समाचार ब्यूरो
30/03/2022  :  17:25 HH:MM
एनडीएमसी ने अपनी परिषद की बैठक में जेजे क्लस्टरों में स्मार्ट मीटरिंग, स्मार्ट ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छता छात्रवृत्ति और जलापूर्ति कनेक्शन के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
Total View  1284


नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज आयोजित अपनी परिषद की बैठक में श्रीमती मीनाक्षी लेखी, विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में एनडीएमसी अध्यक्ष - श्री धर्मेंद्र, एनडीएमसी उपाध्यक्ष - श्री सतीश उपाध्याय, अन्य सदस्य श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री गिरीश सचदेवा और श्रीमती विशाखा सैलानी के साथ साथ सचिव सुश्री ईशा खोसला की उपस्थिति में की गई । श्री उपाध्याय ने कहा की यह माननीय प्रधानमंत्री के "स्वच्छ भारत मिशन" के विजन और भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष को "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के उद्देश्य के मददेनज़र कार्यसूची में निम्नलिखित नागरिक केन्द्रित विकास प्रस्तावों पर विचार एवं अनुमोदन किया:- श्री उपाध्याय ने आज परिषद् की बैठक में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए बताया की भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की घोषणा की, जिसमें 2024 तक सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि अपने दैनिक उपयोग के लिए पानी लाने के लिए आम जनता की असुविधा से बचने के लिए, यह अत्यधिक फायदेमंद होगा यदि एनडीएमसी 18 क्लस्टर सहित एनडीएमसी क्षेत्र के प्रत्येक निवासी के लिए व्यक्तिगत जल कनेक्शन (पीने योग्य उपयोग) सुनिश्चित करेगा। जल आपूर्ति विभाग नियत समय सीमा के साथ रिपोर्ट और लागत अनुमान तैयार करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि मई, 2022 में होने वाली परिषद की अगली बैठक में उसे रखा जाना चाहिए । एनडीएमसी ऐसा पहला निकाय है जो नल से वाटर हर घर में लेकर जाएगी । उन्होंने बताया की ग्रुप सी के कर्मचारियों के बच्चों के लिए "पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति" योजना को मंजूरी दी । उन्होंने कहा यह प्रधानमंत्री के अंत्योदय के सपने के तहत सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास के अंतर्गत हो रहा है । यह छात्रवृत्ति योजना पहले केवल सफाई सेवकों के बच्चों तक सीमित थी । श्री उपाध्याय ने बैठक में पास हुए स्मार्ट ग्रिड प्रस्ताव की जानकारी भी दी, उन्होंने शंकर मार्किट लॉफ्ट की जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 2018-19 में एनडीएमसी ने शंकर मार्केट में भंडारण उद्देश्य के लिए 50% लॉफ्ट उपयोग की मंजूरी के लिए आर्किटेक्ट विभाग के परामर्श से एस्टेट विभाग द्वारा प्रस्तुत एक प्रस्ताव पारित किया। आज की बैठक में श्री सतीश उपाध्याय ने शंकर मार्केट में 100% लॉफ्ट की अनुमति देने का मुद्दा उठाया, जिसका समर्थन श्रीमती मीनाक्षी लेखी, माननीय मंत्री और अन्य परिषद सदस्यों ने भी किया। उन्होंने बताया की परिषद ने मुख्य रूप से शंकर मार्केट में भंडारण उद्देश्य के लिए 100% लकड़ी के लॉफ्ट के उपयोग के संकल्प को मंजूरी दी । इस संकल्प से लगभग 150 दुकानें/स्टाल लाभान्वित होंगे। इसके अनुमोदन का औपचारिक प्रस्ताव परिषद की अगली बैठक में लिया जाएगा। श्री कुलजीत सिंह चहल ने इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया और कहा की प्रधानमंत्री की सोच से हर घर जल प्राप्त हो । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की सोच को देखते हुए नई एनडीएमसी ने हर घर पानी की सुविधा उपलब्ध कराएगा । उन्होंने कहा कि परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा गया है कि जेजे क्लस्टर क्षेत्र को भी बिजली कनेक्शन दिया जाए । इस उद्देश्य के लिए एनडीएमसी को जेजे क्लस्टर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन शिविर आयोजित करने की योजना बनानी चाहिए ताकि उनके दरवाजे पर सुविधा प्रदान की जा सके। उन्होंने आरडब्ल्यूए और एमटीए के लिए उनके आवासीय परिसर और बाजार क्षेत्रों में जन सुविधा शिविर की सुविधा का विस्तार करने का भी सुझाव दिया।उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि केजी मार्ग क्षेत्र पुनर्विकास योजना सेंट्रल विस्टा परियोजना के साथ मेल करने वाली होनी चाहिए। श्रीमती विशाखा सैलानी ने सभी का धन्यवाद देता हुए कहा की लगातार निरंतर एनडीएमसी नए प्रयास कर रही है चाहे विकास, चाहे सफाई, चाहे शिक्षा का कार्य हो । उन्होंने कहा कि एनडीएमसी लगातार समस्याओ का समाधान करने का प्रयास कर रहा है । उन्होंने कर्मचारियों के बच्चों को "पालिका स्वच्छता छात्रवृत्ति" की घोषणा की प्रशंसा की । उन्होंने कहा उन्हें शिक्षा लेने में जो समस्या आ रही थी, उस पर परिषद् ने ध्यान दिया, अब उन्हें अच्छी शिक्षा और अच्छा माहौल मिल सकेगा । श्री गिरीश सचदेवा ने अन्य सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आज विचार किये गए प्रस्तावों की जानकारी पर चर्चा की और कहा की निम्न वर्ग के कर्मचारियों को सभी सुविधा प्राप्त होनी चाहिए और हमें उन लोगों की चिंता भी करनी चाहिए । उन्होंने कहा आज यह पहली बार परिषद् की बैठक में हुआ है । श्री उपाध्याय ने कहा कि स्थानीय निकाय जैसे पालिका परिषद पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । उन्होंने कहा कि परिषद् की बैठक नियमित रूप से हो रही हैं और परिषद् के कार्य को हम नियमित रूप से आपके सामने भी ला रहे हैं । इसी तरह अगर परिषद् की बैठक होती रहेगी तो हमारा कर्तव्य है कि हम जनहित के मुद्दे को पूरा कर पाए यह हमारी कोशिश रहती है । परिषद् के कर्मचारी के लिए कुछ करे यह हमारा कर्तव्य है कि हम परिषद् क्षेत्र की आधारभूत संरचना को आगे बढ़ाएं । इसके लिए परिषद् नियमित रूप से कार्य करती है । उन्होंने परिषद् के कर्मचारियों, वरिष्ठ अधिकारियों को भी बधाई दी जो परिषद् क्षेत्र को सुन्दर बनाने में लगे हुए हैं विशेष रूप से उद्यान विभाग जिन्होंने परिषद् क्षेत्र को फूलों से खुशनुमा क्षेत्र में तब्दील किया ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   83193
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित