राष्ट्रीय

भारतीय तटरक्षक बल अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगा
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) 01 फरवरी, 2022 को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगा। 1978 में केवल 7 जमीनी प्लेटफार्मों के साथ एक साधारण शुरुआत से आज आईसीजी 158 जहाजों और 70 विमानों के साथ एक अजेय सेना बन चुका है और 2025 तक 200 जमीनी प्लेटफार्मों और 80 विमानों के लक्षित बल प्राप्त करने की संभावना है। दुनिया में चौथे सबसे बड़े तटरक्षक बल के रूप में भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय तट को सुरक्षित करने और भारत के समुद्री क्षेत्रों में नियमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
मुख्य सचिव ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी तथा गांधी जी के प्रिय भजनो को सुना। इसके बाद उन्होंने गोमती नदी के किनारे जाकर दीपदान भी किया। भारतखण्डे संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया।
 
आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के खर्चों का व्यय रजिस्टर में मानकों के अनुरूप अंकन
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों का चुनावी खर्च आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित व्यय रजिस्टर में दर्ज कराया जा सके इस उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय टीमों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई।
 
उपजा मेरठ ने पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
मेरठ। सहारनपुर में शाह टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में (उपजा) इकाई के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं मृतक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी मांग की गई। साथ ही पत्रकार के हत्यारों पर रासुका लगाकर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की।
 
देश को एक सूत्र में बांधने का काम महात्मा गांधी ने किया
मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के मौक़े पर “लौट के आजा बापू” शीर्षक के तहत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विवेकानंद योगाश्रम ख़ुरेजी में किया गया। डॉक्टर आचार्य विक्रमादित्य की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, प्रवक्ता मोहम्मद इलियास सैफी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर,विजय गिलोत्रा, शिक्षाविद राजरानी शर्मा, समिति के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, डोलफिन फुटवियर के एम.डी.सैयद फरहत अली, नौशाद बेगम, नदीम अहमद आदि ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
 
चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन को कोयले की आपूर्ति के संबंध में स्पष्टीकरण वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा
कोयले की कमी के बारे में एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के चंद्रपुर, महाराष्ट्र और कोलकाता संस्करणों में प्रकाशित एक समाचार के संदर्भ में, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने स्थिति को निम्नानुसार स्पष्ट किया है: -
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ों से बने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया
लाल रंग की ग्लेज्ड मिट्टी के कुल्हड़ों से दीवार पर बना 100 वर्ग मीटर भित्ति चित्र भारत में अपनी तरह का केवल दूसरा और गुजरात में पहला है
 
प्रधानमंत्री 31 जनवरी को 30वें एनसीडब्ल्यू स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 जनवरी, 2022 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का विषय, ‘महिलाएं, जो बदलाव लातीं हैं’ ('शी द चेंज मेकर') है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव मनाना है।
 
प्रधानमंत्री ने 75 प्रतिशत वयस्कों के पूर्ण टीकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 75 प्रतिशत वयस्कों के पूर्ण टीकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
 
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज शहीद दिवस पर, प्रधानमंत्री ने उन सभी महान लोगों को भी श्रद्धांजलि दी है,जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 165.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 62 लाख से अधिक (62,22,682) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 165.70 करोड़ (1,65,70,60,692) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,81,35,047 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 165.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
रेलवे प्रतिष्ठानों में अपरेंटिस किए युवा अन्य उम्मीदवारों के साथ लिखित परीक्षा देते हैं तो उन्हें न्यूनतम योग्यता अंक, मीटिंग और चिकित्सा मानकों को प्राप्त करने के अधीन, दूसरों पर नियुक्ति में वरीयता दी जाती है
रेलवे का कहना है कि बिना भर्ती प्रक्रिया का सामना किए अपरेंटिस किए हुए युवाओं की रेलवे में नियुक्ति की मांग करना स्वीकार्य नहीं
 
ख्वाजा साहब के 810वें उर्स का अनौपचारिक आगाज़ बुलंद दरवाजें पर पेश हुआ झंडा। कोरोना से निजात की हुई विशेष दुआ।
अजमेर । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. के 810वें उर्स का आगाज बुलन्द दरवाजे़ पर परचम नस्ब होने के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर बडे़ पीर की पहाड़ी से 25 तोपों की सलामी दी गई और सीआरपीएफ के ब्रास बैण्ड से ख्वाजा साहब की शान में धुनों को बजाया। गरीब नवाज़ गेस्ट हाउस से असर की नमाज के बाद झंडे का जुलुस प्रारंभ हुआ जो लंगर खाना गली से निज़ाम गेट से बुलंद दरवाज़ा पहुंचा। परचम नस्ब होने के साथ ही दरगाह शरीफ में उर्स की कामयाबी और कोरोना से निजात की दुआ की गई। दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान, नायब सदर मुनव्वर खान, सदस्य सपात खान सहित नाज़िम शादां जैब खान उपस्थित रहे।
 
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज शहीद दिवस पर, प्रधानमंत्री ने उन सभी महान लोगों को भी श्रद्धांजलि दी है,जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 165.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 62 लाख से अधिक (62,22,682) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 165.70 करोड़ (1,65,70,60,692) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,81,35,047 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 165.70 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12.43 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं
 
प्रधानमंत्री ने प्रख्यात शिक्षाविद् बाबा इकबाल सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात शिक्षाविद् बाबा इकबाल सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 379वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 165.60 करोड़ (1,65,60,85,526) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 53 लाख से ज्यादा (53,47,810) टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' की अब तक 1 करोड़ से अधिक (1,16,18,975) खुराक दी जा चुकी हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।