शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार कल अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (एआरआईआईए), 2021 जारी करेंगे
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार कल (29 दिसंबर 2021) अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स (एआरआईआईए), 2021 की घोषणा करेंगे।
 
वर्षांत समीक्षा-2021 इस्पात मंत्रालय
विकासशील अर्थव्यवस्था के लिये एक जीवन्त स्वदेशी इस्पात उद्योग बहुत जरूरी है, क्योंकि वह निर्माण, अवसंरचना, मोटरवाहन, पूंजीगत माल, रक्षा, रेल, आदि प्रमुख क्षेत्रों के लिये महत्त्वपूर्ण योगदान करता है। इस्पात के बारे में यह भी साबित हो चुका है कि वह पर्यावरण अनुकूल आर्थिक विकास को गति देता है क्योंकि उसकी प्रकृति री-साइकिल वाली है तथा उसके जरिये काम तेजी से पूरा हो जाता है। रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के मामले में भी इस्पात सेक्टर देश के लिये महत्त्वपूर्ण है। अर्थव्यवस्था पर उसका प्रभाव कई स्तरों पर पड़ता है। वह आपूर्ति श्रृंखला और उपभोक्ता उद्योग पर सीधा या परोक्ष रूप से प्रभाव डालता है। दुनिया में भारत कच्चे इस्पात के उत्पादन में दूसरा सबसे बड़ा देश है।
 
स्थानीय गन्ना कार्यालय के परिसर में आज जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों/पेंशनर्स ने धरना दिया और मुख्यमंत्री को भेजने हेतु 23 सूत्रीय मांगो का प्रस्ताव पारित किया ।
बिगड़े मौसम और ढलती उम्र की परवाह किये बगैर बुजुर्ग पेंशनर धरने में शामिल हुए तथा मांगो के समर्थन में नारे लगाये । प्रान्त के आह्वान पर हुए इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने की ।
 
आज दिनांक 27-12-21 को वार्ड 44 शिराजान व लूँगीग्रांन व कुतबशेर पटरी वाली सड़क बनने व चौड़ीकरण व वार्ड 44 में जगह जगह टूटी पड़ी सड़को को ठीक कराने व सीवर लाइन ओर सड़को को बनवाने के लिए नगर निगम नगर आयुक्त से मिलकर सेक्टर वासियों की समस्या से अवगत कराया पत्र दिया
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव फहद सलीम ने बताया कि वार्ड 44 विकास से कोसो दूर है वार्ड 44 में जगह जगह सड़के टूटी पड़ी है व सीवर चौक हो गई है जिस कारण क्षेत्र वासियों चलने में व रहने में काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है स्मार्ट सिटी के नाम निर्माण विभाग में खुली लूट मची हुई सड़के बनते ही 3 दिन में टूटने का काम हो रहा है निर्माण विभाग में शिकायत करने पर अधिशाषी अभियंता दुवारा कोई कार्येवाहि नही की जा रही है
 
वाराणसी में पहली बार होने वाले 03 दिवसीय फिल्म महोत्सव और यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को मिलेगी नई दिशा-राजू श्रीवास्तव
वाराणसी। उत्तर भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में पहचानी जानी वाली काशी नगरी में पहली बार होने वाला काशी फिल्म महोत्सव दुनिया में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। भगवान शिव की नगरी में आज शुक्रवार को तीन दिवसीय काशी फिल्म महोत्सव का शुभारंभ हो गया।
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में नार्को समन्वय केंद्र (NCORD) की शीर्षस्तरीय समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में इस तीसरी बैठक के माध्यम से हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘नशा-मुक्त भारत’ का जो विज़न हमें दिया है इस अमृत काल में हमें उसे हमारा संकल्प बनाना है
 
गृह मंत्रालय ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) के बैंक खातों को फ्रीज नहीं किया
मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) द्वारा एफसीआरए पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत दिए गए नवीनीकरण संबंधी आवेदन को 25 दिसंबर 2021 को एफसीआरए 2010 और विदेशी अंशदान विनियमन नियम (एफसीआरआर) 2011 के तहत पात्रता की शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण अस्वीकार कर दिया गया था। नवीनीकरण की इस अस्वीकृति की समीक्षा के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) की ओर से कोई अनुरोध / संशोधन आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
 
श्री नितिन गडकरी ने 6 महीनों की तय समय सीमा में बीएस-6 आधारित फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स (एफएफवी) और फ्लेक्स फ्यूल स्ट्रॉंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एफएफवी - एसएचईवी) के निर्माण का आह्वान किया
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत की पेट्रोलियम उत्पादों पर आयात की निर्भरता को कम करने और किसानों को सीधा लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में भारत में मौजूद वाहन निर्माताओं से अगले 6 महीनों की समयावधि में बीएस-6 तकनीक पर आधारित फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स (एफएवी) और फ्लेक्स फ्यूल स्ट्रॉंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एफएफवी - एसएचईवी) का उत्पादन शुरू करने को कहा गया है।
 
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कुछ जलविद्युत परियोजनाएं हैं– लूहरी चरण 1 जल विद्युत परियोजना और धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
इस कार्यक्रम में सेना प्रशिक्षण कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इंचार्ज (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला ने 'भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा भविष्य’ पर बात की। आस-पड़ोस के देशों में अब पैर पसार रही सूचनात्मक युग प्रौद्योगिकियों द्वारा शुरू किए जा रहे युद्ध में तेजी से आते हुए बदलाव पर उपस्थित श्रोताओं का ध्यान केन्द्रित करते हुए सेना कमांडर ने राष्ट्रीय सुरक्षा में उन कमजोर पहलुओं के बारे में बताया जो भविष्य में सामने आ सकती हैं और इसके साथ ही संभावित महत्वपूर्ण अंतरालों को दूर करने के उपायों पर प्रकाश डाला। मिश्रित (हाइब्रिड) युद्ध की बढ़ती अवधि पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि न केवल सैनिक बल्कि सभी पेशेवर विशेषज्ञ और आम नागरिक भी अब अग्रिम पंक्ति के युद्ध के दायरे में आ गए हैं। अपने उद्घाटन भाषण में महार रेजिमेंट के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल सी बंसी पोनप्पा ने जनरल के वी कृष्ण राव को श्रद्धांजलि दी, जिन्हें 'सैनिकों के जनरल- सोल्जर्स जनरल' के रूप में भी जाना जाता था और जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में खुद एक ऐसे प्रमुख विशेषज्ञ अधिकारी थे, जिन्होंने तीन पुस्तकें भी लिखी थीं। उन्होंने कहा कि इनमें 'तैयार रहो अथवा समाप्त हो जाओ –प्रिपेयर ऑर पेरिश’ उनकी सबसे अधिक प्रमाणिक और विशद पुस्तक है और सभी अधिकारियों और विशेषज्ञों को इसे अवश्य ही पढना चाहिए ।
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, वायुसेना प्रमुख 30 दिसंबर 2021 तक कोरिया गणराज्य के चार - दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। वायुसेना प्रमुख (सीएएस) कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्री, चेयरमैन ऑफ ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ, कोरिया गणराज्य वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ से मुलाकात करेंगे और महत्वपूर्ण रक्षा प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे।वायुसेना प्रमुख (सीएएस) की इस यात्रा से कोरिया गणराज्य के सशस्त्र बलों के साथ संबंधों को मजबूती मिलेगीने की उम्मीद है।
 
भारत के संयुक्त सेवा संस्थान (यूएसआई), नई दिल्ली में आयोजित जनरल के वी कृष्णा राव स्मृति व्याख्यान
जनरल केवी कृष्ण राव स्मृति व्याख्यान माला (मेमोरियल लेक्चर) का तीसरा संस्करण भारतीय सेना की महार रेजिमेंट द्वारा 27 दिसंबर 2021 को भारत के संयुक्त सेवा संस्थान (यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट - यूएसआई), नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
 
वाइस एडमिरल पुनीत के बहल एवीएसएम, वीएसएम ने एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
वाइस एडमिरल पुनीत के बहल ने 26 दिसंबर, 2021 को एझिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया। फ्लैग ऑफिसर पुनीत पहली जुलाई 1984 को भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। श्री बहल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन में स्टाफ कोर्स किया है और वे मुंबई के कॉलेज ऑफ नवल वारफेयर से नेवल हायर कमांड कोर्स भी कर चुके हैं।
 
रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रानीखेत के केआरसी युद्ध स्मारक में बलिदानी नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
रक्षा राज्य मंत्री और पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने 27 दिसंबर, 2021 को उत्तराखंड के रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर (केआरसी) युद्ध स्मारक पर बलिदानी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कृतज्ञता स्वरूप वीर नारियों को सम्मानित भी किया। श्री अजय भट्ट की पत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट ने उनका अभिनंदन किया।
 
रक्षा सचिव ने नई दिल्ली में बीआरओ के वार्षिक मुख्य अभियंता और उपकरण प्रबंधन सम्मेलन का उद्घाटन किया
रक्षा सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार ने आज नई दिल्‍ली में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के वार्षिक मुख्‍य अभियंता तथा उपकरण प्रबंधन सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महानिदेशक सीमा सड़क (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी, सीमा सड़क के अपर महानिदेशक तथा 18 मुख्‍य अभियंता उपस्थित थे और जो तीन दिवसीय सम्‍मेलन में भाग लेंगे। लगभग दो वर्ष बाद हो रहा यह सम्‍मेलन बीआरओ के कोर ग्रुप को सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क संरचना में सुधार, सड़क निर्माण में नई प्रौद्योगिकी के उपयोग, पर्यावरण अनुकूल निर्माण के साधनों को शामिल करने, सड़क सुरक्षा के विभिन्‍न पहलुओं तथा तथा श्रमिकों के लिए सुविधाओं को उन्‍नत बनाने के प्रयासों पर विचार करने का अवसर उपलब्‍ध कराएगा। सम्‍मेलन के दौरान बीआरओ अपनी वर्तमान परियोजनाओं की समग्र समीक्षा करेगा और 2022 में कामकाजी सत्र के लिए रणनीतियां तैयार करेगा।
 
पूर्वोत्तर बेंत और बांस विकास परिषद (एनईसीबीडीसी) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत आगामी आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के लिए डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का प्रस्ताव रखा
भारत सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत शिलांग स्थित पूर्वोत्तर परिषद के अंतर्गत पूर्वोत्तर बेंत और बांस विकास परिषद (एनईसीबीडीसी) ने प्राचीन बांस क्षेत्र के एक नए युग पर जोर देने के लिए प्रतिभा की खोज, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी साधन और बाजार से जुड़ाव में अपनी रचनात्मकता व संसाधन को शामिल किया है। वैश्विक बाजार में तेजी से हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए बांस के अंतिम उत्पादों के पारंपरिक प्रस्तुतिकरण सौंदर्यशास्त्र को समसामयिक बनाना हमारी प्राथमिकता है।
 
स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग की शिक्षा सशक्तिकरण का एक साधन बनेगी - श्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में 36वें भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस (आईईआई) के समापन सत्र में कहा कि स्थानीय भाषाओं और मातृभाषा में इंजीनियरिंग की शिक्षा सशक्तिकरण का एक साधन बनेगी।
 
डिजिटल उत्तर प्रदेश भारत के साथ-साथ विश्व के लिए प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का केंद्र बन रहा है - उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में युवाओं के बीच आईटी उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर कल लोकसभा सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद श्री विजयपाल तोमर, विधायक श्री सोमेंद्र तोमर, एसटीपीआई के महानिदेशक श्री अरविंद कुमार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्री भुवनेश कुमार की उपस्थिति में एनएच-58 बाईपास के पास, वेदव्यास पुरी योजना, मेरठ के आईटीपी-03 में एसटीपीआई के 62वें केंद्र, एसटीपीआई-मेरठ का उद्घाटन करेंगे।
 
डीजीजीआई अहमदाबाद ने कानपुर में तलाशी अभियान में 177 करोड़ रुपये से भी अधिक जब्‍त किए हैं
जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की अहमदाबाद इकाई ने 22.12.2021 को कानपुर में शिखर ब्रांड पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं के कारखाना परिसरों, मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स, ट्रांसपोर्ट नगर, कानपुर के कार्यालय/गोदामों, और मेसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज, परफ्यूमरी कंपाउंड्स के आपूर्तिकर्ताओं के कानपुर एवं कन्नौज स्थित आवासीय/कारखाना परिसरों में तलाशी अभियान शुरू किया।
 
मा0 प्रधानमंत्री जी के खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
मा0 प्रधानमंत्री जी के खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश खेल वि0वि0 के शिलान्यास कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन-आयुक्त मा0 प्रधानमंत्री जी 25 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियो से करेंगे संवाद-जिलाधिकारी खेल वि0वि0 के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के 15 हजार खिलाडी भी करेंगे प्रतिभाग-जिलाधिकारी
 
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न
माननीय प्रधानमंत्री जी के आगामी 2 जनवरी 2022 को जनपद में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आयुक्त मेरठ मंडल श्री सुरेंद्र सिंह ने जनपद व मेरठ मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की| उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कहा| उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए| उन्होंने कहा कि यह एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है इसलिए सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें|