समाचार ब्यूरो
27/03/2022  :  17:07 HH:MM
माननीय प्रधानमंत्री जी ने 2014 में वाल्मीकि बस्ती, मंदिर मार्ग के आवासीय परिसर - वाल्मीकि बस्ती से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी
Total View  1287


पालिका परिषद् के कुछ आवास परिसरों के अंदर और बाहर से बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) विशेष रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के क्वार्टरों, जिनमें बाबू धाम-चाणक्यपुरी, बाल्मीकि बस्ती-मंदिर मार्ग और पालिका धाम-गोल मार्किट में प्रमुख रखरखाव एवं सुधार कार्यों को शुरू करेगी, यह जानकारी आज एनडीएमसी के उपाध्यक्ष- श्री सतीश उपाध्याय ने दी । श्री उपाध्याय ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में पूरे देश में शुरू किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं वाल्मीकि बस्ती, मंदिर मार्ग पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी । उन्होंने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से श्रीमती विशाखा सैलानी-सदस्य-पालिका परिषद् के साथ पिछले साल अक्टूबर, 2021 के महीने में वाल्मीकि बस्ती -मंदिर मार्ग का दौरा किया और पाया कि इन क्वार्टरों की बिगड़ती स्थिति के कारण कॉलोनियों के निवासी चिंतित हैं और इसका रखरखाव का काम तत्काल प्रभाव से किया जाना चाहिए । उन्होने कहा की इन आवास परिसरों में रखरखाव और सुधार कार्य के लिए पहल करते हुए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) द्वारा दिए गए विभिन्न अनुरोधों और सुझावों पर भी ध्यान दिया गया है । श्री उपाध्याय ने कहा कि कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं और सेवाएं प्रदान किए बिना हम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार से 7 स्टार रैंकिंग हासिल करने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी एनडीएमसी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके माध्यम से हम भारत के माननीय प्रधान मंत्री "स्वच्छ भारत मिशन" के दृष्टिकोण को सही मायने में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नगर पालिका परिषद की रीढ़ की हड्डी की तरह है और यदि उन्हें नगर पालिका आवास के रखरखाव में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें वह सुविधाएं तुरन्त प्रदान करें , जिसके वे हकदार हैं। श्री उपाध्याय ने सुधार कार्य की अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा कि वाल्मीकि बस्ती आवास परिसर, मंदिर मार्ग में जो कार्य किये जायेंगे , उनमें झुकी हुई बालकनियों के सुदृढ़ीकरण द्वारा एम.एस. फ्रेमवर्क, सिरेमिक ग्लेज्ड दीवार और फ्लैटों, सीढ़ियों और ओवरहेड आरसीसी टैंकों में फर्श की टाइलें, मौजूदा एम.एस. लगभग 7.5 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट प्लास्टर के साथ ग्रिट वॉश प्लास्टर को बदलकर सीढ़ियों में सुधार के लिए सीवरेज और ड्रेनेज लाइनों के प्रतिस्थापन के बाद वैक्यूम डीवाटरिंग सीसी फुटपाथ बिछाना इत्यादि शामिल होंगे । श्री उपाध्याय ने पालिका धाम आवास परिसर - गोल मार्केट में सुधार कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि 12 मिमी प्लास्टर, 15 मिमी प्लास्टर, मचान और पेंटिंग कार्य, वाटर प्रूफिंग, एल्यूमीनियम कार्य, विट्रिफाइड टाइल्स, टूटी हुई टाइल्स जैसे कार्य यहां 4.5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर कराये जाएंगे । उन्होंने कहा कि हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बापू धाम-चाणक्यपुरी में प्लास्टर की मरम्मत, बाहरी पेंटिंग, शौचालयों और स्नानघरों में मरम्मत कार्य, पी/एफ रेन वाटर पाइप्स और ड्रेनेज लाइन प्रदान करने के साथ-साथ गली ग्रेटिंग और रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स और अन्य संबद्ध निर्माणों का निर्माण शामिल है, जिसमें लगभग 01 करोड़ रुपये की लागत आएगी । उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को पूरा करने की अवधि कार्य सौंपे जाने के लगभग 12 से 24 महीने है । उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में एनडीएमसी के पास टाइप I से टाइप VI के 3500 क्वार्टर हैं। श्री उपाध्याय ने कहा कि एनडीएमसी को एक आदर्श नियोक्ता होने पर गर्व है और उसने हमेशा कर्मचारी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होने कहा कि ये सब कार्य माननीय प्रधानमंत्री के "स्वच्छ भारत मिशन" के विजन और भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष को "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी एनडीएमसी अपने कर्मचारी कल्याण के लिए सदैव आगे आया और पहले से सूचीबद्ध उनके कल्याण के लिए कई पहल की शुरू भी कीं।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1668235
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित