समाचार ब्यूरो
30/12/2021  :  09:08 HH:MM
पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 14 जनवरी तक बालक बालिका स्पर्धा योजना में सभी आईसीडीएस कर्मचारियों को निष्ठा के साथ भाग लेना है इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में दिए गए समय सारणी के अनुसार 28 दिसंबर को जनपद के समस्त 3410 केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Total View  1281

जिसमें कुल 3113 बच्चों का आज की तिथि मैं अन्नप्राशन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रचित गोयल के साथ खलासी लाइन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें बालिका सृष्टि जो छह माह की थी बच्ची का अन्नप्राशन किया गया । इसकी माता श्रीमती सविता देवी को यह सलाह दी गई 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार भी दिया जाना आवश्यक होता है जिससे बच्चों का पोषण उचित ढंग से हो पाता है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है ।
 à¤ªà¥à¤°à¤¾à¤°à¤‚भ में बच्चों को मसत्ला हुआ किया हुआ फल, दलिया ,खीर बहुत पका हुआ। मांसाहारी परिवार है तो मांस भी  बहुत पका हुआ और उसको छोटे-छोटे टुकड़े मसल कर जिससे बच्चे अच्छी तरह से निगल पाए  इस तरह का बना कर दिया जाना चाहिए।
 à¤–िचड़ी भी दी जानी चाहिए।  हलवा भी ऐसा दिया जाना चाहिए जिससे बच्चे अच्छी तरह से उसको निगल सके इससे बच्चों को जो आवश्यक खाद्यान्न की आवश्यकता है वह पूरी हो जाती है।  इसके साथ ही मां को चाहिए कि वह ऊपरी आहार के साथ बच्चों को अपना दूध भी पिलाती रहें तथा बच्चों का यह ध्यान दें कि क्या बच्चों को और भूख तो नहीं लगी है।  जब जब बच्चों को भूख लगे  उनको उनकी मात्रा, उनके उम्र के अनुसार बढ़ाते रहना चाहिए इसके अलावा उनके टीकाकरण के शेड्यूल का ध्यान रखना चाहिए।  कब और कितना कौन सा टीका लगाया जाना है इसका ध्यान देने पर ही बच्चा कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ पाता है।  यदि अभिभावक अपने बच्चों के खान-पान पर ध्यान नहीं देते हैं तो बच्चा धीरे-धीरे कुपोषित हो जाता है और अल्प वजन की श्रेणी में आता है। अल्प वजन के बाद वह गंभीर रूप से कुपोषण का शिकार हो जाता है जिससे बाहर आना असंभव हो जाता है और बच्चे की असमय मृत्यु हो जाती है इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि बच्चे का प्रारंभ से ही उचित ढंग से ध्यान रखें तथा उनके खानपान का नियमन करें।  समय का ध्यान रखें उसी समय पर भोजन बना दे।  अतिरिक्त आहार प्रदान करें बच्चा कुपोषण का शिकार कभी नहीं होगा इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सभी किशोरी बालिकाओं को गर्भवती माताओं को यह सलाह दी गई कि आप लोग प्रारंभिक काल से ही अपने भोजन में एनीमिया से भरपूर भोजन शामिल करें । आयरन की गोलियां के माध्यम एनम से लेकर के उसका सेवन करें। एनीमिया के बचाव के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आयरन फोलिक एसिड की गोलियों के साथ नींबू का पानी का अवश्य सेवन करें जिससे आयरन का अवशोषण बच्चों के शरीर में गर्भवती महिलाओं के शरीर में आयरन की कमी ना हो।  रक्त अल्पता की बीमारी बिल्कुल ना होने पाए  । इसका विशेष ध्यान रखना है इसके अलावा कार्यकत्रियों को चाहिए कि यूनिसेफ के माध्यम से जो आयरन फोलिक एसिड गोलियों के लिए जो पंजिकाए मिली है उनको अद्यतन कर रखें ताकि भ्रमण पर उनमें यह देखा जा सके कि आपके द्वारा अपने परी क्षेत्र में कितनी सेवाएं दी गई है जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी के उचित स्वास्थ्य की कामना की गई और यह बताया गया कि जन स्वास्थ्य मेले में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में अपना नियमित चेकअप कराते रहें। तुम्हारा एनीमिया की जांच कराते रहें ताकि कुपोषण के स्तर का पता चलता रहे और बच्चे कुपोषण का शिकार ना हो। जनपद में 2595 बच्चे सैम श्रेणी के हैं।  जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सीडीपीओ से कहा गया कि आप बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में अवश्य भर्ती कराएं और जनमानस को भी यह जागरूक किया गया कि आपके लिए ही बाजोरिया चिकित्सालय में पोषण पुनर्वास केंद्र का निर्माण हुआ है। जिसमें निशुल्क भर्ती की व्यवस्था है निशुल्क दवाएं दी जाती हैं, निशुल्क खान-पान की व्यवस्था है । इसके अतिरिक्त माता को भी भोजन के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाती है इतनी सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है तो आप अपने बच्चे को कुपोषण से बचाइए यदि ज्यादा कुपोषित है तो उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करिए नवीन पोषाहार प्रणाली में भी जनपद में 346000 लाभार्थियों को इस से आच्छादित किया गया है भ्रमण के समय मुख्य सेविका श्रीमती सुनीता चौधरी भी उपस्थित रहे।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   9105517
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित