समाचार ब्यूरो
23/03/2022  :  17:02 HH:MM
पावर ऑफिसर एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यसमिति का बडा फैसला एसोसिएशन के सभी सदस्य किसी भी असहयोग आंदोलन व सामूहिक अवकाश से अपने को रखेंगे पूरी तरह अलग
Total View  1281

एसोसिएशन प्रांतीय कार्य समिति का फैसला नई सरकार गठन के बाद पहले सरकार के सामने रखी जाएगी मांग फिर भी मांग न हुई पूरी तब आंदोलन पर होगा विचार
उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन की प्रांतीय कार्यसमिति की आज एक बैठक फील्ड हॉस्टल कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमे एसोसिएशन के सभी सदस्यों के समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की वर्तमान में प्रदेश में जल्द ही नई सरकार का गठन होना है उसके बाद एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र प्रबंधन सहित नई सरकार को सौंपा जाएगा उस पर कार्यवाही ना होने की दशा  à¤®à¥‡à¤‚  à¤¸à¤­à¥€ डिस्कॉम अध्यक्षों से राय मशवरा करने के उपरांत आगे के आंदोलन की भूमिका पर चर्चा की जाएगी फिलहाल एसोसिएशन के सभी अभियंता व कार्मिक अपने को किसी भी आंदोलन से अलग रखेंगे और वह नियमित कार्य की तरह अपने कार्य को करते रहेंगे ।

  एसोसिएशन प्रांतीय कार्य समिति ने इस मुद्दे पर भी गंभीरता से चर्चा की कि आज भी बिजली कंपनियों में उच्च पदों पर दलित व पिछडे वर्ग के अभियंताओं का प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य  à¤¹à¥ˆ नई सरकार बनने के बाद एसोसिएशन उच्च पदों पर दलित व पिछडे वर्ग के अभियंताओं को प्रतिनिधित्व बनाए रखने के लिए भी पुरजोर मांग उठाएगा ।
     
          उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश कुमार पीएम प्रभाकर महासचिव अनिल कुमार सचिव आर0पी0 केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार संघटन सचिव हरीश चंद्र वर्मा राजकपूर अनिल कुमार विकाश दीप  à¤…स्वनी ने कहा कहा बिजली कंपनियों में कुछ संगठनों द्वारा चलाए जा रहे असहयोग आंदोलन व सामूहिक अवकाश से एसोसिएशन के किसी भी सदस्य का कोई भी लेना देना नहीं है क्योंकि एसोसिएशन की अपनी अलग मांग होती है और उसके द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन संवैधानिक रूप से संवैधानिक परिधि में जरूरत पडने पर किया जाता है एसोसिएशन के सदस्यों ने इस बात पर भी चर्चा की की बिजली विभाग के कुछ वरिष्ठ अभियंता दलित अभियंताओं की अनुशासनात्मक कार्यवाही संबंधी पत्रावली पर विदेष पूर्ण भाव से कार्यवाही कराने का षड्यंत्र करते है । एसोसिएशन एसोसिएशन के सभी बिजली कंपनियों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे अधिकारियों की सूची बनाएं जिसे जल्द ही एसोसिएशन द्वारा नई सरकार व प्रबंधन को सौंपा जाएगा






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   3905220
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित