समाचार ब्यूरो
23/03/2022  :  18:57 HH:MM
नीति आयोग ने 302 लाख की पाँच कार्य योजनाओं पर लगाई मुहर।
Total View  1289

हाई स्कूल डुमरा में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त ओपेन
सीतामढ़ी।बिहार दिवस पर जिले को  खुशखबरी प्राप्त हुई और जिलाधिकारी सुनील कुमार  की प्रयास रंग लाई है।  गौरतलब हो कि आकांक्षी जिला के कृषि एवम जलसंसाधन इंडिकेटर में सीतामढ़ी जिला द्वारा अच्छे रैंक प्राप्त किये जाने पर नीति आयोग ने प्रत्साहन राशि के रूप में जिले को 3 करोड़ की अतिरिक्त राशि आवंटित करते हुए राशि के आलोक में कार्य योजना मांगी थी। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव के निर्देशन में संबधित पदाधिकारियो ने काफी होम वर्क कर 302.69 लाख की 5 कार्य योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर नीति आयोग को भेजा था। कल 22 मार्च को नीति आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में  मिशन निर्देशक द्वारा जिलाधिकारी को सभी पाँच कार्ययोजनाओं की स्वीकृति की सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि  नीति आयोग द्वारा 302.69 लाख की पाँच कार्य योजनाओं पर स्वकृति प्रदान कर दी गई है।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 27.03 लाख की लागत से हाई स्कूल डुमरा में साउंड सिस्टम सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त ओपेन एयर थियेटर की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि 90.91 लाख की लागत से जिले में आधुनिक कृषियंत्र बैंक की  स्थापना होगी,जिसमे जिले के किसानों को ट्रैक्टर,रोटावेटर,कल्टीवेटर, जीरो टिलेज,थ्रेसर,राइस मिल सहित कई आधुनिक कृषि यंत्र की सुविधा काफी कम दर पर उपलब्ध होगी। इससे जिले के किसानों का कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी,साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि 58. 66 लाख की लागत से एक मशरूम स्पान उत्पादन इकाई की भी स्थापना होगी,जिससे जिले के मशरूम उत्पादक किसानों उत्पादन लागत में कमी आएगी साथ ही गुणवत्तापूर्ण उत्पादन भी होगा। उन्होंने कहा कि 51.06 की लागत से बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी एवम ब्लड स्टोरेज यूनिट की भी स्थापना होगो,जिससे सुदूर बेलसंड के लोगो को अपने घर पर ही आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।  जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 9 चयनित स्कूलों में सभी आधुनिक आधारभूत सुविधाएं बहाल करने एवम बाला पेंटिंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की भी स्वीकृति प्राप्त हो गई है जिसपर 74.45 लाख लागत आएगी। उन्होंने कहा कि सभी 9 स्कूलों में स्वच्छ शौचालय,हैंड वाश स्टेशन, खेल सामग्री,सुसज्जिकरण कर उन्हें आदर्श स्कूल का रूप दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया उपरोक्त सभी कार्य योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने को लेकर अग्रेतर करवाई हेतु सभी संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सीतामढ़ी शहर स्थित राजेंद्र भवन को अतिशीघ्र ही जीर्णोद्धार एवम रंगरोगन कर उसे चालू कर दिया जाएगा। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने कल बिहार दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक एवं वरीय अधिकारियों के साथ राजेन्द्र भवन का जायजा लिया था।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1324426
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित