समाचार ब्यूरो
22/03/2022  :  17:30 HH:MM
नाले की सफाई न होने की वजह से नाले का गंदा पानी आस-पास के कालोनियों में भर जाता है
Total View  1283


मनोज कुमार त्यागी ने बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क के समीप नाले की सफाई की जो वार्ड नं. 25ई शास्त्री पार्क के अन्तर्गत आता है। इस अवसर पर नेता विपक्ष ने कहा कि क्षेत्रीय निवासियों की काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी कि नाले की सफाई न होने की वजह से नाले का गंदा पानी आस-पास के कालोनियों में भर जाता है जिससे जलजनित बीमारियाँ जैसे मलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू आदि की फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। चूंकि मौसम का परिवर्तन होने की वजह से मच्छरों को पनपने का अनुकूल समय माना जाता है जिसकी वजह से इनकी प्रजनन काफी तेज गति से होती है और ऐसी स्थिति में गंदा पानी आसपास के क्षेत्रों में फैलता है तो मच्छरों को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिल जाता है जो क्षेत्रीय निवासियों के लिए खतरे की घंटी है। नेता विपक्ष ने कहा कि हमने निगम अधिकारियों/अभियन्ताओं से नाले की सफाई को लेकर बात की तो उनका प्रत्युत्तर नकारात्मक था और इस संबंध में उन्होंने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जो उनकी जनता के प्रति संवेदनहीता को दर्शाता है। नेता विपक्ष ने कहा कि अधिकारियों/अभियन्ताओं की संवेदनहीनता को देखते हुए मुझे स्वयं नाले की सफाई करने के लिए नाले में उतरना पड़ा क्योंकि आम आदमी पार्टी धरातल पर कार्य करने में विश्वास करती है और आम नागरिकों से जुड़ी समस्यओं को अपना कार्य समझकर कार्य करती है ताकि समस्याओं से आम नागरिकों को निजात मिल सके। इस अवसर पर नेता विपक्ष ने सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पिछले 15 वर्षो से निगम में शासन कर रही है और इन 15 वर्षो में भाजपा नेताओं की शह की वजह से निगम अधिकारी/अभियन्ता मनमानी करने पर उतारू हो गये है इसका जीताजागता उदाहरण बुलन्द मस्जिद, शास्त्री पार्क के समीप नाले की सफाई न होना और जवाब मांगे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब उपलब्ध न कराना। नेता विपक्ष ने मीडिया के माध्यम से मांग की है कि इस नाले के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत जो भी नाले आते हैं उनकी सफाई शीघ्र कराया जाए ताकि जलजनित बीमारियों से पूर्वी दिल्ली में निवासी करने वाले आम नागरिकों को बचाया जा सके एवं इन्हें बदबूदार और गंदे पानी से निजात मिल सकेगा एवं अधिकारियों एवं अभियन्ताओं पर कार्यवाही की मांग की है।  à¤‡à¤¸ अवसर पर मनोनीत निगम पार्षद हसीब-उल-हसन भी मौजूद थे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   5318411
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित