राष्ट्रीय

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डीओएनईआर) के तहत पंजीकृत संस्था द्वारा सुम्हक नदी के ऊपर इस्पात के झूला पुल की स्थायी संरचना का निर्माण
निचले इलाके का चिनहान गांव तिरप जिले के लाजू मंडल में खोंसा शहर से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह म्यांमार के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।
 
पावरग्रिड ने आज एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी की वर्षगांठ मनाई
आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, पावरग्रिड एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी की पूर्णता की ऐतिहासिक उपलब्धि का समारोह मना रहा है।
 
राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण कल से बंद हो जाएगा
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण आम जनता के लिए कल (पहली जनवरी 2022) से लेकर अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक आयोजित नहीं होगा।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चुनाव आयोग को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका पर भेजे सुझाव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चुनाव आयोग को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका पर भेजे सुझाव * प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री की सरकारी खर्चे पर हो रही रैलियों पर लगे रोक * प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग पर लगायी जाये रोक * अमेठी की पीडित बच्ची से कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने फोन पर बात कर साथ देने का भरोसा दिया और दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही * भाजपा और आरएसएस की महिला विरोधी सोच और नीतियों के चलते दलितों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की बाढ़, अमेठी की घटना भी उसी का परिणिति
 
देश विदेश मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा अधिकारी परस्पर समन्वय व सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित कराये-मुख्य सचिव उ0प्र0 खेल के क्षेत्र में युवाओ को प्रदान कर रहा बेहतरीन अवसर, उ0प्र0 एक खेल फ्रैण्डली स्टेट- मुख्य सचिव खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की व्यापक ब्रांडिंग करायी जाये- मुख्य सचिव मेरठ व आसपास के जिलो में विशेष व्यापक सफाई अभियान चलाया जाये- अपर मुख्य सचिव गृह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा सजीव प्रसारण-अपर मुख्य सचिव सूचना मा0 प्रधानमंत्री जी 32 राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व अर्जुन अवार्डी खिलाडियो व उनके कुछ परिजनो से करेंगे संवाद-आयुक्त जिलाधिकारी ने रखी खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की वृहद रूपरेखा
 
बरेली के मानसिंक मंदित आश्रय गृह में निवासित संवासनी ने बताया मेरठ का पता, परिवारजनो से अपील आकर ले जाये
मेरठ (सू0वि0) 30.12.2021 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जनपद बरेली के मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र में निवासरत् संवासनी जिसकी उम्र 39 वर्ष है तथा दिनांक 29 सितम्बर 2014 से संस्था में निवासरत् है। संवासनी ने अपने पिता का नाम ताराचन्द एवं माता का नाम जयदेवी, भाई का नाम राजेन्द्र व बहन का नाम अनीता एवं बहनोई का नाम उमेश तथा जाति जाटव एवं पता काॅच का पुल मेरठ बताया गया है। अपर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय बरेली द्वारा मासिक विजिट पर संवासनी द्वारा अपने घर का पता बताने के साथ घर जाने की भी माॅग की गयी है। उन्होने संवासनी के परिवार से अपेक्षा की है कि वो मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र, बरेली से सम्पर्क कर संवासनी को अपने घर ला सकते है।
 
केंद्रीय कृषि मंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में लोकार्पण, शिलान्यास व प्रतिमा अनावरण किया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में विवेकानंद छात्रावास एवं आवासीय परिसर का लोकार्पण तथा छात्र व छात्राओं के लिए छात्रावासों और सभागार का शिलान्यास एवं परिसर के मुख्य द्वार पर स्थापित रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया।
 
ट्राइफेड ने आदिवासी विकास को लेकर अनुसंधान परियोजनाएं चलाने के लिए पहल की
ट्राइफेड आदिवासियों की आजीविका में सुधार लाने और उनके सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए कई कार्यक्रम और पहल चला रहा है। हाल के दिनों में ट्राइफेड द्वारा कार्यान्वित वन धन कार्यक्रम इस दिशा में एक प्रमुख पहल है, जो लघु वनोपज (एमएफपी) की उपलब्धता के साथ-साथ महत्वपूर्ण वनवासी आदिवासी जनसंख्या वाले 25 राज्यों और 307 जिलों में संचालित है।
 
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 3,063.21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने को मंजूरी दी है
असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को वर्ष 2021 के दौरान आई बाढ़/भूस्खलन/चक्रवाती तूफान के लिए धनराशि मिलेगी
 
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए 15,381.72 करोड़ रुपए स्वीकृत
मध्य प्रदेश राज्य में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए 15,381.72 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। 1.09 करोड़ से अधिक ग्रामीण आबादी को नल से जल के कनेक्शन प्रदान करने के लिए 22 बहु-ग्राम योजनाओं को मंजूरी दी गई। ये 22 योजनाएं रीवा, सतना, सीहोर, सीधी, अलीराजपुर, बड़वानी, जबलपुर, पन्ना, मंडला, सागर, कटनी, धार, श्योपुर, उमरिया और खरगोन जिले के 9240 गांवों के निवासियों को लाभांवित करेंगी। चूंकि राज्य की योजना 2023 तक सभी ग्रामीण घरों में नल के पानी की आपूर्ति करने की है, इसलिए इस समय इन योजनाओं की मंजूरी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।
 
दोपहिया वाहनों की ढुलाई के लिए ट्रिपल डेक, रोड ट्रेनों के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन वाहनों से जुड़े मानदंडों के संबंध में अधिसूचनाएं जारी
दोपहिया वाहनों की ढुलाई के लिए ट्रिपल डेक, रोड ट्रेनों के लिए सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं और इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन वाहनों से जुड़े मानदंडों के संबंध में अधिसूचनाएं जारी
 
वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय बजट 2022-23 के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानमंडल के साथ) के वित्त मंत्रियों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानमंडल के साथ) मुख्यमंत्रियों, उप-मुख्यमंत्रियों, वित्त मंत्रियों, मंत्रियों और केंद्र तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
 
दुनिया की सबसे ऊंचीं बर्फीली चोटियों पर “भारतीय सेना” देगी सिक्स सिग्मा को बैटल फील्‍ड व एवलांच रेस्क्यू में बेहद कठिन प्रशिक्षण !
सीडीएस रावत के आदेश पर हो रही है विशेष माउंटेन सर्वाइवल ट्रेनिंग* !हाई ऐल्टिटूड वारफ़ेयर स्कूल में तैयार होते हैं सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के माउंटेन वॉरियर भारतीय सेना देगी “सिक्स सिग्मा” को ARMY WARFARE SCHOOL, कश्मीर में कड़ा प्रशिक्षण !हिमालय के दुर्गम क्षेत्रों में मेडिकल सेवा देने के लिए प्रसिद्ध सिक्स सिग्मा हाई ऑल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस के वॉलंटियर्स के लिए नव वर्ष में हाई ऑल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के मौका मिलने वाला है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में 17,500 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं कुमाऊं के सभी साथियों को बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सुविधाएं देने वाले हैं।
 
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू को प्रभावी रूप से क्रियान्वित
पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि कर्फ्यू को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु रात्रि पेट्रोलिंग मोबाइल, पीसीआर, रात्रि पिकेट व रात्रि गश्त की चेकिंग की गई और कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे से लोगों को सचेत करते हुए मार्केट में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए गए
 
निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और चतुर्थ श्रेणी पद के कर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में हुई 25 फीसदी की वृद्धि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में शासन द्वारा निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग, मुख्य आरक्षी और आरक्षी पद के कर्मियों के लिए उनके पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसदी की वृद्धि की गयी है। साथ ही नागरिक पुलिस व पीएसी के फील्ड ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी तथा आरक्षी पद के कर्मियों को वार्षिक रूप से 2000 रूपये सिम भत्ता दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है।
 
प्रधानमंत्री 1 जनवरी को पीएम-किसान की 10वीं किस्त जारी करेंगे
जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त बनाने की निरंतर प्रतिबद्धता और संकल्प के अनुरूप, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का अंतरण किया जाएगा।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में विज्ञान पत्रिका का विमोचन किया
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज औपचारिक रूप से हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी में विज्ञान मासिक पत्रिका का विमोचन किया। उन्होंने इसके डोगरी और कश्मीरी संस्करण के साथ-साथ अन्य देसी भाषाओं के संस्करण भी जल्द जारी होने की घोषणा की।
 
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (सुपर-टेक) प्रणाली के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया
भारत के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससीएस) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास तथा विनियमन के लिए जीआईएफटी-आईएफएससी, गांधीनगर, गुजरात में एक एकीकृत वित्तीय क्षेत्र नियामक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की स्थापना की गई है।
 
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (सुपर-टेक) प्रणाली के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया
भारत के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससीएस) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास तथा विनियमन के लिए जीआईएफटी-आईएफएससी, गांधीनगर, गुजरात में एक एकीकृत वित्तीय क्षेत्र नियामक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की स्थापना की गई है।