समाचार ब्यूरो
19/03/2022  :  18:20 HH:MM
उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी में किया जोरदार अभिनंदन स्वागत
Total View  1284


स्वर्गामयी देवी देवताओं ऋषियों मुनियों की पावन पवित्र तपोभुमि देवभूमि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत मे उत्तराखंड की हॉट सीट रानीखेत विधानसभा से विधायक चुनकर आए सुशिक्षित प्रतिभाशाली विनम्र स्वभाव के डॉक्टर श्री पंडित प्रमोद नैनवाल के दिल्ली आगमन पर दिल्ली में रहने वाले दिल्ली उत्तराखंड समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उत्तराखंड सदन चाणक्यपुरी में उनका जोरदार अभिनंदन  स्वागत किया । अवसर पर प्रवासी उत्तराखंड वासियों ने उत्तराखंड के नवनियुक्त विधायक डॉक्टर पंडित प्रमोद नैनवाल का पुष्प वर्षा व  गुच्छे देकर उनका जोरदार अभिनंदन स्वागत किया व उनको शानदार जीत की बधाई दी। इस अवसर पर उत्तराखंड के रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त विधायक श्री पंडित प्रमोद नैनवाल ने कहाँ कि भारत मे ही नही अपितु विश्व मे भारत की अमिट छाप चुके  माननीय नरेंद्र मोदी को पुनः देश की बागडोर संभालने से सभी देशवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं की हमें ऐसा राष्ट्र वह विराट विकास पुरुष मिला है जो देश ही नहीं अपितु विश्व में भारत का तिरंगा झंडा लहरा कर समस्त भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर रहा है । विधायक पंडित श्री प्रमोद नैनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी लगभग सभी हिंदुस्तान के राज्यों में अपना परचम लहरा रही है उन्होंने कांग्रेस पार्टी को विनाश पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा की 70 साल में कांग्रेस ने लोगों को जातिवाद में बाटकर अपना घर भरा और लोगों की भावनाओं से छल कपट किए । श्री प्रमोद नैनवाल ने कहा 2014 में नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता रूपी भाजपा की सरकार आते ही श्रीमान नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं तथा लोगो खासकर बच्चियों , बुजुर्गों महिलाओं के लिए कई योजनाओं को लागू किया विकास पुरुष मोदी सरकार की आयुष्मान योजना  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ , मुद्रा योजना , जीरो बैलेंस पर खाता , महिलाओं के लिए मुफ्त सिलेंडर व गैस चूल्हे सहित जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों व कुचक्र को समाप्त करते हुए जम्मू कश्मीर की जनता को धारा 370 समाप्त करने व आर्टिकल 35ए को समाप्त कर जम्मू कश्मीर की जनता को नायाब तोहफा दिया मोदी सरकार की कार्यकुशलता व सेना के वीर जवानों की जांबाजी से आज जम्मू कश्मीर में सैकड़ों वर्षो से हो रहे आतंकवाद को सेना के वीर जवानों ने लगभग समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में मोदी सरकार द्वारा उत्तराखंड की धरोहर बद्रीनाथ धाम केदारनाथ धाम के सौन्दर्यकरण के लिए विशेष पैकेज तथा मुख्य मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में युद्ध स्तर पर कार्य  रेल मार्गोंका निर्माण व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लोगो के लिए दिए गए स्वरोजगार तथा उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने से उत्तराखंड सहित भारतवर्ष के लाखो लोग लाभवन्दित हो रहे है ।
अभिनंदन समारोह में वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक श्री राज किशोर तिवारी , उत्तराखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता व भाजपा नवीन शाहदरा जिला के जिला उपाध्यक्ष ताराचन्द उपाध्याय , उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी शिवराज सिंह बिष्ट , प्रताप पवार , चंदन सिंह नेगी , महेंद्र बिष्ट , जिला आईटी सेल प्रमूख यतेंद्र शर्मा , मंडल उपाध्यक्ष दर्शन लाल , नीलम नेगी , जितेंद्र चौधरी , अमन जोशी आयुष्मान नैनवाल कुबेर सिंह फर्त्याल जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल ग्राम प्रधान दीपचंद पांडे सैकड़ों उत्तराखंड वासी उपस्थित थे






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   8442187
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित