समाचार ब्यूरो
20/03/2022  :  17:51 HH:MM
मौलाना सज्जाद मेमोरियल हॉस्पिटल (इमारत शरिया) द्वारा फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, 600 मरीज हुए लाभान्वित
Total View  1286


मौलाना सज्जाद मेमोरियल अस्पताल (इमारत शरिया) फुलवारीशरीफ ,पटना पिछले 36 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिना किसी भेद भाव के अपनी सेवाएँ दे रहा है । अस्पताल द्वारा हर साल विभिन्न शहरों और गांवों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद मरीज लाभान्वित होते  हैं। यह सेवाएँ मानवता के आधार पर बिना किसी जाती और धर्म के  भेदभाव के बिना प्रदान की जाती हैं । इसी की एक कड़ी के तौर पर आज दिनांक 20 मार्च 2022 रविवार को सुबह दस बजे से दो बजे दिन  तक इमारत शरिया कैंपस फुलवारी शरीफ पटना में फ्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जहां जेनरल फिजीशियन के इलावा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों ने इस में अपनी सेवाएं दीं । वहीं आवश्यक्ता अनुसार रोगियों को मुफ्त दवाएं भी दी गईं । à¤•à¥ˆà¤‚प में जिन डाक्टरों ने भाग लिया उन में डॉ. निसार अहमद, डॉ. एस. जी.एम. अशरफी, और डॉ. नज़ीर अहमद खान (जेनरल फिजीशियन ), डॉ. मुहम्मद तकी इमाम (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. नुसरत यास्मीन, डॉ. नाहीद फातिमा और डॉ. रज़िया शाहीन (स्त्री एवं प्रसूति  रोग विशेषज्ञ), डॉ. एस.ए. नौशाद (आई एंड ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. सैयद यासिर हबीब, डॉ. नजीरूलहक, डॉ. इमरान और डॉ. उमर खान (दंत रोग विशेषज्ञ ), डॉ. फैयाज आलम (सोनो लॉजिस्टि), डॉ. फहद नसीम (फिजियोथेरेपिस्ट) और डॉ. अमित कुमार (पैथोलॉजिस्ट)  के नाम शामिल हैं।इस चिकित्सा शिविर से लगभग 600 रोगी लाभान्वित हुए। अमीर-ए- शरीयत मोफक्किर-ए- मिल्लत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी साहिब और नायब अमीर-ए- शरीयत हजरत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी कासमी ने इस मौके पर अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों को  अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए बहुमूल्य निर्देश और सलाह दी। इस मेडिकल कैंप के आयोजन में फ़ैयाज़ इकबाल एडमिनिस्ट्रेटर,  एजाज अहमद बड़ा बाबू, सैयद असगर अली, हुमायूं अशरफ और अन्य स्टाफ  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है । अस्पताल के सचिव मौलाना सोहेल अहमद नदवी ने कहा कि लोगों की सेवा का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   2621245
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित