अपराध

डीजीजीआई अहमदाबाद ने कानपुर में तलाशी अभियान में 177 करोड़ रुपये से भी अधिक जब्‍त किए हैं
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की अहमदाबाद इकाई ने 22.12.2021 को कानपुर में शिखर ब्रांड पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं के कारखाना परिसरों, मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स, ट्रांसपोर्ट नगर, कानपुर के कार्यालय/गोदामों, और मेसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज, परफ्यूमरी कंपाउंड्स के आपूर्तिकर्ताओं के कानपुर एवं कन्नौज स्थित आवासीय/कारखाना परिसरों में तलाशी अभियान शुरू किया।
 
आईटी सैल नोएडा पुलिस द्वारा लोगों के बैंक खाते से रूपये ट्रांसफर कर लेने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
आईटी सैल नोएडा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी करके फर्जी फोन कॉल कर ओटीपी प्राप्त कर फर्जी खाता धारक बनकर लोगों के बैंक खाते से रूपये ट्रांसफर कर लेने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 क्रेडिट कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के, 05 एटीएम कार्ड भिन्न-भिन्न बैंको के व 01 मोबाइल फोन बरामद।
 
SGPC ने अमृतसर बेअदबी मामले में सूचना देने वाले को 5 लाख के इनाम की घोषणा की
SGPC ने अमृतसर बेअदबी मामले में सूचना देने वाले को 5 लाख के इनाम की घोषणा की
 
लखनऊ बेरपावाह और लापरवाहों को पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू का पालन करने को चेताया
*लखनऊ बेरपावाह और लापरवाहों को पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू का पालन करने को चेताया* ओमीक्रोन को लेकर देश-प्रदेश में चिंताएं बढ़ी हैं। पूरी दुनिया ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
 
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 तस्कर को किया गिरफ्तार
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा दिनांक 13/11/2021 को बी-ब्लाक सैक्टर 88 के पार्क पास से दो अभियुक्त 1. आशीष कुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम सरहिया थान मदनपुर जिला औरंगाबाद, बिहार हाल पता - ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर 2. शिवम कुमार यादव उर्फ सम्राट पुत्र अरविन्द निवासी बनगांव थाना बनगांव जिला सीतामढी बिहार हाल पता ग्राम हरौला सै0-5, थाना सै0-20 नोएडा , जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 02 किलो 500 ग्राम गाँजा नाजायज व अवैध गांजा की बिक्री से 630 रुपये बरामद हुये ।
 
थाना दादरी पुलिस द्वारा दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 13/11/2021 को थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1007/2021 धारा 498ए/306 भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्त अमीरुद्दीन पुत्र जमील अहमद निवासी आर्दश नगर कालोनी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को रहमती मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया है।