राष्ट्रीय

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत में हरित पत्तन और पोत परिवहन के विकास के लिए शुरू की गई हरित पहलों की प्रगति की समीक्षा की
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने भारत में हरित पत्तन और हरित पोत परिवहन का विकास करने के लिए मैरीटाइम इंडिया विजन (एमआईवी) 2030 के अनुसार अमल में लाई जा रही विभिन्न हरित पहलों की प्रगति की समीक्षा करने के लिए सभी प्रमुख पत्तनों, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) और आईडब्ल्यूएआई (भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण) के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
 
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड- इरेडा और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने छत के ऊपर (रूफटॉप) सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने छत के ऊपर (रूफटॉप) सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करने हेतु गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियां क्रमशः नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हैं।
 
प्रधानमंत्री ने मणिपुर के रानी गाइदिन्ल्यू रेलवे स्टेशन पर पहली बार मालगाड़ी पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के तामेंगलोंग जिले के रानी गाइदिन्ल्यू रेलवे स्टेशन पर पहली बार मालगाड़ी पहुंचने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मणिपुर की कनेक्टिविटी को और बेहतर किया जाएगा तथा वाणिज्य को बढ़ावा दिया जाएगा।
 
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड- इरेडा और गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने छत के ऊपर (रूफटॉप) सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने छत के ऊपर (रूफटॉप) सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना के लिए अपनी तकनीकी-वित्तीय विशेषज्ञता प्रदान करने हेतु गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (जीएसएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियां क्रमशः नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हैं।
 
मोदी सरकार ने जासूसी के लिए पेगासस का इस्तेमाल कर देशद्रोह किया है: श्रीनिवास बी वी।
नई दिल्ली, 29 जनवरी 2022: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पेगासस जासूसी कांड के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। पेगासस सॉफ्टवेयर द्वारा जिस प्रकार से विपक्ष के नेताओ पे, न्यायधीशों पे, मीडिया के साथियों पे व अन्य नागरिकों पर की गई जासूसी व ब्लैकमेलिंग की जो की अत्यंत ही गंभीर विषय है, जिसके अब प्रमाण भी सामने आ गए है। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि जब बेरोजगार 'नौकरियों' के लिए दर-दर की ठोकरें और लाठियां खा रहे थे, तब भारत के प्रधानमंत्री पेगासस खरीदने और जासूसी करने में व्यस्त थे। कांग्रेस पार्टी के नेता श्री राहुल गांधी जी ने जुलाई 2021 में सरकार से दो सवाल पूछे थे, जिनके जवाब प्रधानमंत्री ने तो नही दिए लेकिन न्यू यॉर्क की रिपोर्ट से मिले, क्या हिंदुस्तान की सरकार ने पेगासस हथियार खरीदा? क्या इस हथियार का प्रयोग अपने लोगों पर किया? अब जवाब, एकदम साफ है।
 
मोमिन कांफ्रेंस ने गणतंत्र दिवस पर की नफरत फैलाने वालों से की दूरी की अपील मोमिन कांफ्रेंस ने किया रोगियों का फ़्री उपचार व स्टेशनरी वितरण
नई दिल्ली।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ़्रेन्स द्वारा शिक्षा एवं संस्कार शीर्षक के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क इलाक़े में किया गया।
 
मोमिन कांफ्रेंस ने गणतंत्र दिवस पर की नफरत फैलाने वालों से की दूरी की अपील मोमिन कांफ्रेंस ने किया रोगियों का फ़्री उपचार व स्टेशनरी वितरण
नई दिल्ली।गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ़्रेन्स द्वारा शिक्षा एवं संस्कार शीर्षक के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन आराम पार्क इलाक़े में किया गया।
 
केजरीवाल सरकार किसानों के साथ खड़ी, बारिश से नुकसान हुई फसलों पर 20 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने को कैबिनेट ने दी मंजूरी
केजरीवाल सरकार विपरीत परिस्थितियों का सामना करने वाले दिल्ली के किसानों के साथ हमेशा ही मजबूती से खड़ी रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने आज बेमौसम बारिश के कारण जिन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन किसानों को 20 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है। साथ ही, कैबिनेट ने फसलों के नुकसान के आंकलन के अनुसार किसानों को अनुग्रह राशि का भुगतान करने की दरों को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत दिल्ली में अनुमानित 29 हजार एकड़ के कृषि क्षेत्र पर लगभग 53 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
 
केजरीवाल सरकार जल्द दिल्ली में पंपों पर डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र अनिवार्य करेगी
केजरीवाल सरकार जल्द ही पंपों पर ईंधन भरने के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र अनिवार्य करेगी। ड्राफ्ट को अधिसूचित करने से पहले जनता की राय के लिए रखा जाएगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि नीति यह सुनिश्चित करने में हमारी मदद करेगी कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन दिल्ली में न चलें और लोग स्वच्छ हवा में सांस ले सकें। पर्यावरण मंत्री की सलाहकार रीना गुप्ता ने कहा कि नीति दिल्ली के सभी नागरिकों के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए केजरीवाल सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। वाहन मालिकों को अपना पीयूसीसी पेट्रोल पंप तक ले जाना होगा। यदि पीयूसीसी अमान्य पाया जाता है तो उसी पंप पर पुनः जारी करवाना होगा।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 165.04 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 56 लाख से अधिक (56,72,766) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 165.04 करोड़ (1,65,04,87,260) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,80,50,126 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं
 
केंद्र सरकार ने 'केज एक्वाकल्चर इन रिजर्वायर : स्लीपिंग जायंट्स' पर वेबिनार का आयोजन किया
“आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मत्स्यपालन विभाग ने 'केज एक्वाकल्चर इन रिजर्वायर : स्लीपिंग जायंट्स' विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार (जीओआई) के मत्स्यपालन विभाग (डीओएफ) में सचिव श्री जतिन्द्र नाथ स्वैन ने की और इसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें भारत सरकार के मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी व विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मत्स्यपालन अधिकारी, राज्य कृषि, पशु चिकित्सा व मत्स्यपालन विश्वविद्यालयों के शिक्षक और पूरे देश के जलीय कृषि उद्योग के उद्यमी, वैज्ञानिक, किसान, हैचरी के मालिक, छात्र और हितधारक शामिल हैं।
 
डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन की मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्ति
सरकार ने डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया है और उन्होंने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
 
एसपीएमसीआईएल ने करेंसी नोट प्रेस, नासिक और बैंक नोट प्रेस, देवास में एक-एक नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन स्थापित की
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने अपनी आधुनिकीकरण पहल के तहत करेंसी नोट प्रेस, नासिक और बैंक नोट प्रेस, देवास में एक-एक नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन स्थापित की है।
 
एसपीएमसीआईएल ने करेंसी नोट प्रेस, नासिक और बैंक नोट प्रेस, देवास में एक-एक नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन स्थापित की
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने अपनी आधुनिकीकरण पहल के तहत करेंसी नोट प्रेस, नासिक और बैंक नोट प्रेस, देवास में एक-एक नई बैंक नोट प्रिंटिंग लाइन स्थापित की है।
 
पंडित जसराज कल्चरल फाउंडेशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन
"संगीत एक ऐसा माध्यम है जो हमें हमारे सांसारिक कर्तव्यों से अवगत कराता है और यह हमें सांसारिक आसक्तियों को पार करने में भी मदद करता है"
 
हाजी गल्ला के आतंक से मुक्त हुआ मेरठ : स्वतंत्र देव सिंह
मेरठ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को किठौर विधानसभा क्षेत्र में की वोटर्स के साथ बैठक की तथा भाजपा उम्मीदवार सत्य व्यास सत्यवीर त्यागी के लिए वोट और समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि पूरा मेरठ जानता है कि सपा सरकार में सोतीगंज वाले हाजी गल्ला का कितना आतंक था. गाड़ियां खड़े-खड़े कट जाती थी और कोई कुछ नहीं कर पाता था. योगी सरकार के शासनकाल में पहली बार पुलिस उसके इलाके में दाख़िल हुई और उसे जेल भेजा. यही नहीं, अवैध तरीके से कमाई गई उसकी सालों की संपत्ति ज़ब्त की.
 
छात्रों का अपमान नही भूलेगा हिंदुस्तान: श्रीनिवास बी. वी.।
RRB-NTPC धांधली एवं युवाओं पर हुए पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।
 
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने जवानों को दिलाई गणतंत्र दिवस की संकल्प शपथ
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री सुहास एल वाई ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह मे शिरकत की।* *मुख्य अतिथि/पुलिस आयुक्त द्वारा उत्कर्ष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित, अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडेय व सहायक पुलिस आयुक्त महेंद्र सिंह देव सहित पुलिस के जवानों को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह व उत्कर्ष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गयारहे
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 164.44 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 57 लाख से अधिक (57,35,692) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 164.44 करोड़ (1,64,44,73,216) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,79,63,318 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।