राष्ट्रीय

संत रविदास ने कुप्रथाओं का विरोध किया : आदेश गुप्ता
नई दिल्ली, 20 फरवरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने रविवार को अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित रविदास जयंती समारोह में हिस्सा लिया।
 
तनिष्का और रिद्धिका कोटिया बनी ब्रांड एंबेसडर
गुरुग्राम, 20 फरवरी शतरंज खिलाड़ी सगी बहनों तनिष्का कोटिया और रिद्धिका कोटिया को सरकार कीे योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए जिला गुरुग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
'पर्पल रेवोलुशन' के एक हिस्से के रूप में रामबन में सीएसआईआर-आईआईआईएम के अरोमा मिशन के तहत 'लैवेंडर की खेती' शुरू की जाएगी
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान; राज्य मंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्‍य मत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपने अधिकार क्षेत्र में विकास के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि वे न केवल स्थानीय स्तर पर विकास से जुड़ी पहलों के लिए लोगों के प्रति जवाबदेह हैं बल्कि विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में कमी को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस प्रकार लोगों और प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने यह बात आज रामबन जिले के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की कन्वेंशन सेंटर जम्मू में बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
 
विज्ञान सर्वत्र पूज्यते
भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का उत्सव पूरे देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता के बाद 75 वर्षों की अवधि के दौरान देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों का उत्सव मनाने और भविष्य की रूपरेखा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका को चिह्नित करने के उद्देश्य से एक देशव्यापी कार्यक्रम ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ को ‘गौरवशाली सप्ताह’ के रूप मेंमें मनाया जा रहा है। यह पहल देश की वैज्ञानिक विरासत और प्रौद्योगिकी कौशल को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है, जिससे रक्षा, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, कृषि, खगोल विज्ञान और अन्य क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान खोजने में मदद मिली है।
 
नौसेना प्रमुख ने राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा तैयारियों का जायजा लिया
नौसेनाध्यक्ष (सीएनएस) एडमिरल आर हरि कुमार, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी शनिवार, 19 फरवरी 22 को विशाखापत्तनम पहुंचे। नौसेनाध्यक्ष ने 20 फरवरी 22 को राष्ट्रपति फ्लीट रिव्यू (पीएफआर) की समग्र तैयारियों का निरीक्षण किया। पीएफआर का 12वां संस्करण 21 फरवरी 22 को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है, जिसे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। भारत के माननीय राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर श्री राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति यॉट (नौका) आईएनएस सुमित्रा पर सवार होकर 60 से अधिक जहाजों और पनडुब्बियों तथा 55 विमानों से युक्त भारतीय नौसेना बेड़े का निरीक्षण करेंगे।
 
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने केआईओसीएल के कोक ओवन संयंत्र की आधारशिला रखी
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमिटेड (केआईओसीएल), पनम्बुर, मैंगलोर के कोक ओवन संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए धमन-भट्ठी इकाई (ब्लास्ट फर्नेस यूनिट) का दौरा किया।
 
हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न धार्मिक परंपराएं और रीति रिवाज प्रचलित हैं, लेकिन इनके पीछे एक ही आस्था निहित है और वह संपूर्ण मानवता को एक परिवार मानकर सभी के कल्याण के लिए काम करना है: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द
भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने कहा, “हमारे देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न धार्मिक परंपराएं और प्रथाएं प्रचलित हैं, लेकिन एक ही आस्था है और वह है, पूरी मानवता को एक परिवार मानकर सभी के कल्याण के लिए काम करना।” उन्होंने आज (20 फरवरी, 2022) ओडिशा के पुरी में गौड़ीय मठ और मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के अवसर पर तीन साल तक चलने वाले समारोह का उद्घाटन किया।
 
सबसे बड़ा जनजातीय मेला मेदाराम जतारा पारंपरिक उत्साह और जोश के साथ मनाया गया
हम जनजातीय समुदाय के योगदान, जिन्हें वर्षों से भुला दिया गया है, को स्वीकार करने, उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में काम करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि 705 जनजातीय समुदायों, जो हमारी जनसंख्या के लगभग 10 प्रतिशत हैं, की विरासत, संस्कृति और मूल्यों की सही पहचान दिलाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं: श्री जी किशन रेड्डी
 
अरुणाचल प्रदेश के 36वें स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
अरुणाचल प्रदेश के मेरे भाइयों और बहनों ! जय हिंद ! आप सभी को अरुणाचल प्रदेश के 36वें (छत्तीसवें) राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। 50 वर्ष पूर्व नेफा को अरुणाचल प्रदेश के रूप में नया नाम, नई पहचान मिली थी। उगते सूरज की इस पहचान को, इस नई ऊर्जा को इन 50 वर्षों में आप सभी परिश्रमी, राष्ट्रभक्त बहनों-भाइयों ने निरंतर सशक्त किया है। अरुणाचल की इसी भव्यता को देखते हुए पांच दशक पहले भारत रत्न डॉक्टर भूपेन हजारिका जी ने ‘अरुणाचल हमारा’ नाम से एक गीत लिखा था। मुझे पता है ये गीत हर अरुणाचल वासी को बहुत पसंद है, कोई भी समारोह इस गीत के बिना पूरा नहीं होता। इसलिए मैं भी आपसे बात करते हुए इस गीत की कुछ पंक्तियां जरूर बोलना चाहता हूं। अरुण किरण शीश भूषण, अरुण किरण शीश भूषण, कंठ हिम की धारा, प्रभात सूरज चुम्बित देश, अरुणाचल हमारा, अरुणाचल हमारा, भारत मां का राजदुलारा भारत मां का राजदुलारा अरुणाचल हमारा! साथियों, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सद्भाव की जिस भावना को अरुणाचल प्रदेश ने नई ऊंचाई दी है, अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिस प्रकार आपने संजोया-संवारा है, परंपरा और प्रगति को जिस प्रकार आप साथ-साथ लेकर चल रहे हैं, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है।
 
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की स्वर्ण जयंती और 36वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की स्वर्ण जयंती और 36वें राज्य स्थापना दिवस समारोह पर अरुणाचल प्रदेश के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उगते सूरज की इस पहचान को, इस नई ऊर्जा को इन 50 वर्षों में आप सभी परिश्रमी, राष्ट्रभक्त बहनों-भाइयों ने निरंतर सशक्त किया है। उन्होंने प्रसिद्ध भारत रत्न, डॉ. भूपेन हजारिका के प्रसिद्ध गीत 'अरुणाचल हमारा' की पंक्तियों को भी याद किया। प्रधानमंत्री आज अरुणाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती और 36वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बोल रहे थे।
 
अरुणाचल प्रदेश के 36वें स्थापना दिवस और स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
अरुणाचल प्रदेश के मेरे भाइयों और बहनों ! जय हिंद ! आप सभी को अरुणाचल प्रदेश के 36वें (छत्तीसवें) राज्य स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई। 50 वर्ष पूर्व नेफा को अरुणाचल प्रदेश के रूप में नया नाम, नई पहचान मिली थी। उगते सूरज की इस पहचान को, इस नई ऊर्जा को इन 50 वर्षों में आप सभी परिश्रमी, राष्ट्रभक्त बहनों-भाइयों ने निरंतर सशक्त किया है। अरुणाचल की इसी भव्यता को देखते हुए पांच दशक पहले भारत रत्न डॉक्टर भूपेन हजारिका जी ने ‘अरुणाचल हमारा’ नाम से एक गीत लिखा था। मुझे पता है ये गीत हर अरुणाचल वासी को बहुत पसंद है, कोई भी समारोह इस गीत के बिना पूरा नहीं होता। इसलिए मैं भी आपसे बात करते हुए इस गीत की कुछ पंक्तियां जरूर बोलना चाहता हूं। अरुण किरण शीश भूषण, अरुण किरण शीश भूषण, कंठ हिम की धारा, प्रभात सूरज चुम्बित देश, अरुणाचल हमारा, अरुणाचल हमारा, भारत मां का राजदुलारा भारत मां का राजदुलारा अरुणाचल हमारा! साथियों, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सद्भाव की जिस भावना को अरुणाचल प्रदेश ने नई ऊंचाई दी है, अपनी सांस्कृतिक विरासत को जिस प्रकार आपने संजोया-संवारा है, परंपरा और प्रगति को जिस प्रकार आप साथ-साथ लेकर चल रहे हैं, वो पूरे देश के लिए प्रेरणा है।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 175.37 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 30.81 लाख से अधिक (30,81,336) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 175.37 करोड़ (1,75,37,22,697) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,98,72,555 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
 
प्रधानमंत्री ने मिजोरम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मिजोरम के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
 
राष्ट्रपति विशाखापत्तनम में नौसेना बेड़े की समीक्षा करेंगे
राष्ट्रपति की बहुप्रतीक्षित नौसेना बेड़े की समीक्षा का कार्यक्रम सोमवार, 21 फरवरी 2022 को विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जो सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर भी हैं,नौसेना बेड़े की समीक्षा करेंगे जिसमें 60 से अधिक जहाज और पनडुब्बियां और 55 विमान शामिल हैं। यह बारहवीं बेड़ा समीक्षा (फ्लीट रिव्यू) होगी और इसका विशेष महत्व है कि इसे भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है।
 
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भगवदगीता का संदेश हमेशा प्रासंगिक रहता है; उन्होंने धर्मगुरुओं से इसे युवाओं और जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने चेन्नई से आज वर्चुअल तरीके से पांचवें वैश्विक भगवद्गीता सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने पूरी मानवता के लाभ के लिए भगवद्गीता के सार्वभौमिक संदेश को अधिक से अधिक भाषाओं में अनुवाद करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सेंटर फॉर इनर रिसोर्स डिवेलपमेंट (सीआईआरडी), उत्तर अमेरिका की ओर से ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन का फोकस 'मानसिक सामंजस्य' विषय पर है। इस विषय के बारे में बात करते हुए, श्री नायडु ने कहा कि आज के समय में मानसिक तनाव तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य के इस गंभीर मुद्दे को लेकर अधिक जागरूकता और ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही भगवद्गीता हजारों साल पुरानी है लेकिन इसका समय से परे संदेश लोगों के लिए हमेशा प्रासंगिक रहता है, उन्हें मानसिक शांति प्रदान करने में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करता है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों की व्यापकता के बावजूद, भारत में जागरूकता कम है और इससे जुड़ी कई भ्रांतियां हैं। इस बात का जिक्र करते हुए कि महामारी का लोगों की मानसिक सेहत पर अतिरिक्त प्रभाव पड़ा है, उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से अधिक, हमें मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में खुलकर बातचीत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। श्री नायडु ने सभी क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियों से इस महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर लोगों के बीच बात करने और जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति ने पढ़ाई के दबाव के चलते पैदा हुए तनाव का सामना करने में असमर्थ छात्रों के अपना जीवन समाप्त करने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को परामर्श देने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला, जिससे वे बच्चों को किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का निडरता से सामना करने और परिणाम की चिंता किए बगैर अपना कार्य पूरी लगन से करने के लिए प्रेरित कर सकें। उन्होंने कहा, 'यह भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश का सार है।'
 
श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने केआईओसीएल टाउनशिप में आवासीय परिसर की आधारशिला रखी
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने केआईओसीएल टाउनशिप में आवासीय परिसर की आधारशिला रखने के लिए आज मंगलुरु का दौरा किया। इस टाउनशिप में एक गेस्ट हाउस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक हॉल, खेल का मैदान और फिटनेस पार्क है। फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इस टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों को इनका लाभ मिलेगा।
 
सेमीकॉन इंडिया ने सेमीकंडक्‍टर तथा डिस्‍प्‍ले फैब के लिए एप्‍लीकेशन की स्‍वीकृति के साथ आगे कदम बढ़ाया
देश में इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ाने एवं विस्‍तारित करने तथा एक मजबूत एवं टिकाऊ सेमीकंडक्‍टर और डिस्‍प्‍ले परितंत्र का विकास सुनिश्चित करने के लिए केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 15.12.2021 को 76,000 करोड़ रुपए के परिव्‍यय के साथ सेमीकॉन इंडिया प्रोगाम को मंजूरी दी। सेसेमीकंडक्टर और डिस्प्ले फैब की स्थापना के लिए पहले दौर के आवेदन 15.02.22 तक आमंत्रित किए गए थे। सेमीकंडक्‍टर और डिस्‍प्‍ले विनि‍र्माण के इस ग्रीनफीन्‍ड सेगमेंट में आवेदन प्रस्‍तुत करने के लिए आक्रामक समयसीमा के बावजूद इस स्‍कीम को अच्‍छी प्रतिक्रिया प्रापत हुई है।
 
उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार घटते असर के मद्देनजर सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के लगातार घटते असर के मद्देनजर सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा शनिवार को जारी शासनादेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के मद्देनजर रात्रकालीन कर्फ्यू समाप्त किया जाता है।