राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने 15-18 साल के आयु वर्ग के 2 करोड़ बच्चों का टीकाकरण होने की सराहना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों से टीकाकरण की तेज गति को बनाए रखने का अनुरोध किया है और इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
 
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने एन.एम.डी.सी. लौह अयस्क खदान का दौरा किया और कर्मचारियों को 100 मिलियन टन उत्पादन क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया
केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज कर्नाटक में एन.एम.डी.सी. की डोनिमलई लौह अयस्क खदान में 7.0 एम.टी.पी.ए. लौह अयस्कों की जांच एवं अवांछित पदार्थों के निष्कासन के संयंत्र की आधारशिला रखी।
 
उत्तर पूर्व महोत्सव में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने भाग लिया
माननीय प्रधानमंत्री ने "एक्ट ईस्ट" पहल के माध्यम से एनईआर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है : श्री रेड्डी
 
ई-गवर्नेंस 2021 पर 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), भारत सरकार ने तेलंगाना सरकार के सहयोग से 7-8 जनवरी 2022 को तेलंगाना स्थित हैदराबाद में 24वां ई-गवर्नेंस राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीईजी)-2021 का आयोजन किया। इस सम्मेलन का विषय ’भारत का टेकेड: महामारी उपरांत की दुनिया में डिजिटल गवर्नेंस’ है। दो दिवसीय सम्मेलन में आयोजित सत्रों के दौरान गहन विचार-विमर्श के बाद ई-गवर्नेंस समापन सत्र में आज ’हैदराबाद घोषणा’ को स्वीकार किया गया।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
 
श्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर), ने मणिपुर और त्रिपुरा के बीच पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मणिपुर, त्रिपुरा और दक्षिण असम के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को अगरतला-जिरीबाम-अगरतला को जोड़ने वाली विशेष रेलगाड़ियों के उद्घाटन से पूरी की गई। उद्घाटन की गई इन विशेष ट्रेनों को अगरतला और जिरीबाम रेलवे स्टेशनों पर एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 358वां दिन
एक ऐतिहासिक उपलब्धि में 15-18 आयु वर्ष के किशोरों को कोविड-19 के टीके की 2 करोड़ से अधिक( 2,27,33,154) पहली खुराक दी गई। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 151.47 करोड़ (1,51,47,41,090) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 79 लाख (79,68,523) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
प्रधानमंत्री ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर लोगों को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
 
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी पहुंचे हाजी अली प्रधानमंत्री की सेहत-सलामती के लिए मांगी दुआ।
07 जनवरी मुम्बई। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी अपने मुंबई प्रवास के दौरान हाजी अली दरगाह पहुंचे। इस अवसर पर दरगाह ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने उनका स्वागत किया। नक़वी ने बताया की आज हाजी अली की दरगाह पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सेहत-सलामती और लम्बी उम्र की दुआ मांगी गई है, साथ ही नकवी ने पंजाब में प्रधानमंत्री जी के साथ घटीत हुई घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए, इसंे मोदी जी बढ़ती प्रतिशिष्ठा एवं जनप्रिय नेता के लिए एक आपराधिक साजिश बताया। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदस्य वसीम राहतअली, जावेद पारेख, हाजी अराफ़ात शेख, एहसान गढ़ावाला, अहमद शेख, सैयद रिज़्वी, राशिद कपाड़ीया इत्यादी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
 
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है।
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज इसकी जानकारी दी गई। इसके साथ ही इन पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गया। पांचों राज्यों के चुनाव 7 फेज में में होंगे। पहला चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव। होंगे जबकि उत्तर प्रदेश में 7 पेज में चुनाव कराए जाएंगे।
 
वैश्य समाज की महिला के सिर पर थूकने को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल संस्था ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
नोएडा । अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल संस्था ने बड़ौत की रहने वाली पूजा गुप्ता जो वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से बड़ौत में अपना एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं उस महिला के सिर पर जावेद हवीव के द्वारा थूकने को लेकर के वैश्य समाज में घोर विरोध क्रोध के चलते आज नोएडा के सिटी मजिस्ट्रेट को वैश्य समाज के महासचिव राज कुमार अग्रवाल ने एक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिन्होंने अपना आपत्ति और विरोध दर्ज कराया और बताया
 
विकास भवन सभागार में हुयी जिला उद्योग बंधु की बैठक
जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त, क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, अधिशासी अभियंता नगर निगम, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता, एमडीए, मेरठ अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक, केनरा बैंक तथा औद्योगिक संगठनों की ओर से श्री सुभनेश अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए, श्री रविन्द्र एलन, श्री गिरीश कुमार, मिडफो, श्री कमल ठाकुर, महामंत्री विश्वकर्मा औ0 क्षेत्र तथा अन्य जनपदीय अधिकारीगण व गणमान्य उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन श्री वी0के0 कौशल उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीडीओ एस0 चैधरी ने की।
 
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की प्रतिमा का किया अनावरण
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सत्यवादी हरिश्चंद्र स्वास्थ्य परीक्षण समिति लखनऊ द्वारा बाजार खाला क्षेत्र में शीघ्र ही शुरू किए जाने वाले द्वितीय धर्मार्थ चिकित्सालय रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केंद्र में आज सत्यवादी महाराजा हरिश्चंद्र की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया।
 
प्रधानमंत्री ने कोविड टीकाकरण के 150 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल करने पर देशवासियों को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड टीके की 150 करोड़ खुराक लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार करने पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत उन सभी लोगों का आभारी है, जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 357वां दिन
ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 150 करोड़ (1,50,52,21,314) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 81 लाख (81,50,982) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने कर्नाटक में जेएसडब्ल्यू स्टील विजयनगर वर्क्स में नई 5 एमटीपीए परियोजना की आधारशिला रखी
केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज कर्नाटक के बल्लारी में जेएसडब्ल्यू स्टील विजयनगर वर्क्स इंटीग्रेटेड स्टील फैसिलिटी में नई 5 एमटीपीए परियोजना की आधारशिला रखी। यह ब्राउन-फील्ड विस्तार परियोजना जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू विजयनगर मेटालिक्स लिमिटेड के माध्यम से की जा रही है। कंपनी ने इस विस्तार के लिए 15,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय निर्धारित किया है और इसके वित्त वर्ष 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। शिलान्यास समारोह जेएसडब्ल्यू स्टील के अध्यक्ष श्री सज्जन जिंदल सहित अन्य सरकारी और कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।
 
एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2022 शुरू
04 जनवरी, 2021 को दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में शुरू हुए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी) 2022 में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 2,155 कैडेट भाग लेंगे। यह जानकारी एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने 07 जनवरी, 2022 को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।
 
केवीआईसी ने किसानों और मधुमक्खी पालकों की सहायता के लिए नवोन्मेषी ‘‘मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन'' की शुरुआत की
केवीआईसी के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना ने आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिरोरा गांव में देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन लांच की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री नंद किशोर गुज्जर तथा केवीआईसी सदस्य (मध्य जोन) श्री जय प्रकाश गुप्ता भी उपस्थित थे। मोबाइल वैन का डिजाइन 15 लाख रूपये की लागत से केवीआईसी ने अपने बहुविषयक प्रशिक्षण केंद्र, पंजोखेड़ा में आंतरिक रूप किया है। यह मोबाइल हनी प्रोसेसिंग यूनिट 8 घटों में 300 किग्रा तक शहद का प्रसंस्करण कर सकती है। यह वैन जांच प्रयोगशाला से भी सुसज्जित है जो तत्काल शहद की गुणवत्ता की जांच कर सकती है।
 
बिना चुंबकीय क्षेत्र वाले धड़कन-युक्त एक तारे की खोज
भारतीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक समूह ने एक अनोखा बाइनरी स्टार ढूंढ निकाला है, जिसमें धड़कन है, लेकिन कोई नाड़ी-स्फुरण नहीं है, जैसा कि बाइनरी स्टार के मामले में होता है। बाइनरी स्टार में धड़कन और नाड़ी-स्पंदन दोनों होते हैं। यह तारा प्रीसिप (एम-44) में एचडी73619 कहलाता है, जो कर्क तारामंडल में स्थित है। कर्क तारामंडल पृथ्वी के सबसे करीब स्थित खुले तारा मंडलों में से एक है।
 
कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से कोयला उत्पादन को और बढ़ाने के लिए भूमि संबंधी मुद्दों के समाधान का आग्रह किया
केंद्रीय कोयला, खान एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, छत्तीसगढ़ के भूमि संबंधी विभिन्न मुद्दों का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ आज हुई वर्चुअल बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि इस तरह के मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए तो छत्तीसगढ़ राज्य से कोयले के उत्पादन को और बढ़ाया जा सकता है। श्री जोशी ने मुख्यमंत्री से खनिज क्षेत्र में हाल ही में किए गए सुधारों के अनुरूप खनिज ब्लॉकों की नीलामी में तेजी लाने का भी अनुरोध किया है।