राष्ट्रीय

कोरोना की तीसरी लहर ने देश में एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसारने शुरू कर दिया है।
कोरोना के चलते जहां पहले से ही लोगों की आर्थिक तौर पर कमर टूटी हुई है। वहीं दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने एक बार फिर स्कूल की फीस में बढ़ोतरी करके अभिभावकों के जेब पर डाका मारने का काम शुरू किया है। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से इस तरह की करवाई से अभिभावक परेशान हो रहे है और उनका कहना है की कोरोना के चलते उनकी आमदनी पहले से काफी कम हो गई है और दूसरी तरफ स्कूल मैनेजमेंट हर साल फीस बढ़ा देता है।
 
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
 
आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन हो - डॉ0 अर्चना द्विवेदी
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आज प्रेस स्वामियों के साथ बैठक की। उन्होने आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क एवं ख का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
 
मदरसा प्रबन्धक शिक्षकों की उपस्थित तत्काल उपलब्ध कराएं सहारनपुर
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गोंड ने मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत आच्छादित मदरसा प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि मदरसा प्रबन्धक अपने मदरसों में कार्यरत आधुनिक शिक्षको के मानदेय भुगतान के लिए मांग पत्र निर्धारित प्रारूप पर आधुनिक शिक्षकों की उपस्थिति को प्रमाणित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री भरत लाल गोंड ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर मांग पत्र उपलब्ध न कराने के कारण किसी आधुनिक शिक्षक के मानदेय की धनराशि का भुगतान नहीं हो पाता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व मदरसा प्रबन्ध समिति का होगा। उन्होने कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत मदरसा प्रबन्धकों से मांग पत्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु कतिपय मदरसा प्रबन्धकों द्वारा ही मांग पत्र उपलब्ध कराया गया है।
 
छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन पत्र लम्बित न रखे जाएं सहारनपुर,
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गोंड ने भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना से संबंधित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए कि वर्ष 2021-22 में लम्बित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को अपनी लॉगिन आई0डी0 के माध्यम से नियमानुसार अग्रसारित करते हुए प्रमाणित सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा यदि किसी पात्र छात्र एवं छात्रा का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र संस्था स्तर पर लम्बित रह जाता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्था का होगा। श्री भरत लाल गोंड ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन कराये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को नियमानुसार पात्रता एवं अपात्रता की दशा में सम्बन्धित शिक्षण संस्था स्तर से अग्रसारित अथवा निरस्त कराने के निर्देश दिए गये है जिसकी अन्तिम तिथि समाप्ति की ओर है। उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कुछ संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों पर अग्रसारण की कार्यवाही नही की जा रही है जिस पर शासन स्तर से रोष व्यक्त किया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, भोगी, माघ बिहू और पोंगल की बधाई दी
“देशभर में हम विभिन्न त्योहार मना रहे हैं, जिसमें भारत की जीवन्त सांस्कृतिक विविधता झलकती है। इन त्योहारों पर मेरी बधाईयां।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 155.39 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,72,073 है सक्रिय मामलों की दर 3.48 प्रतिशत है स्वस्थ होने की वर्तमान दर 95.20 प्रतिशत बीते चौबीस घंटों में 1,09,345 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,48,24,706 है पिछले 24 घंटों में 2,64,202 नए मामले सामने आए अब तक 5,753 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए,कल के मुकाबले 4.83 प्रतिशत की वृद्धि दैनिक सक्रिय मामलों की दर 14.78 प्रतिशत है साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 11.83 प्रतिशत है अब तक 69.90 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 17,87,457 जांच की गई
 
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना के मद्देनजर रेल मंत्री से बात की और हालात का जायजा लिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की और दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।
 
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों तथा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों/प्रशासकों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों/प्रशासकों के साथ एक व्यापक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कोविड-19 और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह, डॉ. मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने बैठक को महामारी की स्थिति पर नवीनतम विवरण से अवगत कराया।
 
सूर्य नमस्कार: मकर संक्रांति पर प्रथम ‘वैश्विक प्रदर्शन कार्यक्रम’ में शामिल होंगे एक करोड़ लोग
‘मकर संक्रांति’ के शुभ दिन पर और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान आयुष मंत्रालय प्रथम ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम’ आयोजित कर रहा है जिसमें लगभग 10 मिलियन यानी एक करोड़ लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल लोगों को संबोधित करेंगे और ‘सूर्य नमस्कार’ पर अपना संदेश देंगे। इसके बाद आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई कालूभाई इस विशेष कार्यक्रम के बारे में अपने विचार साझा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने लोहड़ी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘लोहड़ी’ के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
 
अपनी सोलर आयरनिंग कार्ट से दुनिया को प्रेरित करने वाली एक नवप्रवर्तक छात्रा इस समय चल रही 16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले के लिए भारत की बैटन बियरर है
पर्यावरणविद् बन चुकी तमिलनाडु के तिरुवन्मलाई जिले की एक नवप्रवर्तक छात्रा सुश्री विनीशा उमाशंकर को भारत में कल से चल रही 16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले (12 - 15 जनवरी 2022) के लिए "परिवर्तनंकारी (चेंजमेकर)" तथा बैटन धारक के रूप में चुना गया है। युवा नवप्रवर्तक और पर्यावरणविद सुश्री विनीशा कई लोगों के लिए एक प्रेरणा रही हैं, और वह एक बैटन-बेयरर के रूप में चुने जाने के लिए एक उपयुक्त पात्र भी हैं ।
 
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश भाजपा का संकट कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज सभी वैज्ञानिक फेलोशिप, अनुदान और छात्रवृत्ति के लिए एक साझा एकल आवेदन का प्रस्ताव रखा
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सभी वैज्ञानिक फेलोशिप, अनुदान और छात्रवृत्ति के लिए एक सामान्य एकल आवेदन का प्रस्ताव दिया है।
 
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों और सीआईसीटी के एक नए परिसर का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों और केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के एक नए परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, डॉ एल. मुरुगन और डॉ. भारती पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के. स्टालिन उपस्थित थे।
 
राष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने लोहड़ी (जो 13 जनवरी, 2022 को पड़ती है), मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व (जो 14 जनवरी, 2022 को पड़ता है) की पूर्व संध्या पर देश और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई दी है।
 
प्रधानमंत्री ने पुद्दुचेरी में एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुदुचेरी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा स्थापित किये गए प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया। लगभग 122 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया यह विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी केंद्र 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह संस्थान 20,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा और 2000 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का सहयोग करेगा तथा 200 स्टार्ट अप्स को इंक्यूबेट करेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री द्वारा इस एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन होने से कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना उत्पन्न होगी।
 
प्रधानमंत्री ने पुदुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुदुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। आज स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती है, इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने "मेरे सपनों का भारत" और "भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायक" पर चयनित निबंधों का अनावरण किया। इन निबंधों को उक्त दो विषयों पर 1 लाख से अधिक युवाओं द्वारा प्रस्तुत लेखों से चुना गया है। प्रधानमंत्री ने पुदुचेरी में एमएसएमई मंत्रालय के एक प्रौद्योगिकी केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिसे लगभग 122 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री ने लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पुदुचेरी सरकार द्वारा निर्मित ओपन-एयर थिएटर सभागार- पेरुन्थालाइवर कामराजर मणिमंडपम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, श्री नारायण राणे, श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और श्री निसिथ प्रमाणिक, डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन, पुदुचेरी के मुख्यमंत्री श्री एन रंगास्वामी, राज्य के मंत्री तथा संसद सदस्य उपस्थित थे।
 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) के पांचवे चरण के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को अब तक 19.76 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया
मार्च 2020 में देश में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) द्वारा गरीबों के लिए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी)' की घोषणा के अनुसार, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई)" के तहत देश में लगभग 80 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों को 'अतिरिक्त' और 'मुफ्त' खाद्यान्न (चावल / गेहूं) का वितरण शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य महामारी के अप्रत्याशित प्रकोप, लॉकडाउन और देश भर में हुई आर्थिक बाधाओं के कारण गरीबों तथा जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा की कठिनाइयों को दूर कर सहायता पहुंचना है।
 
मकर संक्रांति पर एक करोड़ से अधिक लोग सूर्य नमस्कार करेंगे : श्री सर्बानंद सोनोवाल
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयुष मंत्रालय 14 जनवरी, 2022 को वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद है कि 75 लाख के लक्ष्य के मुकाबले एक करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी देखने को मिलेगी।