समाचार ब्यूरो
01/04/2022  :  17:59 HH:MM
जागो पार्टी ने मांगा गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूलों का रोडमैप
Total View  1289


गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूलों के लचर प्रबंध और खराब वित्तीय हालातों को लेकर जागो पार्टी ने जवाबतलबी की है। जागो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से स्कूलों की मौजूदा स्थिति पर एक श्वेत पत्र तत्काल जारी करने की मांग की है। अपने फेसबुक पेज पर लाइव हुए जीके ने दावा किया कि दिल्ली कमेटी की लापरवाही के कारण बच्चों और उनके अभिभावकों को इस शैक्षणिक वर्ष की पाठ्य पुस्तकों के बारे में कमेटी द्वारा सूचित नहीं किया जा रहा है। हालांकि आज से दिल्ली के लगभग सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है। जीके ने आशंका जताई की शायद प्रकाशकों से अंदरूनी बातों को निपटाने में कमेटी को कुछ समय लग रहा होगा, पर यह कहीं न कहीं यह प्रबंध की चूक है। जीके ने कहा, जब से मैंने कमेटी छोड़ी है तब से पिछले तीन वर्षों में लगभग 7,000 बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया है और स्कूलों पर लगभग 150 करोड़ रुपये का कर्जा भी हो गया है। हालांकि वर्तमान प्रबंधन ने इन तीन वर्षों के दौरान गुरु हरिक्रिशन पब्लिक स्कूल सोसायटी की एक बैठक बुलाने की आवश्यकता भी नहीं समझी। जबकि दिल्ली कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक भी दो साल से नहीं बुलाई गई, जबकि कमेटी एक्ट के अनुसार यह बैठक हर 15 दिनों में होनी आवश्यक थी। स्कूलों में पदाधिकारियों के थोक वितरण पर बोलते हुए जीके ने कहा कि नवनियुक्त चेयरमैनों और मैनेजरों को कर्ज में डूबे इन स्कूलों को बाहर निकलने का कौन सा रोडमैप दिया गया है, उसकी जानकारी संगत के साथ सांझा करनी चाहिए। साथ ही स्कूलों पर चढ़े हुए कर्ज पर श्वेत पत्र जारी कर सभी योजनाओं को सार्वजनिक करना चाहिए, क्योंकि प्रबंधकों के ढुलमुल रवैये के कारण छात्र-शिक्षक अनुपात पहले ही अपने निम्नतम बिंदु पर पहुंच चुका है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   653582
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित