समाचार ब्यूरो
13/03/2022  :  20:23 HH:MM
चार राज्यों में प्रचंड जीत पर भाजपा ने सभी जिलों में निकाला विजय जुलूस भाजपा का विजय रथ निगम में चौथी बार जीत दिलाएगा-आदेश गुप्ता
Total View  1283

केजरीवाल के झूठे वायदों की कलई खुल चुकी है-आदेश गुप्ता प्रधानमंत्री की नीतियों पर जनता ने किया भरोसा-रामवीर सिंह बिधूड़ी
प्रदेश भजपा द्वारा आज दिल्ली के सभी जिलों में चार राज्यों में मिली प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में विजय जुलूस के अंतर्गत बाइक रैली निकाली गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता द्वारका विधानसभा में, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी बदरपुर विधानसभा में, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर नई दिल्ली के कस्तूरबा नगर में बाइक रैली को सम्बोधित किया। विजय जुलूस में प्रदेश भाजपा के तीनों महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल बदरपुर विधानसभा में, श्री हर्ष मल्होत्रा शहादरा विधानसभा में एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारका विधानसभा में मौजूद थे। à¤¶à¥à¤°à¥€ आदेश गुप्ता ने बाइक रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोआ एवं मणिपुर में भाजपा को बहुमत मिला है वह जनता का पार्टी पर भरोसा का प्रमाण है। उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद का इतिहास दोहराया गया तो वही उत्तराखंड में पहली बार सरकार दोहराई गई है। उन्होंने कहा कि गोवा और मणिपुर में भी लोगों ने भाजपा पर भरोसा जताकर यह साबित कर दिया कि देश के विकास का एकमात्र विकल्प प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व एवं केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना है।श्री गुप्ता ने चार राज्यों में भाजपा की जीत के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि एक परिवार है और इस परिवार में हर एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री भी खुद को प्रधानसेवक मानते हैं और उसी सेवा भावना के साथ संगठन काम भी करता है। उन्होंने कहा कि आगामी निगम चुनाव भी भाजपा जितने जा रही है क्योंकि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि केजरीवाल सिर्फ विज्ञापन एवं झूठे वायदों के मालिक हैं। विज्ञापनों में बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केजरीवाल द्वारा पिछले सात सालों में किया गया एक भी वायदा ज़मीनी स्तर पर पूरा नहीं हुआ है।   श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने चार राज्यों में जीत प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा सहित शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि चारों राज्यों में जनता ने भाजपा पर जो भरोसा दिखाया है उसे पार्टी आगे भी बरकरार रखेगी और आने वाला समय इन राज्यों में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो सिर्फ विज्ञापन पर टिकी है वही दूसरी तरफ फंड की कमी के बावजूद निगम लगातार विकास कार्य में जुटा हुआ है चाहे वह स्कूल हो, अस्पताल हो या फिर अन्य विकास कार्य, हर विभाग में निगम ने बेहतर काम किया है। à¤¡à¥‰. अलका गुर्जर ने कहा कि चार राज्यों में मिली जीत सिर्फ जीत नहीं है बल्कि यह विकास के नाम पर एवं राष्ट्रहित में लगाई गई जनता की मुहर है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्त्व में जिस तरह से जनता को न सिर्फ कोरोना जैसी महामारी से राहत मिली है बल्कि देश में कई सारी जनकल्याण कारी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को साधने का काम किया गया है।






Enter the following fields. All fields are mandatory:-
Name :  
  
Email :  
  
Comments  
  
Security Key :  
   1369075
 
     
Related Links :-
पार्श्वगायक नहीं अभिनेता बनना चाहते थे मुकेश
दिग्गज बॉलीवुड गीतकार देव कोहली का निधन
शैक्षणिक विकास निगम में भ्रष्टाचार की निगरानी से करायें जांच : सुशील
स्वदेशी गाय की खरीद पर ट्रांसर्पोटेशन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
शंखनाद अभियान का आगाज करेगी भाजपा
आयकर विभाग की वेबसाइट नये स्वरूप में लाँच
अडानी ने लगायी गुजरात ऊर्जा निगम को 3900 करोड़ रुपए की चपत: कांग्रेस
लखनऊ रामेश्वरम रेल हादसे पर खडगे, राहुल, प्रियंका ने जताया शोक
तमिलनाडु ट्रेन हादसे पर मुर्मु ने जताया शोक
एनडीएमए ने ‘आपदा मित्रों’ को किया सम्मानित