समाचार ब्यूरो
30/03/2022  :  19:05 HH:MM
जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार रेखा कुमारी पति डॉ मनोज की जीत सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता मिलन एवं एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक
Total View  1286


15, सीतामढ़ी सह शिवहर स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जनता दल यूनाइटेड उम्मीदवार रेखा कुमारी पति डॉ मनोज की जीत सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता मिलन एवं एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक राजकीयकृत सुंदरी रामावतार उच्च माध्यमिक विद्यालय बरियारपुर,सीतामढ़ी के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे। मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा होने वाले स्थानीय प्राधिकार चुनाव मैं सीतामढ़ी शिवहर से पार्टी ने रेखा कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।पार्टी के एकमात्र नेता नीतीश कुमार है। बिहार की सर्वांगीण विकास बिजली,शिक्षा, स्वास्थ्य,गली गली,रोड और पुल, पुलिया का निर्माण करके कीर्तिमान स्थापित किया है। न्याय के साथ विकास का काम हुआ है। अति पिछड़ों शोषित,दलित, महादलित और महिलाओं को 50% पंचायती राज व्यवस्था में भागीदारी देकर बिहार की चतुर्दशी विकास करने का काम नीतीश कुमार ने किया है। इसलिए होने वाले विधान परिषद पद के लिए चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के वोट पर प्रथम अधिकार नीतीश कुमार और जदयू प्रत्याशी रेखा कुमारी का हक बनता है। मुख्य अतिथि ने उपस्थित मतदाताओं से रेखा कुमारी पति डॉ मनोज,सीतामढ़ी जदयू प्रत्याशी को प्रथम वरीयता का मत देने का अपील किया। साथ ही उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को संकल्पित होकर कार्य करने के लिए आह्वान किया। जदयू विधान परिषद के उप नेता सह संयोजक देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा की एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण विकास का काम हुआ है और बिहार को अग्रणी बनाने का काम किया गया है। इसका श्रेय समाजवादी नेता नीतीश कुमार को बनता है। उन्होंने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाली मुख्य सड़क एन एच77 का निर्माण करके कटौझा की समस्या का समाधान किया। सुविधाजनक आवागमन बहाल हुआ। विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने एनडीए कार्यकर्ताओं को चुनाव को चुनौती के रूप में लेकर मुस्तैदी से अपने गांव और पंचायत में संकल्पित होकर कार्य करने को कहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीतने वाले प्रतिनिधि राजनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से 80% एनडीए के पक्षधर है। इसलिए जदयू प्रत्याशी रेखा कुमारी की जीत सुनिश्चित है। सीतामढ़ी जिला जदयू संगठन प्रभारी सहचुनाव पर्यवेक्षक मेजर इकबाल हैदर खान ने नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा की पंचायत प्रतिनिधि को वित्तीय अधिकार देकर उनके मान और सम्मान में इजाफा करने का काम विकास पुरुष नीतीश कुमार ने किया है ।पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत और सशक्त बनाने का काम किया है। पंचायत प्रतिनिधि ही इस चुनाव में मतदाता हैं।उन्हीं प्रतिनिधियों में से स्थानीय निकाय चुनाव में महिला उम्मीदवार देखकर पंचायत प्रतिनिधियों और जगत जननी जानकी के जन्मभूमि पर महिलाओं के इज्जत में इजाफा करने का काम जदयू पार्टी और पार्टी के नेता नीतीश कुमार ने किया है।इसलिए तमाम प्रतिनिधियों का फर्ज बनता है।उन्होंने सिफारिश किया रेखा कुमारी पति डॉ मनोज को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी मतों से जीत दर्ज करके विधान परिषद भेजा जाए। वक्ताओं में पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व मंत्री रंजू गीता,जयनंदन प्रसाद यादव, राज किशोर सिंह कुशवाहा, खलील अंसारी, सर्फउद्दीन खान, राम नरेश यादव, रेखा गुप्ता, किरण गुप्ता, राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, प्रोअमर सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर बैठा, विमल शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, महासचिव सुजीत सिंह, विजय पटेल, पूर्णेन्दु कुशवाहा, सुरेंद्र पटेल, अमित सहाय, कामिनी पटेल, आदित्य मिश्रा सहित दर्जनों जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8310525
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित