शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.63 प्रतिशत बढ़ा
केंदीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में सकल कर संग्रह 19.68 लाख करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में संग्रहित प्रत्यक्ष कर 16.36 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 20.33 प्रतिशत अधिक है।
 
महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई ने खोला अडानी मामले में मोर्चा
उन्होंने कहा “श्री गांधी ने मोदी अडानी के रिश्तों को लेकर जो सवाल उठाये हैं, यह अब इस पूरे देश के, हमारे आपके सबके सवाल बन गये हैं। अगर श्री गांधी को जेल में डाला जाता है तो हम सब जेल भरने के लिए तैयार हैं।”
 
सीबीआई को अपने इशारों पर नचा रहे मोदी : आप
उन्होंने प्रधानमंत्री का उस समय का वीडियो भी साझा किया, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस दौरान उन्होंने सीबीआई के बारे में एक बयान दिया था।
 
ट्रेन हादसे के पीड़ितों को उचित मुआवजा दे केंद्रः कांग्रेस
रविवार की रात अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे (डी1) में एक युवक ने कथित रूप से सह-यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य झुलस गए।
 
केजरीवाल ने बुजुर्गों को रेल यात्रा में 50 फीसदी छूट बहाल करने की मोदी से की अपील
उन्होंने पत्र में कहा कि बात पैसे की नहीं है। बात नीयत की है। दिल्ली सरकार अपने 70 हजार करोड़ के बजट में से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा पर अगर 50 करोड़ खर्च कर देती है तो दिल्ली सरकार कोई गरीब नहीं हो जाती है। आने वाले साल में केंद्र सरकार 45 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
 
धामी ने दिया मोदी को चार धाम यात्रा का निमंत्रण
मुख्यमंत्री ने इस दौरान श्री मोदी को बताया कि जोशीमठ भूस्खलन एवं भू-धंसाव के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की जरूरत है।
 
सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ी
विशेष अदालत सिसोदिया के खिलाफ ईडी द्वारा दर्ज मामले में उनकी जमानत याचिका पर बुधवार यानी 05 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
 
भूटान नरेश तीन दिन की यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भूटान नरेश की अगवानी की।
 
‘मित्रकाल’ के विरुद्ध लड़ रहा हूं लोकतंत्र बचाने की लड़ाई : राहुल
श्री गांधी को मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने सजा सुनाई है जिसके कारण उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई थी। श्री गांधी सोमवार को सूरत की अदालत में पेश हुए जहां उन्हें जमानत मिली है।
 
इग्नू की व्यापक सामाजिक - आर्थिक उपयोगिता: मुर्मू
राष्ट्रपति ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रमों में सुगमता के चलते कई विद्यार्थियों ने अपने काम, परिवार और अन्य दायित्वों का प्रबंधन करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की है।
 
पदोन्नति, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने के लिए कानून बनाएं सरकार: आठवले
आठवले ने कहा कि आरपीआई केंद्र सरकार से पदोन्नति में आरक्षण और निजी क्षेत्र में आरक्षण देने का कानून शीघ्र बनाए जाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि देश के भूमिहीनों को पांच एकड़ जमीन का पट्टा दिए जाने के लिए शीघ्र ही आरपीआई देशभर में जिला अधिकारियों के माध्यम से सभी राज्यों में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगी और मांग पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखेगी।
 
नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग को भी काफी कम समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित करने के लिये बधाई दी।
 
लालू की संगत, आंखों में पीएम बनने के सपने, कैसे दिखे केंद्र के काम : सुशील
मोदी ने शुक्रवार को जारी बयान में सवालिया लहजे में कहा कि क्या करोड़ों देशवासियों ने बिना काम किये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सेवा का मौका दिया।
 
हीथ्रो हवाई अड्डे के 1,400 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड जाएंगे हड़ताल पर
यूनाइट ट्रेड यूनियन ने कहा कि हीथ्रो के सुरक्षा गार्ड 31 मार्च से नौ अप्रैल तक हड़ताल पर जा सकते हैं। यह हड़ताल आंशिक रूप से ईस्टर की छुट्टियों के साथ-साथ होगी, इसलिए भारी यात्री यातायात को देखते हुए उड़ानों में अत्यधिक देरी और व्यवधान उत्पन्न हो सकता है।
 
कराची में राशन वितरण के दौरान हुई भगदड़ में नौ महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब लोग राशन लेने के लिए शहर के औद्योगिक क्षेत्र में एक रंगाई कारखाने में एकत्र हुए थे। यह चैरिटी हर रमजान के दौरान कराची में जरूरतमंदों की मदद करती हैं।
 
राशिद ने बिगाड़ा चेन्नई का खेल,गुजरात टाइटंस पांच विकेट से जीता
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के 179 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुये गुजरात टाइटंस एक समय 156 रन पर पांच अहम विकेट गंवा कर संघर्ष की स्थिति में पहुंच गया था
 
तटस्थ स्थान पर विश्वकप के मैच खेलने की कोई चर्चा नहीं की: सेठी
पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि किसी भी स्तर पर उनके बोर्ड ने एक दिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर रखने के विचार को किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मंच पर नहीं रखा है।
 
दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में आग लगने से छह लोगों की मौत, दो घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में झुलसे और बेहोशी की हालत में पड़े नौ लोगों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भिजवाया।
 
दिल्ली में बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने सामान्य से लगभग तीन गुना बारिश हुई है।
 
सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार श्री सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।