समाचार ब्यूरो
29/03/2022  :  17:04 HH:MM
गाजीपुर लैडफील साईट पर आग करने की वजह से आस-पास रहने वाले निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है
Total View  1284


मनोज कुमार त्यागी ने अपने कक्ष में एक प्रैस क्रांफेस किया। इस अवसर पर नेता विपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि गाजीपुर लैडफील साईट पर आग करने की वजह से आस-पास रहने वाले निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। परन्तु, भाजपा के नेता एवं सांसद गौतम गंभीर ने अभी तक साईट का दौरा भी नहीं किया है जो दर्शाता है कि एसएलएफ साईट को लेकर भाजपा के नेता कितने सजग है? नेता विपक्ष ने कहा कि गाजीपुर साईट पर कूड़े के निस्तारण हेतु 26 ट्रामेल मशीने, 18 लोडर, 04 बुलडोजर, 13 एक्सकवेटर, 22 हाईबा व 22 ट्रक इस्तेमाल हो रहा है। नेता विपक्ष ने कहा कि अभियांत्रिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साईट पर ट्रामेल मशीने के द्वारा प्रति दिन 2000 टन कूड़े का निस्तारण हो रहा है जबकि साईट पर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से लगभग 2500 टन कूड़ा डाला जाता है इस हिसाब से 500 टन कूड़ा प्रति दिन शेष बच जाता है। इस पर नेता विपक्ष ने भाजपा नेताओं से मीडिया के माध्यम से सवाल पूछा है कि 500 टन कूड़े को समाप्त करने के लिए क्या योजना बनायी गयी है और यह कैसे समाप्त होगा? नेता विपक्ष ने कहा कि गाजीपुर लैडफील साईट माननीय सांसद गौतम गंभीर के क्षेत्र के अन्तर्गत आता है उन्होंने कई बार गाजीपुर साईट का दौरा किया था लेकिन आग लगने के बाद से अभी तक गौतम गंभीर जी ने न तो दौरा किया है न ही कोई प्रतिक्रिया दी है। ऐसा लगता है कि माननीय सांसद आईपीएल में व्यस्त है। नेता विपक्ष ने कहा कि आग लगने की घटना पर तुरन्त संज्ञान लेना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जो स्पष्ट करता है कि उन्हें पूर्वी दिल्ली की जनता से कोई सरोकार नहीं है। साईट पर आग लगने की वजह से आग का धुंआ प्रीत विहार तक आ रहा है तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आसपास रहने वाले निवासियों खासकर बुजुर्ग महिलाएं, बच्चे और अस्थमा से पीड़ित लोगों को ऐसे वातावरण में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा होगा जिस पर न तो भाजपा के महापौर और न ही अन्य नेताओं ने कोई संज्ञान लिया है। नेता विपक्ष ने कहा कि आरडीएफ से निकली सामग्री कहा जा रही है इसका कोई अधिकारिक रिकार्ड विभाग के पास उपलब्ध नहीं है। एनर्जी टू वेस्ट प्लान्ट बन्द पड़ा है जिसपर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने करोड़ों रूपये व्यय किया है जो दिल्ली की आम नागरिकों की खून पसीने की कमाई का पैसा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है क्योंकि भाजपा के प्रत्येक नेता अपने घरों में बैठकर निगम को खोखला करने में लगे है। नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा के नेता आग के पीछे आरडीएफ सामग्री के सबूतों को समाप्त कर गंगा नहाना चाहते हैं। नेता विपक्ष ने कहा कि कानूनी दावपेंच से बचने एवं भ्रष्टाचार को छिपाने के इरादे से यह खेल खेला गया है। नेता विपक्ष ने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि यह घटना बहुत बड़ी है जिस पर पर्दा डालने एवं भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास किया गया है ताकि भ्रष्ट भाजपा नेताओं को बचाया जा सके, इसकी उच्च स्तरीय जांच समिति बनायी जाए और दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए ताकि आस पास के क्षेत्रों में निवास करने वाले निवासियों को न्याय मिल सके और इस एसएलएफ साईट को समाप्त करने के लिए ईमानदार व साफ नियत से कार्य किया जाए।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2184681
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित