सीतारमण ने की सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा
इस बैठक में वित्त राज्य मंत्री भगवत किशनराव कराड, वित्तीय सेवा सचिव डॉ़ विवके जोशी और सरकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों ने भाग लिया।
 
सचदेवा को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने किया पंजाबी समुदाय का सम्मान: दुग्गल
सब मिलकर दिल्ली प्रदेश भाजपा को और मजबूत बनाएंगे साथ ही केंद्र की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे।
 
मेरे खिलाफ कार्रवाई विपक्ष के हाथ में बड़ा हथियारः राहुल गांधी
श्री गांधी के अऩुसार, “भाजपा के लोग कह रहे हैं कि अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है, तो क्या देश अडानी है और अडानी देश हैं।”
 
टीबी उन्मूलन में भारत वैश्विक नेतृत्व को तैयार : मांडविया
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार भी उपस्थित थीं।
 
अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में ईरानी सुरक्षा बलों के ठिकानों पर किये हवाई हमले
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं।
 
स्पेन के जंगलों में लगी भीषण आग, 1,600 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
न के समाचार पत्र 20मिनटोस में जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकारियों ने वालेंसियन समुदाय के कास्टेलॉन प्रांत के नौ शहरों और पड़ोसी प्रांत टेरुएल के दो शहरों से लोगों को निकालने का आदेश दिया है। वालेंसियन प्रशासन के अध्यक्ष ज़िमो पुइग ने कहा कि इन दो प्रांतों के जंगलों की लगभग 2,470 एकड़ जमीन भीषण आग की चपेट में आ गयी है।
 
पुतिन के खिलाफ आईसीसी के वारंट को तरजीह नहीं देगा म्यांमार: प्रवक्ता
जनरल ज़ॉ मिन तुन ने स्पूतनिक से कहा, यह कहते हुए कि आईसीसी का फैसला रूस-म्यांमार संबंधों के विकास को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा “ हमारा मित्र देश रूस आईसीसी का सदस्य नहीं है।
 
चार वर्ष बाद मुख्यमंत्री के हाथों खिलाड़ियों को मिले पुरस्कार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय क्रीड़ा भवन, परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2019-20 के लिए बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, वर्ष 2020-21 के लिए एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह को देवभूमि उत्तराखंंड खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
 
आईपीएल में वार्नर हटकर कुछ करना होगा: वाॅटसन
“ दिल्ली कैपिटल्स में बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनमें से डेविड वार्नर शीर्ष क्रम में हैं। उसके पास कुछ कर दिखाने की ताकत है
 
डब्लूपीएल: यूपी को रौंद कर मुबंई फाइनल में
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुबंई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 182 रन बनाये थे
 
राहुल की सदस्यता खत्म करने का मुद्दा देशभर में घर-घर तक पहुंचाएगी कांग्रेसः रमेश
27 फरवरी को मामले की सुनवाई शुरु हुई और 17 मार्च को निर्णय रिजर्व कर लिया गया और 23 मार्च को फैसला आ गया। इससे साफ है कि सोच समझकर यह काम किया गया है।
 
लोकसभा से राहुल गांधी का निष्कासन चौंकाने वाला: केजरीवाल
केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ श्री राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया है।
 
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त किस्त मूल वेतन/पेंशन के 38 प्रतिशत की मौजूदा दर से चार प्रतिशत अधिक होगी,
 
कांग्रेस सरकार के बनाये कानून के आधार पर गयी राहुल की सदस्यता: भाजपा
किसी अपराध में दो साल के आधार पर जनप्रतिनिधियों की सदस्यता खत्म होने का कानून कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में बना था। इसके तहत संसद एवं विधानमंडलों के सदस्याें को दोषी करार दिये जाते ही उनकी सदस्यता तत्काल एवं स्वत: समाप्त हो जाती है।
 
रमजान पर मोदी ने की समाज में एकता, सौहार्द की कामना
श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, “रमजान के शुरू होने पर शुभकामानाएं। ”
 
राहुल की सदस्यता रद्द करने के खिलाफ लड़ेंगे कानूनी लड़ाई : कांग्रेस
सरकार ने सिर्फ श्री गांधी की आवाज दबाने के लिए यह एक तरीका निकाला है और जल्दबाजी की जा रही है लेकिन जब कानूनी मामले में जल्दबाजी होती है तो फिर गलतियों पर गलतियां होती जाती है। यह मामला कानूनी तरीके से गलत है और कांग्रेस इसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
 
राहुल की आवाज को कोई दवा नहीं सकता : प्रियंका
उन्होंने कहा “राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए।”
 
देश के लिए हर कीमत चुकाने को हूं तैयार : राहुल
इस बीच कांग्रेस ने भी यहाँ पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस संकट से निपटने की रणनीति पर विचार किया जाना है।
 
दिल्ली अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो और बचाव पक्ष के वकील की ओर से दलीलें सुनने और दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश 31 मार्च के लिए सुरक्षित रख लिया।
 
राहुल गांधी की सदस्यता समाप्ति पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग बात
श्री सिब्बल ने फैसले के बाद एक टीवी चैनल से कहा था कि श्री गांधी को सजा निलंबित किए जाने से कोई राहत नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा था कि यदि उनको दोषी करार दिए जाने के निर्णय पर रोक लगती है, तभी उनकी सदस्यता बच सकती है।