समाचार ब्यूरो
30/03/2022  :  18:20 HH:MM
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की बैठक में स्मार्ट मीटरिंग, स्मार्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता छात्रवृत्ति और जेजे क्लस्टरों में जलापूर्ति कनेक्शन के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
Total View  1285


नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने आज आयोजित अपनी परिषद की बैठक में श्रीमती मीनाक्षी लेखी, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में आयोजित की, जिसमें परिषद के अध्यक्ष - श्री धर्मेंद्र, उपाध्यक्ष - श्री सतीश उपाध्याय, विधायक एवं परिषद सदस्य - श्री वीरेंद्र सिंह कादियान, अन्य सदस्य - श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री गिरीश सचदेवा और श्रीमती विशाखा सैलानी के साथ सचिव- सुश्री ईशा खोसला भी उपस्थित थी । आज की परिषद बैठक के समक्ष रखी कार्यसूची में निम्नलिखित नागरिक केन्द्रित विकास प्रस्तावों पर विचार किया गया एवं अनुमोदन किया :- 1. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के बिजली वितरण क्षेत्र में मौजूदा नेटवर्क को बढ़ाने सहित स्मार्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर। एनडीएमसी में "ओपेक्स" मॉडल पर एएमआई/आईटी और स्काडा को लागू करने का कार्य नामांकन के आधार पर विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के तहत मैसर्स एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), पीएसयू को सौंपा गया था। इसके लिए 2018 में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए गए थे और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद, 19.05.2018 को उन्नत मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर (एएमआई) का काम शुरू किया गया। पालिका परिषद क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं के सभी सिंगल फेज, थ्री फेज डायरेक्ट करंट, एलटी सीटी और एचटी सीटी और पीटी के स्टेटिक टाइप एनर्जी मीटर को एएमआई स्कीम के तहत स्मार्ट एनर्जी मीटर से बदलने पर विचार किया गया। अब तक, मैसर्स ईईएसएल ने एनडीएमसी क्षेत्र में दो प्रकार के स्थिर मीटरों को स्मार्ट मीटरों से बदल दिया है: 1.) सिंगल फेज डायरेक्ट करंट मीटर और 2.) थ्री फेज डायरेक्ट करंट मीटर । अब, परिषद ने 11 केवी एचटी सीटी स्मार्ट मीटर के समुचित कार्य के लिए 11 केवी एचटी मीटरिंग क्यूबिकल की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग का काम एनडीएमसी के विद्युत विभाग द्वारा खुले बाजार से निविदा आमंत्रित करके रुपयें 40 करोड़ (लगभग) पर करने की मंजूरी दे दी है। 2. जल जीवन मिशन (हर घर जल) के तहत नई दिल्ली क्षेत्र में जेजे क्लस्टरों और शेष अनधिकृत कॉलोनियों में पाइप से पानी का कनेक्शन उपलब्ध कराना। भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी ने 15 अगस्त, 2019 को "जल जीवन मिशन" की घोषणा की, जिसका उद्देश्य 2024 तक सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। यह मिशन यह सुनिश्चित करने के लिए है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता की पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की आपूर्ति सस्ती सेवा वितरण शुल्क पर हो, जिससे ग्रामीण समुदायों के जीवन स्तर में सुधार हो। जल जीवन मिशन और हर घर जल के उद्देश्य को पूरा करने के लिए परिषद ने अपने क्षेत्र की अनाधिकृत कॉलोनियों और जेजे क्लस्टरों सहित पूरे एनडीएमसी क्षेत्र के प्रस्ताव के सभी पक्ष-विपक्षों पर विचार करते हुए इस संबंध में एक योजना तैयार करने की मंजूरी दी है। एनडीएमसी का जल आपूर्ति विभाग नियत समय में समय सीमा के साथ रिपोर्ट और इस पर होने वाला लागत अनुमान तैयार करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि इसे मई 2022 में होने वाली अगली परिषद की बैठक में रखा जाना चाहिए। जल जीवन मिशन के तहत पैटर्न पर वित्तीय निहितार्थ और वित्त पोषण पर विचार करते हुए परिषद ने सैद्धांतिक रूप से इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया । 3. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सफाई सेवको के बच्चों के लिए "पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति" की योजना का ग्रुप "सी" कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी विस्तार । आज की परिषद बैठक में एनडीएमसी के सफाई सेवकों के बच्चों के लिए " पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति " योजनाओं को मंजूरी दी है, जो सरकारी चिकित्सा, इंजीनियरिंग संस्थानों आदि में ऐसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस योजना के मुख्य बिन्दु इस प्रकार है : क. व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूरा होने तक वार्षिक रूप से सरकारी/पात्र व्यावसायिक संस्थानों द्वारा लिए जाने वाले छात्रावास आवास शुल्क के साथ संपूर्ण शिक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति। ख . इस छात्रवृत्ति के लिए 25 वर्ष की आयु में प्रवेश करने तक या सफाई सेवक के बच्चे की शादी या कमाई शुरू होने तक, जो भी पहले हो, तक विचार किया जाएगा। ग . यह विस्तारित छात्रवृत्ति कुछ औपचारिक औपचारिकताओं पर विचार करने और पूरा करने के बाद जारी की जाएगी।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7978379
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित