समाचार ब्यूरो
23/03/2022  :  18:38 HH:MM
वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अशोक विहार में गंदगी और सडकों पर अवैध पार्किंग होने से लोगो का जीना दुश्वार – हरी किशन जिंदल
Total View  1282


वजीरपुर विधानसभा से कांग्रेस के पुर्व प्रत्याशी हरी किशन जिंदल नें बताया कि वजीरपुर विधानसभा के अन्तर्गत अशोक विहार फेस-3-4, अशोक विहार सेन्ट्रल मार्केट रोड, सत्यवती कालेज रोड व केशवपुरम के ब्लाकों मे पार्किंग की बडी समस्या है, दीप मार्केट व उसके आस-पास के रास्ते जाम रहते है, पुरानी गाडियों के कार डीलरों के कारण सडकों से लेकर गलियों में गाडियां गलत तरीके से खडी रहती है जिसके कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडता है | श्री जिन्दल ने कहा कि वजीरपुर जे जे कालोनी, सावन पार्क, वजीरपुर गांव व उसके आस-पास के क्षेत्र और वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया व झुग्गी बस्तियों मे गंदगी की बहुत विकट समस्या है, यहां जगह-जगह कूडे के ढेर पडे रहते है और आवारा जानवर यहां वहां घूमते रहते है, नालियों की सफाई नही हो रही है और कई जगह सीवर का गंदा पानी इकठ्ठा हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों के बीमार होने का खतरा हमेशा बना रहता है और उनको भारी परेशानी का सामना करना पडता है, झुग्गी बस्तियों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है और उनके लिये पर्याप्त टायलेट नही है व गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नही है| श्री जिंदल नें बताया कि कांग्रेस की सरकार के समय में वजीरपुर से विधायक रहे स्व. श्री दीपचंद बंधु व श्री हरी शंकर गुप्ता जी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र मे बहुत विकास किया, यहां दीपचंद बंधु हास्पिटल बनवाया, मल्टीलेवल पार्किग बनाने की प्लानिंग तैयार की, नहर का सौन्दर्यीकरण व फुटओवर ब्रिज बनवाया, सुन्दर पार्को का निर्माण किया, रेलवे अन्डरपास बनवाये, इंडस्ट्रियल एरिया मे CC की सडकें बनवाई, सीवर व पानी की लाईन डलवाई व हर झुग्गीवासी तक पीने के पानी की पहुंच की, झुग्गी वासियों के लिये फ्लैट बनवाये और अनेकों विकास कार्य किये, जिनको लोग आज याद कर रहे है | श्री जिंदल नें कहा कि पुर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता जी ने कांग्रेस की सरकार के समय में झुग्गी वासियों के लिये वजीरपुर के जेलरवाला बाग में लगभग 1600 फ्लैट बनवाये गये थे, उनको भाजपा व आप दोनो पार्टियो ने अभी तक झुग्गी वासियों को अलाट नही किया है | हम सरकार से मांग करते है कि फ्लैटो को जरुरतमंदो को तुरन्त आवंटित किया जाये | श्री जिन्दल ने कहा आप पार्टी के स्थानीय विधायक और भाजपा के निगम पार्षद को इलाके की समस्या की कोई सुध नही ले रहे है, और उन्होने मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार से पत्र लिखकर मांग की है कि यहां पार्किंग और गंदगी की समस्या को तुरन्त दूर किया जाये अन्यथा जल्द ही कांग्रेस द्धारा वजीरपुर क्षेत्र की समस्याओं के लिये धरना दिया जायेगा |






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9009854
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित