समाचार ब्यूरो
26/03/2022  :  19:29 HH:MM
आप’ की सरकार के ‘रोजगार बजट’ ने दिल्ली के लोगों के लिए रोजगार बढ़ाने और महंगाई से राहत देने का इंतजाम किया- अरविंद केजरीवाल
Total View  1286

हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्ट को फ्री करके लोगों को महंगाई में थोड़ी राहत देने का काम कर रही है- अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री मनीष सिसोदिया द्वारा आज विधानसभा में पेश किए गए ‘रोजगार बजट’ को बहुत ही उम्मा और इनोवेटिव बताया और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि ‘आप’ की सरकार ने बजट में दिल्ली के लोगों के लिए रोजगार बढ़ाने और महंगाई से राहत देने का इंतजाम किया है। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्ट को फ्री करके महंगाई में लोगों को थोड़ी राहत देने का काम कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमने 76 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जबकि 2015 में यह 31 हजार करोड़ रुपए था। सात साल में दिल्ली का बजट बढ़कर ढाई गुना हो गया है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। ‘आप’ एक ईमानदार पार्टी है और हमारी सरकार कट्टर ईमानदार सरकार है। बजट में वृद्धि उसी का नतीजा है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बजट में अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का पूरा खाका देश के सामने रखा है। यह चुनावी वादा नहीं है। रिटेल, फूड एंड वेबरीज, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन, ट्रैवेल एंड टूरिज्म, इंटरटेनमेंट, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट व ग्रीन एनर्जी जैसे सेक्टर में यह 20 लाख रोजगार पैदा किए जाएंगे। दिल्ली की पांच मार्केटों का नवीनीकरण किया जाएगा। दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल और दिल्ली होल सेल फेस्टिवल लगाया जाएगा। इससे अर्थ व्यवस्था के साथ रोजगार बढ़ेगा। क्लाउड किचेन क्लस्टर की स्थापना, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, फिल्म पॉलिसी जैसी कई अहम कदमों से ढेरों रोजगार पैदा किए जाएंगे। *‘आप’ की सरकार ने सात साल में अनावश्यक खर्चे और भ्रष्टाचार को खत्म किया- अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री मनीष सिसोदिया द्वारा बजट सत्र में पेश किए गए ‘रोजगार बजट’ को बेहद उम्दा बताया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2015 में जब हमने पहला बजट पेश किया, वो लगभग 31 हजार करोड़ रुपए का बजट था। आज सात साल के बाद जब बजट पेश किया गया, तो यह लगभग 76 हजार करोड़ रुपए का बजट है। सात साल में यह बजट बढ़कर ढाई गुना हो गया है। आज हम अगर देश की सारी राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को देखें, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। बजट के अंदर इतना भारी सुधार किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह केवल एक ही कारण से हुआ है, क्योंकि हमारी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है, हमारी सरकार कट्टर ईमानदार सरकार है और उस ईमानदारी का नतीजा है कि बजट इस किस्म से छलांग ली है। हमने सात साल के अंदर अनावश्यक खर्चे को खत्म किया। भ्रष्टाचार को खत्म किया। रेवेन्यू के अंदर जो लीकेज है, वो सब खत्म की। उसका नतीजा है कि आज दिल्ली के लोगों को इतने बड़े बजट का फायदा मिलने वाला है। *‘आप’ की सरकार ने पिछले सात साल में करीब 12 लाख रोजगार के दिल्ली के युवाओं के लिए तैयार किया- अरविंद केजरीवाल सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा मानना है कि आज इस देश में एक आम आदमी के सामने दो सबसे बड़ी समस्या रोजगार और महंगाई है। इसको लेकर जैसे अभी पंजाब में हमारी सरकार है। पंजाब में हमारी सरकार ने सरकार बनते ही, 25 हजार नई सरकारी नौकरियों का ऐलान किया। एक महीने के बाद जिनकी भर्ती होने वाली है। पंजाब की ‘आप’ सरकार ने 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया है। आज दिल्ली में जो बजट पेश किया गया, उसे अगर मैं मोटे तौर पर देखूं तो इन दो समस्याओं रोजगार और महंगाई का समाधान आज यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए करता है। मुझे नहीं लगता है कि इतने बड़े स्तर पर रोजगार पैदा करने के लिए इतने क्रिएटिव और इनोवेटिव तरीके के साथ आज तक किसी भी सरकार ने प्रयास किया है, जो आज इस बजट के जरिए किया गया है। पिछले सात साल में दिल्ली सरकार ने लगभग 12 लाख रोजगार के दिल्ली के युवाओं के लिए तैयार किया। इनमें 1.88 लाख रोजगार सरकारी सेक्टर में थे और लगभग 10 लाख रोजगार प्राइवेट सेक्टर में थे। पिछले सात साल के अंदर 12 लाख रोजगार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने तैयार किए। *दिल्ली सरकार बजट बहुत ही उम्मा और इनावेटिव है, इसके लिए वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया को बधाई- अरविंद केजरीवाल* सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज जो बजट पेश किया गया, यह बजट अगले पांच साल के अंदर 20 लाख नए रोजगार तैयार करने का लक्ष्य रखता है। यह बात कहने के लिए भी हिम्मत चाहिए कि हम अगले पांच साल में 20 लाख रोजगार देंगे। यह चुनावी वादा नहीं है और आज कोई चुनावी सभा नहीं थी। आज विधानसभा के अंदर बजट रखा गया है और बजट में 20 लाख रोजगार तैयार करने का एक पूरा खाका देश के सामने रखा गया। यह बहुत ही उम्दा और इनोवेटिव बजट है। इसके लिए मैं उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया जी और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यही आज लोगों की सबसे ज्यादा जरूरत है। कोरोना की वजह से बहुत सारी नौकरियां चली गईं। हर घर के अंदर तकलीफ है। लोगों के पास नौकरियां नहीं हैं। 20 लाख रोजगार का यह जो बजट है, इसमें बताया गया है कि दिल्ली में एक करोड़ 68 लाख लोग ऐसे हैं, जो कि नौकरी लेने के लिए सक्षम हैं। दिल्ली की आबादी 1.68 करोड़ नहीं हैं, आबादी तो दो करोड़ से अधिक है। इसमें बच्चे आदि हैं। 1.68 करोड़ ऐसे हैं, जो नौकरी लेने के लिए सक्षम हैं। 1.68 करोड़ लोगों में से आज केवल एक तिहाई लोग ही हैं, जिनके पास नौकरी है। बाकियों के पास नौकरी नहीं है। यह जो 33 फीसद की संख्या है, हमें इसे पांच साल में बढ़ाकर 45 फीसद तक लेकर जाना है। हमें इसे करीब 12 फीसद तक बढ़ाना है। इसका मतलब यह है कि आज दिल्ली में 56 लाख लोगों के पास नौकरी है, इसे 76 लाख तक लेकर जाना है। *दिल्ली को पुनः होल सेल मार्केट बनाया जाएगा और दिल्ली होल सेल फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा- अरविंद केजरीवाल* सीएम श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों को अगले पांच साल में 20 लाख नए रोजगार बढ़ाने हैं। यह कोई खोखला वादा नहीं है। आज जितने विस्तार में इस बजट के अंदर पूरी रूपरेखा समझाई गई है कि रोजगार कहां से आएंगे। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह की महीने माइक्रो और डिटेल्ड एक्सरसाइज कभी हुई है। इसके लिए सेक्टर चिंहित किए गए हैं। जिसमें, रिटेल सेक्टर, फूड एंड वेबरीज सेक्टर, लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चेन, ट्रैवेल एंड टूरिज्म, इंटरटेनमेंट, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट, ग्रीन एनर्जी सेक्टर शामिल हैं। यह 8 सेक्टर हैं, जहां नए रोजगार पैदा किए जाएंगे। हर एक की बहुत ही विस्तार से प्लानिंग की गई है। हर एक कि विस्तार से स्कीम बनाई गई है। दिल्ली के पांच मार्केट चिंहित किए गए हैं, जो दिल्ली की प्रसिद्ध और पारंपरिक मार्केट हैं। इन मार्केट को पूरा रिनोवेट किया जाएगा। वहां पर पूरा रिनोवेशन के बाद बड़े स्तर पर बिजनेस बढ़ेगा। दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल लगाया जाएगा। इससे उम्मीद है कि पूरे देश और दुनिया भर से बहुत सारे टूरिस्ट दिल्ली में आएंगे, जिससे दिल्ली की अर्थ व्यवस्था बढ़ेगी। हर साल दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल होगा। इससे अर्थ व्यवस्था बढ़ेगी और बड़े स्तर पर रोजगार पैदा होंगे। दिल्ली एक तरह से हमेशा से देश का होल सेल मार्केट रहा है। लेकिन किन्हीं कारण वश होल सेल का जो कैरेक्टर था, वो खत्म हो गया। इसको वापस लाया जाएगा। दिल्ली को वापस होल सेल मार्केट बनाया जाएगा और अलग से दिल्ली होल सेल फेस्टिवल किया जाएगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   6981560
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित