समाचार ब्यूरो
15/03/2022  :  20:48 HH:MM
केजरीवाल सरकार दिल्ली को बनाएगी वर्ल्ड क्लास टीचर एजुकेशन का सेंटर, दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी इस विज़न को करेगी साकार- मनीष सिसोदिया
Total View  1287

टीचर एजुकेशन क्षेत्र में अपना दबदवा कायम कर भारत को फ़िनलैंड, सिंगापुर, जापान, अमेरिका जैसे शीर्ष देशों में शामिल करेगी दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी- मनीष सिसोदिया
केजरीवाल सरकार दिल्ली को वर्ल्ड-क्लास टीचर एजुकेशन का केंद्र बनाएगी। इस विज़न को लेकर मंगलवार को दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की पहली बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट को अपना संदेश देते हुए उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का इस यूनिवर्सिटी को शुरू करने का उद्देश्य टीचर एजुकेशन के क्षेत्र में एक ऐसा विश्वस्तरीय संस्थान बनाना है, जो आईआईटी-आईआईएम जैसे प्रीमियम संस्थानों से भी शानदार हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी पूरे विश्व में टीचर-एजुकेशन के क्षेत्र में एक ब्रांड के रूप में उभरेगी।डिप्टी सीएम श्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज एजुकेशन सेक्टर में फ़िनलैंड, सिंगापुर, जापान, अमेरिका व यूरोपीय देशों का दबदबा है। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी इसका जबाव बनेगी और भारत को शिक्षा के क्षेत्र में वर्ल्ड के टॉप देशों में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि टीचिंग प्रोफेशन आज सभी के लिए करियर का अंतिम विकल्प बन चुका है, लेकिन दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी इसे बदलेगी और युवाओं को टीचिंग प्रोफेशन के प्रति आकर्षित करेगी और हर सत्र में ऐसे सैकड़ों शानदार टीचर्स तैयार करेगी, जो क्वालिटी एजुकेशन देकर देश के भविष्य बच्चों को आने वाले कल के लिए तैयार करेंगेदिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में ट्रेनीज को वर्ल्डक्लास ट्रेनिंग देने के साथ-साथ नए विचारों व अभ्यासों के आदान-प्रदान के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं  के साथ कोलैबोरेशन किया जाएगा।साथ ही, उन्हें एक्सचेंज प्रोग्राम व विजिट के माध्यम से इंटरनेशनल एजुकेशन सिस्टम से भी अवगत करवाया जाएगा। दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी के विज़न को साझा करते हुए बोर्ड बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि वर्तमान में देश में ऑफर किए जाने वाले ज्यादातर टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज के उलट दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी में शुरू किए गए कोर्सेज केवल विषय-ज्ञान पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जाएगा, बल्कि यहां ट्रेनीज की कैपेसिटी बिल्डिंग कर उन्हें प्रैक्टिकल स्किल्स से लैस किया जाएगा, ताकि वो क्लासरूम टीचिंग के लिए बेहतर ढंग से तैयार हो सकें।  मीटिंग में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई कि टीचर यूनिवर्सिटी में न केवल शिक्षण-प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में फंडामेंटल व एप्लाइड रिसर्च पर फोकस किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में ट्रेनीज को एक्सपर्ट फैकल्टी द्वारा शानदार पेडागोजिकल प्रैक्टिसेज से अवगत करवाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट की पहली बैठक में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति धनंजय जोशी, तमिलनाडु टीचर्स यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर एन.पंचनाथं, शिक्षा सचिव एच.राजेश प्रसाद, उच्च शिक्षा निदेशक रंजना देशवाल, निदेशक एससीईआरटी रजनीश कुमार सिंह, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा, शिक्षामंत्री के सलाहकार विक्रम भट, , प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की सीईओ डॉ. रुक्मिणी बनर्जी, डीएलएफ फाउंडेशन स्कूल्स की चेयरपर्सन व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ एजुकेशन (इनोवेशन एंड ट्रेनिंग) डॉ. अमिता मुल्ला वट्टल शामिल रहे|






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   4381486
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित