राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह के लिये चादर भेंट की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के पर अजमेर शरीफ दरगाह में चढ़ाये जाने के लिये चादर भेंट की है।
 
जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है: टीके की खुराक का समग्र कवरेज एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 10396559 दूसरी खुराक 9885395 प्रीकॉशन डोज 3505301 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 18398483 दूसरी खुराक 17278196 प्रीकॉशन डोज 4277326 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 47692349 दूसरी खुराक 2093497 आयु वर्ग18-44 वर्ष पहली खुराक 542695642 दूसरी खुराक 410225658 आयु वर्ग45-59 वर्ष पहली खुराक 200598123 दूसरी खुराक 172656761 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 125103046 दूसरी खुराक 107579601 प्रीकॉशन डोज 5668688 कुल दी गई पहली खुराक 944884202 कुल दी गई दूसरी खुराक 719719108 प्रीकॉशन डोज 13451315 कुल 1678054625 जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है: दिनांक: 2 फरवरी, 2022 (383वां दिन) एचसीडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 270 दूसरी खुराक 5573 प्रीकॉशन डोज 51721 एफएलडब्‍ल्‍यू पहली खुराक 695 दूसरी खुराक 12815 प्रीकॉशन डोज 131806 आयु वर्ग 15-18 वर्ष पहली खुराक 432647 दूसरी खुराक 943753 आयु वर्ग 18-44 वर्ष पहली खुराक 589463 दूसरी खुराक 1660499 आयु वर्ग 45-59 वर्ष पहली खुराक 104233 दूसरी खुराक 391220 60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 71901 दूसरी खुराक 240287 प्रीकॉशन डोज 236941 कुल दी गई पहली खुराक 1199209 कुल दी गई दूसरी खुराक 3254147 प्रीकॉशन डोज 420468 कुल 4873824 देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।
टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के राष्ट्रीय समर स्मारक के भ्रमण का वीडियो साझा करते हुये, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे आग्रह किया है कि वे भी राष्ट्रीय समर स्मारक का अवलोकन करें।
 
सरकार ने 1575 करोड़ रुपये के परिव्‍यय के साथ राष्‍ट्रीय खेल संघों को सहायता देने से संबंधित योजना जारी रखने को मंजूरी दी
इस योजना को जारी रखने से खेलों के क्षेत्र में गौरवशाली स्‍थान हासिल करने के देश के प्रयासों को व्‍यापक बल मिलेगा : श्री अनुराग सिंह ठाकुर
 
सरकार ने सीमा सड़क संगठन के पूंजी बजट में 40% की वृद्धि की
भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में, बुनियादी ढांचे के विकास पर निरंतर ध्यान देने के साथ, भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के अपने केंद्रीय बजट में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए पूंजीगत परिव्यय को रिकॉर्ड 40 प्रतिशत बढ़ाकर वित्त वर्ष 2021-22 में 2,500 करोड़ रुपये की तुलना में 3,500 करोड़ रुपये कर दिया है।
 
पूर्वोत्तर परिषद, डोनर मंत्रालय के तत्वावधान में एनईआरसीआरएमएस के माध्यम से जल संरक्षण की शुरुआत
राजनगर, अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग स्थित दीयुन सर्कल के अंतर्गत आने वाला एक छोटा सा गांव है, जिसे अनियमित जल आपूर्ति के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण पेयजल की अनुपलब्धता का भी सामना करना पड़ता था। स्थानीय निवासियों ने अपने लिए पीने का पानी को एक ट्यूबवेल से और पास के जल आपूर्ति स्रोत से प्राप्त किया है, जो प्रायः सर्दियों के मौसम में सूखा रहा करता था। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने अपने लिए पीने के पानी का एक स्रोत प्राप्त कर लिया है, जो कि उनके गांव से लगभग 1.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
 
आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए लोगों की भागीदारी और समग्र दृष्टिकोण महत्वपूर्ण: डीजी, एनएमसीजी
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक श्री जी अशोक कुमार ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर आज ’आर्द्रभूमि, नदियों और लोगों को जोड़ना: चुनौतियां, अनुभव और अवसर’ विषय पर एक वेबिनार की अध्यक्षता की। वेबिनार का आयोजन एनएमसीजी और वर्ल्‍ड वाइड फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। हर साल 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों और पृथ्वी के लिए आर्द्रभूमि की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
 
छत्तीसगढ़ एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्रशासित प्रदेश बना
हाल ही में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने "एक राष्ट्र एक राशन कार्ड" (ओएनओआरसी) योजना के कार्यान्वयन की दिशा में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की प्रगति की समीक्षा की थी। विभाग ने पोर्टेबिलिटी लेनदेन के सफल परीक्षण के बाद ओएनओआरसी के तहत पोर्टेबिलिटी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के मौजूदा समूह में छत्तीसगढ़ को शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी है। इसके अनुरूप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए ओएनओआरसी योजना को 2 फरवरी, 2022 से छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है।
 
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छत पर सौर प्लांट लगाने की सरल प्रक्रिया जारी की
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने छतों पर सौर प्लांीट स्थापना कार्यक्रम (रूफटॉप सोलर प्रोग्राम) के अंतर्गत आवासीय उपभोक्ताओं के लिए स्वयं या अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता के माध्यम से छत पर सौर प्लांरट लगाने की सरल प्रक्रिया जारी की है।
 
सुल्तानपुर नेशनल पार्क में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आर्द्रभूमि के क्षरण तथा नुकसान को रोकने एवं पुनः आर्द्रभूमि बनाने में समुदायों और नागरिकों को शामिल करते हुए सकारात्मक कार्रवाई कर रही है।
 
पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी 'वगीर' की पहली समुद्री यात्रा
भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी में प्रोजेक्ट 75, यार्ड 11879 की पांचवीं पनडुब्बी ने पहली फरवरी, 2022 को अपनी समुद्री परीक्षण यात्रा शुरू की। पनडुब्बी को नवंबर 2020 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से लॉन्च किया गया था। कमीशनिंग के बाद इस पनडुब्बी का नाम वगीर रखा जाएगा।
 
व्यापार सेवानिवृत्ति पर सूचना कार्यालय कर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई
आज जिला सूचना कार्यालय मेरठ में श्रीमती रामी देवी मददगार की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला सूचना कार्यालय मेरठ के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गयी व उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की गयी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक इरफान अली, कम्प्यूटर आपरेटर नितिन भटनागर, संजय शर्मा, संदीप कुमार, राकेश कुमार, दिनेश आदि उपस्थित रहे।
 
नए बजट में क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल और डिजिटल संपत्तियों की बिक्री या ट्रांसफर से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव है।
नए बजट में क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल और डिजिटल संपत्तियों की बिक्री या ट्रांसफर से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव है। भारत में अभी लगभग 1.5 करोड़ निवेशकों के साथ करीब 45,000 करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टो संपत्ति होने का अनुमान है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी जामा पहनाने की कवायद फिलहाल रुकी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी बिल संसद में पेश करने से पहले सरकार शायद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी डिजिटल करेंसी लांच होने का इंतजार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में यह घोषणा भी कर दी कि 2020-23 के वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक अपना डिजिटल रुपया लांच कर देगा। डिजिटल रुपया ब्लॉकचेन टैक्नोलॉजी पर आधारित होगा। ब्लॉकचेन एक लेन-देन का डेटाबेस होता है जिसे कंप्यूटर नेटवर्क पर साझा किया जाता है
 
11 फरवरी को होगा विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन-जिलाधिकारी
रिटर्निंग आफिसर 34-मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र/जिला अधिकारी मेरठ के0 बालाजी ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 फरवरी 2022 को कर दिया गया है।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 167.29 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 57 लाख से अधिक (57,42,659) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 167.29 करोड़ (1,67,29,42,707) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,83,99,537 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 167.29 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
न्यूइंडिया@100 की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने का ब्लू-प्रिंट है बजटः श्री अनुराग ठाकुर
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के लिये 2022-23 के बजट में 3062.60 करोड़ रुपये का प्रावधान; यह बजट आबंटन, 2021-22 के बजट अनुमान की तुलना में 11.08 प्रतिशत अधिक है
 
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने बजट घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में निवेश के लिए मल्टी-मोडल इन्फ्रा और निवेश के नए अवसरों पर जोर, भारत को उभरती वैश्विक अर्थव्यवस्था के केंद्र में रखेगा
"मिशन पोषण 2.0 पोषण सेवा वितरण को पारदर्शी बनाने के साथ लास्ट माइल रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करेगा और पोषण मानदंडों को मजबूत करेगा जिससे कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत किया जा सकेगा"
 
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2022 के बजट को समावेशी, भविष्योन्मुखी और आकांक्षाओं भरा बताया
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय बजट-2022 की सराहना करते हुए इसे समावेशी, भविष्योन्मुखी और आकांक्षाओं भरा बताया है जिसने अगले 25 वर्षों के अमृत काल की नींव रखी है। शिक्षा मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 में शिक्षा मंत्रालय को 104277.72 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बजटीय आवंटन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बजटीय आवंटन में 11.86% की वृद्धि देखने को मिली है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 से 11053.41 करोड़ रुपये ज्यादा है।
 
केंद्रीय बजट से देश में पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा
आज घोषित किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 में कोविड-19 महामारी की तीन लहरों से उबरने वाली अर्थव्यवस्था के लिए पूंजीगत व्यय को 35 प्रतिशत तक बढ़ाने और ईंधन वृद्धि की सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत किया गया। पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने बड़े बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क कनेक्टिविटी और सीमा संपर्क पर निरंतर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया, ये क्षेत्र भारत में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।