समाचार ब्यूरो
03/04/2022  :  16:53 HH:MM
उपाध्यक्ष-एनडीएमसी ने नई दिल्ली क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छ और शुद्ध पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विनय मार्ग स्थित आईएसओ प्रमाणित लैब "अमृत भवन" का दौरा किया
Total View  1286


"मानव शरीर को रोजमर्रा की जिंदगी के लिए पानी की अत्यंत जरूरत होती है। हम एक सप्ताह तक बिना भोजन के रह सकते हैं, लेकिन हम तीन दिनों से ज्यादा दिन तक पानी के बिना नहीं रह सकते हैं" - यह बात श्री सतीश उपाध्याय, उपाध्यक्ष, एनडीएमसी ने परिषद् के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ' अमृत भवन ', विनय मार्ग में एक जल प्रयोगशाला का दौरा करते हुए कही। श्री उपाध्याय ने कहा कि हमारे शरीर के 70% तरल पदार्थ भी पानी हैं और एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक घर को नगरपालिका स्वच्छ और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उद्देश्य आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में 7 स्टार रैंकिंग हासिल करना भी है। प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित 'जल जीवन' और ' स्वच्छ भारत मिशन ' योजनाओं के तहत टीम एनडीएमसी भारत के माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को सच्ची भावना के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री उपाध्याय ने अमृत भवन का दौरा करने के बाद बताया कि डब्ल्यूटीपी (वाटर ट्रीटमेंट प्लांट) से उपचार के बाद उत्पादित पेयजल की गुणवत्ता दिल्ली जल बोर्ड ( डीजेबी ) द्वारा एनडीएमसी के लिए विभिन्न जल आपूर्ति रिलीज बिंदुओं तक बनाए रखी जाती है। भूमिगत जलाशयों (यूजीआर) में पानी की प्राप्त गुणवत्ता (सुबह और शाम के वितरण के लिए पानी इकट्ठा करने के लिए एनडीएमसी द्वारा उपयोग की जाती है) को गुणवत्ता नियंत्रण और तकनीकी परीक्षा (क्यूसी एंड टीए) की देखरेख में स्वतंत्र रूप से जल निगरानी प्रकोष्ठ द्वारा अमृत भवन, विनय मार्ग की इन-हाउस प्रयोगशाला सुविधाओं द्वारा जांचा परखा जाता है। श्री उपाध्याय ने कहा कि जल जीवन मिशन और हर घर जल परियोजनाओं के उद्देश्य को पूरा करने के लिए, एनडीएमसी ने अपनी परिषद की बैठक में शेष अनधिकृत कॉलोनियों और क्लस्टरों सहित पूरे एनडीएमसी क्षेत्र में नल के कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है। जल आपूर्ति विभाग नियत समय सीमा के साथ रिपोर्ट और अनुमानित लागत अनुमान तैयार करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इसे मई 2022 में होने वाली परिषद की अगली बैठक में रखा जाना चाहिए। श्री उपाध्याय ने कहा कि जल गुणवत्ता जांच के लिए क्यूसी एंड टीए अनुभाग का कुछ महत्वपूर्ण भवनों/रणनीतिक स्थानों से एकत्र किए गए पानी के नमूनों की दैनिक जांच के लिए अपनी नियमित समय-सारणी है और उपभोक्ताओं से संबंधित शिकायतों को या तो सीधे प्राप्त किया जाता है या जल आपूर्ति प्रभाग के उपखंडों के तहत विभिन्न सेवा केंद्रों की फील्ड टीम की सहायता से करता है। जल आपूर्ति सेवा केंद्र की टीमों के संज्ञान में लाए गए उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए , क्यूसी एंड टीए लैब की अपनी स्वतंत्र टीम है और उपभोक्ता की ओर से नमूने एकत्र करने के लिए बुनियादी ढांचा है और पीने के पानी की गुणवत्ता को स्वतंत्र रूप से मापने की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त समुचित परीक्षण किए जाते हैं। तकनीकी विवरण देते हुए श्री अजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (जल आपूर्ति) ने बताया कि एनडीएमसी ट्रीटेड पीने योग्य पानी का उत्पादन नहीं करता है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड से 19 इनलेट पॉइंट्स के माध्यम से भारी मात्रा में पानी खरीदता है, जिसमें से 16 तालकटोरा, हसनपुर, पालम जलाशयों से यह प्राप्त किया जाता हैं। जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा और एनडीएमसी क्षेत्र में फैले 25 भूमिगत जलाशयों में निजामुद्दीन, सिकंदरा रोड और सुप्रीम कोर्ट के तीन टैपिंग पॉइंट से निरंतर आपूर्ति होती है । श्री उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी डीजेबी की दैनिक आपूर्ति को लगभग स्टोर करती है। 120 एमएलडी को दो पारियों में बढ़ाना और आगे पूरे एनडीएमसी क्षेत्राधिकार को कवर करने वाले सभी कमांड क्षेत्रों में बूस्टिंग पंपों को संचालित करके एकत्रित आपूर्ति को वितरित किया जाता है। श्री उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी इंजीनियरिंग विंग स्मार्ट सिटी की आवश्यकता के अनुसार मौजूदा जल आपूर्ति नेटवर्क के उन्नयन और मौजूदा रुक-रुक कर आपूर्ति के स्थान पर निरंतर आपूर्ति सहित जल क्षेत्र के लिए नवीनतम सरकारी दिशानिर्देशों पर काम कर रहा है। श्री उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में एनडीएमसी को 1 से 3 लाख श्रेणी के तहत वाटर + प्रमाणित पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष एनडीएमसी की इच्छा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में वाटर++ में भाग लेने की है। श्री उपाध्याय ने बताया कि हम एनडीएमसी क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं, इसलिए एनडीएमसी की क्यूसीटीए लैब्स नई दिल्ली क्षेत्र के प्रत्येक निवासियों को गुणवत्तापूर्ण पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। श्री उपाध्याय नई दिल्ली क्षेत्र के निवासियों से अपील करते हैं कि पानी अनमोल है, और हमें इसे सुरक्षित रखना चाहिए और इसका संरक्षण करना चाहिए।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6453467
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित