समाचार ब्यूरो
29/03/2022  :  18:01 HH:MM
मुख्यमंत्री अरविंद विधानसभा में दिल्ली बजट पर गंभीर चर्चा करने के बजाय अपनी सरकार का कोरा झूठा बखान किया। - चौ0 अनिल कुमार
Total View  1286


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा की अरविन्द केजरीवाल के बजट पर विधानसभा भाषण में आम आदमी पार्टी के कार्यकाल का झूठा बखान किया है। जिन उपलब्धियों को मुख्यमंत्री अपने विधायकों के सामने वाहवाही लूट रहे थे, तो क्या केजरीवाल दिल्ली में नए स्कूल बनने, अस्पताल बनने रोजगार देने सहित दिल्ली में हुए विकास कार्यों की सूचीबद्ध जानकारी दें सकते है? हवाई बातें सच्चाई नहीं बन सकती। सच्चाई यह है कि अरविन्द केजरीवाल ने 8 वर्षों के शासन में एक भी नया अस्पताल, स्कूल व फ्लाईओवर अपने कार्यकाल में शुरु करके पूरा नही किया है और 20 रोजगार देने का झूठा शगूफा एक बार फिर केजरीवाल ने छेड़ दिया जबकि 2015 में 8 लाख रोजगार देने का वायदा पहले ही जुमला साबित हो चुका है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल में काम करने की क्षमता नही बल्कि झूठ बोलने में महारत है, वे दिल्ली सहित पूरे देश में आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल का झूठा प्रचार इस कदर करते है कि हर बाहरी व्यक्ति उनके झूठ को सच मान लेता है। जिन स्कूलों, अस्पतालों, सड़कों, फ्लाई ओवरों व ढ़ांचागत इन्फ्रास्ट्रक्चर का वे बखान कर रहे है वह सब कांग्रेस के शासन काल की देन है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल का ईमानदार प्रशासन और इंसानियत वाला व्यक्तित्व कांग्रेस द्वारा तैयार राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत गरीबां के लिए बने 47000 फ्लैटों 8 वर्षों में नही देने से साफ उजागर होता है। केजरीवाल 75 वर्ष की बात करते है जबकि 8 वर्ष के शासन में उन्होंने विकसित दिल्ली को ही बदहाल बना दिया है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द सरकार की नाकामी की चर्चा भाजपा सरकार केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने संसद में चिंता जताई कि 11 फरवरी को राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत घोघा परिसर में 32 आवासों का एक ब्लाक में बड़े पैमाने पर चोरी होने के कारण जर्जर होकर पूरी तरह ढह गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कि बवाना, भलस्वा, नरेला और घोगा में बने इन फ्लेटों का रख-रखाव करने की जिम्मेदारी जब दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार की है जबकि निगरानी और रख-रखाव कोई तीसरा पक्ष कर रहा है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अरविन्द केजरीवाल ने 2020 विधानसभा चुनाव में अपने भाषणों में गरीबों के लिए फ्लैट और जहां झुग्गी वहीं मकान के बड़े-बड़े वायदे किए थे परंतु परंतु लम्बे अंतराल के बाद भी दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार ने न तो किसी गरीब को कोई फ्लैट दिया और न ही कोई योजना शुरु की और अब केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाए गए मकानों को केन्द्र सरकार को देने की बात कहकर राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचितों को फ्लैट देने के अपने वायदे को आम आदमी पार्टी और भाजपा में से किसी ने भी नही निभाया। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि राजीव रत्न आवास योजना के अंतर्गत तैयार फ्लेटों के आवंटन की मांग कांग्रेस पार्टी लगातार उठाती रही है और अब संसद में भाजपा भी दिल्ली कांग्रेस का अनुसरण करके अरविन्द केजरीवाल की गरीबां के प्रति असंवेदनशीलता उजागर कर रही है कि जहां झुग्गी वहीं मकान और गरीबों को मकान आदि बड़ी-बड़ी घोषणाओं करने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने गरीबों को एक भी फ्लैट का आवंटन नही किया, जबकि इतने वर्षों तक आवासों को खाली रखना और उनका आंवटन नही करना केजरीवाल सरकार की प्रशासनिक अक्षमता को उजागर करता है। चौ0 अनिल कुमार ने मांग की कि अरविन्द सरकार राजनीति लाभ लेने की परम्परा से दूर गरीबों के लिए बने फ्लैटों को तुरंत एक कल्याणकारी योजना के तहत गरीब, झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले बेसहारा लोगों को निशुल्क आवंटन करे ताकि कांग्रेस की शीला सरकार द्वारा बनाऐ गए यह फ्लैट असली हकदारों को मिल सकें, क्योंकि दिल्ली के 675 जेजे कलस्टरों में लगभग 20 लाख लोग रहते है। उन्होंने कहा कि 8 वर्षों में केजरीवाल सरकार ने एक भी नया फ्लेट नही बनाया और जहां झुग्गी वहीं मकान का वायदा पूरी तरह खोखला साबित हुआ। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने 2014 में लोगों को गुमराह करके सत्ता हासिल करने के साथ राजीव रत्न आवास योजना के 2.27 लाख गरीब आवेदकों का सपना चकनाचूर कर दिया है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6656667
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित