समाचार ब्यूरो
03/04/2022  :  19:31 HH:MM
(सीतामढ़ी के 17 एवम शिवहर के 5) में सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा मतदान
Total View  1288


15 सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर कल 4 अप्रैल सोमवार को सभी 22 मतदान केंद्रों(सीतामढ़ी के 17 एवम शिवहर के 5) में सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक होगा मतदान।-------शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण।----- डीएम-एसपी ने प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारियों सहित सभी दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रुप से किया संबोधित।-----असमाजिक एवम उपद्रवी तत्वों पर विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई का निर्देश।-----कानून व्यवस्था अपने हाथ मे लेने वाले खायेंगे जेल की हवा--- कुल 5185 मतदाता 5 उम्मीदवारों के भाग्य करेगे फैसला। ---------- डीएम-एसपी स्वयं करेगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण।------7 अप्रैल को एमपी हाई स्कूल में होगी मतगणना।--------------------- मो अरमान अली सीतामढ़ी।15सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र को लेकर सीतामढ़ी के सभी 17 एवम शिवहर के सभी पाँच मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदान होगा। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्टैटिक दंडाधिकारियों सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो, आदि को संयुक्त रूप से संबोधित कर भयरहित,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध बनाई गई विशेष रणनीति के तहत त्वरित करवाई करे। उन्होंने कहा की ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई से थोड़ा सा भी हिचके नही। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी संबधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुँच कर अपने कर्तव्यों को पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए उन्हें नियंत्रित करने के लिए सभी चेकप्वाइंट स्थल पर प्रभाव कारी जांच होगी। उन्होंने कहा कि कल मतदान के दिन विशेष वाहन जाँच चलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 को पूरी सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जायेग,साथ ही मतदान केंद्र के आसपास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़ नही जमा हो इसको लेकर सभी आवश्यक करवाई करे।उन्होंने कहा कि कल मतदान के दिन मैं स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करूँगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने वाले एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले एवम कानून व्यवस्था को अपने हाथ मे लेने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि मतदान के दिन विधिव्यवस्था संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए गए है एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध विशेष रणनीति बनाई गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त बीएमपी के जवान, दंगा निरोधक दस्ता,मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दल के साथ -साथ प्रखंड स्तर,अनुमंडल स्तर एवम जिला स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम तैयार रहेगी। गौरतलब हो कुल पाँच प्रत्याशी मैदान में है। सीतामढ़ी में 17 एवम शिवहर में पाँच कुल 22 मतदान केंद्र बनाये गए है। कुल 5185 मतदाता है। 7अप्रैल को एमपी हाई स्कूल में होगी मतगणना। एमपी हाई स्कूल में ही पांच चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटिका संग्रहण सह वज्र गृह बनाया गया है,जिसके 200 मीटर की परिधि ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9786600
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित