समाचार ब्यूरो
01/04/2022  :  21:06 HH:MM
दिल्ली में अब महिलाएं चलाएंगी डीटीसी और क्लस्टर बसें, दिल्ली सरकार ने शुरू किया महिला ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण
Total View  1284

38 महिलाओं के पहले बैच ने बुराड़ी में सोसाइटी ऑफ ड्राइवर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भारी मोटर वाहन (एचएमवी) लाइसेंस प्रशिक्षण शुरू किया
दिल्ली सरकार ने बुराड़ी में अपने चालक प्रशिक्षण संस्थान में भारी मोटर वाहन (एचएमवी) लाइसेंस प्राप्त करने के लिए महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। इन महिलाओं को पूर्ण प्रशिक्षण के बाद दिल्ली सरकार की बसों को चलाने का मौका दिया जाएगा। 38 महिला उम्मीदवारों के पहले बैच के प्रशिक्षण का उद्घाटन आज परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोसाइटी फॉर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसडीटीआई), बुरारी, दिल्ली में किया। यह कार्यक्रम सार्वजनिक परिवहन में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में डीटीसी/क्लस्टर बसें चलाने के लिए महिला ड्राइवरों को शामिल करने के लिए परिवहन विभाग की एक बड़ी पहल का हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य भारत की राजधानी दिल्ली में महिलाओं को रोजगार का अवसर देना भी है। इस मौके पर परिवहन आयुक्त, एमडी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी), एमडी डीआईएमटीएस और अशोक लीलैंड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इस पहल को सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में लागू किया जा रहा है। दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड ने अपने सीएसआर समर्थन के तहत इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए सोसाइटी फॉर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एसडीटीआई) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। महिला चालकों को उक्त संस्थान में विशेषज्ञों द्वारा कौशल परीक्षण सहित योग्यता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें कक्षा प्रशिक्षण और बस ड्राइविंग दोनों शामिल हैं। महिला चालकों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान पर अतिरिक्त प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। कौशल परीक्षण सहित बस चलाने की क्षमता के लिए प्रशिक्षण की अवधि 30 दिन होगी। पात्र महिला उम्मीदवारों को 05 बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। परिवहन विभाग डिम्ट्स के सहयोग से मिशन परिवर्तन नामक एक पहल को लागू कर रहा है जिसका लक्ष्य महिलाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़ने और नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए एचएमवी ड्राइवर बनाकर महिलाओं को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली में प्रशिक्षित महिला एचएमवी ड्राइवरों का एक पूल बनाना और दिल्ली में महिलाओं के लिए अवसर और स्वरोजगार के बड़े दरवाजे खोलना है। एसडीटीआई बुराड़ी ने पहले ही 100 से अधिक महिलाओं को संगठित किया था और इस कार्यक्रम के लिए 40 से अधिक महिलाओं को लर्नर लाइसेंस जारी किया गया था ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला बैच तुरंत शुरू हो सके। कार्यक्रम के लिए चुनी गई महिलाओं के पास पहले से ही एलएमवी लाइसेंस है और वे भारी वाहन चलाने को अपने पेशे के रूप में अपनाने की इच्छा रखती हैं। कार्यक्रम के लिए चुनी गई महिलाओं को उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनके लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने को ध्यान में रखते हुए जुटाया गया। *प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए महिला उम्मीदवार का चयन मानदंड निम्नलिखित है:* गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल श्रेणी) के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार को दिल्ली का निवासी होना चाहिए उम्मीदवार को वैध एलएमवी लाइसेंस धारक होना चाहिए जो एचएमवी श्रेणी में उन्नयन के लिए पूर्व योग्यता है। उम्मीदवार को महिला वर्ग के लिए कानून द्वारा अनिवार्य चिकित्सा मानक को पूरा करना चाहिए इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को वाहन तंत्र और मरम्मत, ड्राइविंग, यातायात, शिक्षा, जनसंपर्क और आग के खतरों पर प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा और वाहन रखरखाव पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। आयोजन के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने महिला चालकों के साथ बातचीत की और उन्हे प्रोत्साहित किया । महिला ड्राइवरों ने अपने अनुभव, कार्यक्रम से उनकी आकांक्षाओं और दिल्ली की बसों को चलाने के उनके उत्साह को साझा किया। कैलाश गहलोत ने महिला ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा "माननीय सीएम के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में परिवहन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाएं हैं। हम भर्ती नियमों में बदलाव लाए हैं और महिलाओं के लिए अनुभव और ऊंचाई पात्रता मानदंड में ढील दी है । हमारी नई बसें लो फ्लोर, स्वचालित और चलाने में बहुत आसान हैं। ”






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2759120
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित