समाचार ब्यूरो
23/03/2022  :  20:25 HH:MM
केजरीवाल सरकार दिल्ली में बनाएगी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पार्क
Total View  1286

दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में 17 विश्वस्तरीय सिटी फोरेस्ट विकसित किए जाएंगे

दिल्ली में केजरीवाल सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर के पार्क बनाएगी।दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में 17 विश्वस्तरीय सिटी फोरेस्ट विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने 15 दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत 450 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 1500 पार्क बेहतर बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली के 5 हज़ार पार्कों के विकास के लिए केजरीवाल सरकार फंड देगी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, डीडीसी उपाध्यक्ष जस्मिन शाह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पार्क बनाने पर विचार विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने पहले चरण में 17 सिटी फॉरेस्ट को विश्वस्तरीय बनाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में 17 विश्वस्तरीय सिटी फोरेस्ट विकसित किए जाएंगे। इसकी 15 दिन में विस्तृत योजना बनाकर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी।

मुख्यमंत्री पार्क सौंदर्यीकरण योजना के तहत सामुदायिक पार्क पहल के तहत फिलहाल 450 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर 1500 पार्क बेहतर बनाए जा रहे हैं। दिल्ली पार्क्स एंड गार्डंस सोसायटी की ओर से 500 एकड़ क्षेत्र में फैले इन पार्कों को आरडब्ल्यूए, एनजीओ और विधायकों के सहयोग से विकसित किया जाएगा। दिल्ली के 5 हज़ार पार्कों के विकास के लिए सरकार फंड देगी।

योजना के तहत दिल्ली में 16828 पार्क का सर्वे किया जाएगा। अभी तक 6396 पार्क का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 3565 पार्क मेंटेंन नहीं हैं। इस तरह सभी पार्कों का सर्वे कराने के बाद इन्हें आरडब्ल्यूए/एनजीओ की मदद से ठीक किया जाएगा।

दिल्ली@2047 विजन के तहत दिल्ली को आधुनिक, न्यायसंगत और टिकाऊ शहर बनाने के लिए पार्कों को आधुनिक, विश्व स्तरीय बनाने लिए सामुदायिक पार्क पहल की शुरुआत की गई है। इसको लेकर डीडीसी, दिल्ली पार्क्स एंड गार्डन सोसाइटी (डीपीजीएस), आरडब्ल्यूए और सीएसआर/संगठन मिलकर काम करेंगे। सामुदायिक पार्क योजना, लोगों के विभिन्न समूहों के साथ परामर्श करके और उन्हें इस प्रक्रिया में शामिल करके पार्कों को सभी के लिए एक बेहतर स्थान बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। वर्तमान में पार्कों के प्रबंधन में स्थानीय समुदायों की न्यूनतम भागीदारी है। इन हरित स्थानों के डिजाइन और रखरखाव में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इन पार्कों से न केवल पारिस्थितिकी बल्कि दिल्ली के निवासियों के जीवन की समग्र गुणवत्ता में भी सुधार होगा।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   7397221
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित