|
उतà¥à¤¤à¤° पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ की राजधानी लखनऊ में अलीगंज के अनाज मंडी में बीती रात आग का तांडव देखने को मिला है। मंडी में à¤à¥€à¤·à¤£ आग लग गई। आग लगाने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल देखा गया। सूचना मिलने के बाद कई गाड़ियों के साथ दमकल करà¥à¤®à¥€ मौके पर पहà¥à¤‚चे और आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।इंदिरा नगर फायर सà¥à¤Ÿà¥‡à¤¶à¤¨ फायर करà¥à¤®à¤šà¤¾à¤°à¥€ ने कहा, “आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है, यहां हमारी 5-6 गाड़ियों की मदद से आग को बà¥à¤à¤¾ लिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
|