राष्ट्रीय

ख्वाजा साहब के उर्स में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की करेगें पालना: अमीन पठान
अजमेर 12 जनवरी। ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की प्रबन्ध समिति, दरगाह कमेटी की उर्स व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। कोविड प्रोट्रोकॉल के तहत वर्चुअल मोड पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता सदर अमीन पठान ने की।
 
विवेकानंद जयंती:राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष शिकागो(अमरीका)के धर्मसंसद में स्वामी विवेकानंद का संदेश
1863 को कोलकाता में जन्मे नरेंद्रनाथ स्वामी विवेकानंद के नाम से प्रसिद्ध हुए.11सितम्बर,1893 में शिकागो(अमरीका)की धर्म संसद में उनके द्वारा दिए गए भाषण ने पूरी दुनिया के सामने भारत की एक सकारात्मक रचनात्मक और सृजनात्मक छवि प्रस्तुत की थी‌।पेश है,उनके प्रसिद्ध भाषण का प्रमुख अंश-
 
‘उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के तालीमी पिछड़ेपन का ज़िम्मेदार कौन?’
जिस क़ौम को पीछे करना हो उसे तालीम से महरूम कर दिया जाए, वो क़ौम ख़ुद-बख़ुद पीछे हो जाएगी कलीमुल हफ़ीज़
 
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए की दुआ।
अजमेर 12 जनवरी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सेहत और सलामती के लिए दरगाह ख्वाजा साहब में दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान और दुआगो सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाज़ी के द्वारा दुआ की गई और साथ ही सभी से कोविड प्रोट्रोकॉल की पालना की अपील की। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद रफीक, रमज़ान खान, इस्हाक खान, अब्दुल रहमान, राजवीर चीता इत्यादि मौजूद रहे।
 
श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी के नेतृत्व में देर रात जरूरतमंदों के बीच दिल्ली में कम्बल वितरित किये ।
श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी के नेतृत्व में देर रात जरूरतमंदों के बीच दिल्ली में कम्बल वितरित किये ।
 
बर्फीले पहाड़ों में सिक्स सिग्मा ने बनाया सीजन का पहला इग्लू…
बर्फ के घर में रहने की है चाह... तो पकड़ लीजिए सिक्स सिग्मा की राह…सफेद रंग के इग्लू, जो बर्फीली जगहों पर होते हैं। कई बार मन करता है कि काश, हम भी इग्लू में रह सकते!
 
सम्मान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल!
दिल्ली: सम्मान फाउंडेशन एनजीओ एक ऐसी संस्था है जोकि समाज कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है और दिन प्रतिदिन समाज के सामाजिक कार्यों एंव जरूरतमंदों की सहायता की दिशा में अग्रसर है आज सम्मान फाउंडेशन ने ठिठुरती हुई कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल , आनन्द विहार बस टर्मिनल एंव कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित आसपास में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटते हुए फिर से अपनी एक नई मुहिम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का है। विगत पिछले सप्ताह व महीने अभी हाल ही में सम्मान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आनंद विहार थाना स्थित सम्मान पाठशाला के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये गए थे उससे पहले खादर दिल्ली के स्लम में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए थे सभी जरूरतमंद लोगों ने सम्मान फाउंडेशन संस्था एंव संस्था के संस्थापक एंव संस्था के अन्य पदाधिकारियों एंव सहयोगियों को दिल से धन्यवाद दिया एंव संस्था की दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।
 
बिजली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में विद्युत संयंत्र का अनुकूलन और उद्योग 4.0 का कार्यान्वयन महत्वपूर्ण है: श्री कृष्ण पाल गुर्जर
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज भेल के इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन, बेंगलुरु में आयोजित 'विद्युत संयंत्र अनुकूलन - ग्रिड स्थिरता की कुंजी' और 'उद्योग 4.0 - स्मार्ट समाधान सहित सफलता' विषय पर एक वेबिनार का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन के दौरान वेबिनार में भेल के ग्राहक संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग संघों तथा प्रौद्योगिकी साझेदारों ने भाग लिया। वेबिनार में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने लॉग-इन किया, जबकि कई अन्य लोगों ने वेबकास्ट मोड के माध्यम से इसमें हिस्सा लिया।
 
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर यूनेस्को द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, डब्ल्यूएचसी (विश्व धरोहर समिति) की वेबसाइट पर हिंदी विवरण उपलब्ध होगा
यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल ने कल विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर घोषणा की कि यूनेस्‍को का विश्व विरासत केंद्र भारत के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के हिंदी विवरण को डब्ल्यूएचसी की वेबसाइट पर प्रकाशित करने के लिए सहमत हो गया है।
 
कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है
सेना अस्पताल (अनुसंधान एवं रेफरल), दिल्ली छावनी के डॉक्टरों की एक टीम ने 11 जनवरी, 2022 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनकी जांच की। रक्षा मंत्री वर्तमान में कोविड-19 जांच में हल्के लक्षणों के साथ पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम क्वारंटीन में हैं। डॉक्टरों की टीम के अनुसार, श्री राजनाथ सिंह स्वस्थ हो रहे हैं।
 
डीआरडीओ ने मानव संचालित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम सफल परीक्षण किया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 11 जनवरी 2022 को मानव संचालित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) का अंतिम सफल परीक्षण किया। स्वदेश में विकसित यह टैंक रोधी मिसाइल कम भार वाली, दागो और भूल जाओ मिसाइल है, क्‍योंकि इसे दागे जाने के बाद पुनः निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती और फिर धुआं भी नहीं निकलता। इस मिसाइल को थर्मल साइट के साथ एकीकृत मानव संचालित लॉन्चर से दागा गया। मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य पर हमला किया तथा उसे नष्ट कर दिया। परीक्षण के दौरान अंतिम वृत्तांत को कैमरे में कैद किया गया और मिसाइल ने अपनी क्षमताओं को पुष्ट करते हुए सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
 
सीबीडीटी ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत आकलन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न और ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथियां बढ़ाईं
कोविड के कारण करदाताओं एवं अन्य हितधारकों को आई कठिनाइयों के साथ-साथ आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) के प्रावधानों के तहत ऑडिट की विभिन्न रिपोर्टों की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में भी आई मुश्किलों पर विचार करने के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आकलन वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न एवं ऑडिट की विभिन्न रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथियों को और आगे बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में आगे का विवरण इस प्रकार है:
 
उच्च शिक्षा संस्थान, भारतीय नवाचार और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को सक्षम बनाने में सहायता प्रदान करेंगे - श्री राजकुमार रंजन सिंह
केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री राजकुमार रंजन सिंह ने 'शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार इकोसिस्टम का निर्माण' विषय पर आयोजित ई-संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे उच्च शिक्षण संस्थानों में भारतीय नवाचार और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को सक्षम बनाने में सहायता प्रदान की अपार संभावनाएं हैं। इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय, डीपीआईआईटी, एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। श्री राजकुमार रंजन सिंह ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन पर एक फिल्म का भी शुभारंभ किया।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बाजार मूल्य से बहुत कम मूल्य पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से जल शोधन के लिए आईआईटी के पूर्व छात्रों द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – एआई) संचालित स्टार्ट-अप शुरू किया
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से जल शोधन के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पूर्व छात्रों द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस –एआई) संचालित स्टार्ट-अप शुरू किया। इस सुविधा का उद्देश्य बाजार मूल्य से बहुत ही कम मूल्य पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है।
 
स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं की एक बेहतर और समृद्ध नए भारत के निर्माण में प्रमुख भूमिका है
राष्ट्रीय युवा दिवस-2022 की पूर्व संध्या पर नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) ओडिशा क्षेत्र के सहयोग से पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और क्षेत्रीय संपर्क कार्यालय (आरओबी) भुवनेश्वर द्वारा "स्वामी विवेकानंद: नए भारत के लिए मार्गदर्शक विचारधारा" विषय पर आयोजित वेबिनार में विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बेहतर और समृद्ध नए भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं की प्रमुख भूमिका है।
 
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर यूनेस्को द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लिया गया, डब्ल्यूएचसी (विश्व धरोहर समिति) की वेबसाइट पर हिंदी विवरण उपलब्ध होगा
यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल ने कल विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर घोषणा की कि यूनेस्‍को का विश्व विरासत केंद्र भारत के यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के हिंदी विवरण को डब्ल्यूएचसी की वेबसाइट पर प्रकाशित करने के लिए सहमत हो गया है।
 
सुप्रसिद्ध गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई
सुप्रसिद्ध गायिका और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं। लता मंगेशकर को कोरोनावायरस के हल्के लक्षण है। हालांकि उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल लता मंगेशकर का इलाज ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। लता मंगेशकर की उम्र 92 साल है। लता मंगेशकर के परिवार की ही एक सदस्य ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात की पुष्टि की है। फिलहाल डॉक्टर्स का कहना है यह है कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर है और वह इससे उबर रही हैं।
 
राजधानी में दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरीके से अगले आदेश तक बंद रहेंगे
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इन सब के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सख्ती बढ़ा दी गई है। नए आदेश के मुताबिक दिल्ली के सभी प्राइवेट दफ्तर पूरी तरीके से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। फिलहाल प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ खुल रहे थे। हालांकि अब पाबंदियों को और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट और बार भी बंद कर दिए गए थे। हालांकि फूड डिलीवरी और टेकअवे की सुविधा जारी रहेगी।
 
चौधरी मंगल सिंह के जन्म दिवस पर हुआ यज्ञ, वैदिक विद्वान व समाजसेवी हुए सम्मानित
गाजियाबाद, सोमवार, 10-01-2022 को सेवा सदन के संस्थापक एवं महामंत्री चौधरी मंगल सिंह के जन्म दिवस पर 5,सत्यम एनक्लेव,कोट गांव जीटी रोड स्थित सदन के प्रांगण में केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के महामंत्री श्री प्रवीण आर्य के ब्रह्मत्व में यज्ञ संपन्न हुआ।उनके सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।
 
समीक्षा बैठक में श्री वैष्णव ने कोविड तैयारी से संबंधित निम्नलिखित पहलुओं की जांच पड़ताल की • रेलवे अस्पताल का बुनियादी ढांचा • बाल चिकित्सा वार्ड में कामकाज • टीकाकरण: रेलवे के कर्मचारी और उनके बच्चों का टीकाकरण और रेलवे के फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने का प्रावधान • दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, जिओलाइट स्टॉक और अन्य आवश्यक चिकित्सा सहायता और वेंटिलेटर की कार्यप्रणाली, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक और अन्य उपकरण जो कोविड उपचार में महत्वपूर्ण हैं • ऑक्सीजन संयंत्रों को चालू करना (कुल स्वीकृत ऑक्सीजन संयंत्रों में से 78 पहले ही शुरू हो चुके हैं और 17 चालू होने बाकी हैं) • जागरूकता पैदा करनाः • रेलवे स्टेशनों पर मास्क लगाने, हाथों की सफाई और अन्य एहतियाती उपायों के बारे में बारंबार घोषणाएं करना • रेलवे स्टेशनों पर बिना मास्क के लोगों के प्रवेश को रोकना या उन्हें हतोत्साहित करना • मास्क पहनने और अन्य एहतियाती उपायों को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाना • कोविड की वर्तमान स्थिति के दौरान आपात स्थिति में/के लिए विशेष स्टेशनों के संचालन और/या रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों/प्रवासियों की संख्या में अचानक वृद्धि की समीक्षा करना।
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज राज्य-विशिष्ट अथवा केंद्रशासित प्रदेश-विशिष्ट समस्याओं और आवश्यकताओं के लिए तकनीकी समाधान और विज्ञान आधारित उपचार के लिए केंद्र-राज्य समन्वय का आह्वान किया।