समाचार ब्यूरो
29/03/2022  :  17:05 HH:MM
रमज़ान की तैय्यारियाँ वक्त से पहले पूरी की जायें: मौलाना खालिद रशीद
Total View  1287


दगाह, लखनऊ में रमजानुल मुबारक की तैय्यारियों के सिलसिले में जिला प्रशासन, ईदगाह कमेटी और इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया फरंगी महल के जिम्मेदारों और कार्यकर्ताओं की एक अहम् मीटिंग मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह, लखनऊ की अध्यक्षता में हुई। मौलाना ने जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान इस बात पर दिलाया कि रमजान के पवित्र महीने में पूरे शहर, विशेष रूप से मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में सफाई की उचित व्यवस्था की जाये । उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को अगर चांद हो जायेगा तो तरावीह उसी रात से आरम्भ हो जाएगी वरना 3 अप्रैल से होगी। और पहला रोजा 3 या 4 अप्रैल को होगा। इस लिए ईदगाह और शहर की सभी मस्जिदों के आस पास सफाई का उचित ध्यान रखा जाये और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि इफतार, तरावीह व सेहरी के समय बिजली न जाये। उन्हांेंने कहा कि एैशबाग़, बिल्लौचपुरा, अकबरी गेट, नक्खास, मौलवी गंज, गोलागंज, अमीनाबाद कसाई बाड़ा, मछली मुहाल, हुसैनाबाद, डालीगंज, खदरा, खुर्रम नगर और अन्य मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सही किया जाए। मौलाना ने कहा कि रमजानुल मुबारक एक पवित्र महीना है। पूरे महीने मुसलमान इबादत करते हैं। रमजान के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन इस बात को सुनिश्चित बनाये कि शहर में विशेष तौर पर पुराने शहर में किसी को भी अमन व शान्ति के साथ खिलवाड़ न करने दिया जाए। मौलाना ने अवाम से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में भी न आयें। मीटिंग में इस बात की भी मांग की गयी सेहरी के समय पानी की अतिरिक्त सप्लाई दी जाये जिससे रोजेदारों को कोई परेशानी न हो। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर पियूष मोडिया ने बैठक में उपस्थित तमाम लोगों को सम्बोंधित करते हुए यह आाश्वासन दिलाया कि इस वर्ष सम्पूर्ण व्यवस्था पहले से अच्छी करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने ने सभी विभागों के अधिकारियों को ओदश दिया कि रमजान की तैय्यारियॉ वक्त से पहले पूरी करली जायें। उन्होंने कहा कि रमजान जैसे पवित्र महीने में अमन व शान्ति भंग करने वालों को छोड़ा नही जाएगा और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी और उन्होेने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस सिलसिले में विस्तार से आदेश जारी किये और इमाम ईदगाह लखनऊ को यकीन दिलाया कि इस साल और अच्छी व्यवस्था की जा रही है। उन्होने इस्लामिक सेन्टर और अन्य विभागों को मुबारकबाद दी कि होली, शबे बरात और जुमा एक ही दिन होने पर तमाम लोगों ने इन तीनों अवसरों को जिस खुशगवार माहौल मंे अंजाम दिया वह तारीफ के काबिल है। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए डी0सी0पी पश्छिमी सोमन बर्मा ने रमजान में पुलिस विभाग अमन व शान्ति कायम रखने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहा है और टीमों का भी घठन किया जा रहा है किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ नही करने दिया जायेगा। इस सिलसिले में हमें आशा है कि इमाम ईदगाह और अवाम का सहयोग पहले की तरह मिलता रहेगा। मीटिंग में वाई0डी0 चौहान ने कहा कि नगर निगम की तरफ से इस मुबारक महीने में सफाई और अन्य व्यवस्था में कोई कमी नही छोड़ी जायेगी और पुराने लखनऊ में हर प्रकार की सहूलत दी जायेगी। मीटिंग में सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारी पूरी टीम अमन व अमान कायम रखने में भरपूर सहायता प्रदान करेगी। इस अवसरपर ए0सी0पी0 चिरंजीव सिन्हा, ए0सी0पी0 बाजार खाला अनिल कुमार यादव, ए0सी0पी0 चौक आई0 पी0 सिंह, लेसा, जल संस्थानऔर अन्य विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की। मीटिंग का संचालन मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी ने किया। मेहमानों का स्वागत कलीम खॉ ने किया और शुक्रिया हाजी मुशर्रफ हुसैन ने अदा किया। इस मीटिंग में उलमा, नागरिकगढ़ और विभिन्न संगठनों के जिम्मेदारों ने शिरकत की।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6562181
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित