समाचार ब्यूरो
30/03/2022  :  19:35 HH:MM
इस्लामी कारगाह (सीतापुर, यू.पी) में दिखा रूहानी माहौल
Total View  1288


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नज़दीकी शहर सीतापुर में हदाना एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर ट्रस्ट की जानिब से 26, 27, 28 मार्च 2022 को तीन रोज़ा इस्लामी कारगाह का इनेक़ाद किया गया। यह कारगाह हदाना एजुकेशनल एंड वेलफ़ेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हुज्जतुल इस्लाम मौलाना अख़्तर अब्बास जौन‌ साहब की‌‌ सरपरस्ती में मुनअक़िद हुई। इस कारगाह में मुल्क भर से आए उलमा की मौजूदगी में मुनअक़िद हुए प्रोग्राम के दौरान बहुत ही ख़ूबसूरत नज़ारे देखने को मिले। इस कारगाह में बड़ों से लेकर बच्चों के लिए अहम एक्टिविटीज़ के ज़रिए बेहतरीन इस्लामी माहौल का नज़ारा पेश किया गया। इस कारगाह में उलमा-ए-किराम की मुफ़स्सल गुफ़्तुगु कई मौज़ुआत पर मुश्तमिल रही। इन अहम मौज़ुआत में मारिफ ए क़ुरआन (क़ुरआन & डेली लाइफ), स्काउट्स की अहमियत, तरवीज व तामीर में ख़वातीन का किरदार, अज़ादारी के मसाएल, उम्मत-साज़ी और अवाम‌‌ की क़यादत, रूहानी तरबियत, इस्लामिक सिस्टम व तिब्बे इस्लामी के साथ-साथ, पैनल डिस्कशन के ज़रिए मुख़्तलिफ़ मौज़ुआत जैसे की एम्प्लॉयमेंट, एजुकेशन, पॉलिटिक्स, सोशल मीडिया, साइबर सिक्योरिटी व दीगर समाजी मौज़ुआत पर भी बहस की गई। इस कारगाह में शरीक हुए उलमा में मौलाना आक़ा अख़्तर अब्बास जौन साहब (लखनऊ), मौलाना सय्यद फ़ैयाज़ बाक़िर हुसैनी साहब (बंबई), मौलाना क़ाज़ी असकरी साहब (दिल्ली), मौलाना मंज़र सादिक़ साहब (लखनऊ), मौलाना बशीर अहमद भट साहब (कश्मीर), मौलाना हमीदुल हसन साहब (सीतापुर), मौलाना हैदर अब्बास साहब (लखनऊ), मौलाना मुनव्वर अली साहब (हैदराबाद), मौलाना नज़र अब्बास साहब (लखनऊ), मौलाना रफ़ीक़ मोमिन साहब (गोवा), आलिमात में आलीमात में आलिमा गुलज़ार फातिमा, आलिमा कसीम जैदी (रूबी) और स्काउट्स मास्टर जनाब नजीर मुकबिल साहब (सीतापुर) मौजूद रहें। अल्लाह से दुआ है कि वह इस कोशिश को क़ुबूल‌ फ़रमाए और इस कारगाह में शरीक होने वाले हर फ़र्द और उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करतें है जिन्होंने किसी भी ज़रिए से इस प्रोग्राम को कामयाब होने में मदद की।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8252382
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित