अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने पर्यवेक्षी प्रौद्योगिकी (सुपर-टेक) प्रणाली के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया
भारत के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (आईएफएससीएस) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास तथा विनियमन के लिए जीआईएफटी-आईएफएससी, गांधीनगर, गुजरात में एक एकीकृत वित्तीय क्षेत्र नियामक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की स्थापना की गई है।
 
आरईसी की सहायक कंपनी आरईसीपीडीसीएल ने इंडिग्रिड 1 लिमिटेड और इंडिग्रिड 2 लिमिटेड के संघ को एसपीवी परियोजना के तहत 'कल्लम ट्रांसमिशन लिमिटेड' सौंपा
विद्युत मंत्रालय के क्षेत्राधिकार के तहत एनबीएफसी नवरत्न सीपीएसयू आरईसी लिमिटेड की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 28 दिसंबर, 2021 को इंडिग्रिड 1 लिमिटेड और इंडिग्रिड 2 लिमिटेड के संघ को पारेषण परियोजना (ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट) के निर्माण के लिए निर्मित परियोजना विशिष्ट एसपीवी (विशेष प्रयोजन वाहन) के अंतर्गत महाराष्ट्र के उस्मानाबाद क्षेत्र में आरई (नवीकरणीय ऊर्जा) परियोजनाओं से विद्युत की निकासी (1 गीगावाट) के लिए पारेषण प्रणाली को सौंपा।
 
वर्षांत समीक्षा-2021 – उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय
केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री किशन रेड्डी के संरक्षण तथा राज्यमंत्री श्री बीएल वर्मा के सर्वकालिक समर्थन से उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय देश के पूर्वोत्तर भाग की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस क्षेत्र को ‘अष्ट लक्ष्मी,’ यानी सम्पदा की देवी के आठ रूप कहा है।
 
वर्षांत समीक्षा-2021 – उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय
केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री किशन रेड्डी के संरक्षण तथा राज्यमंत्री श्री बीएल वर्मा के सर्वकालिक समर्थन से उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय देश के पूर्वोत्तर भाग की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है, जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस क्षेत्र को ‘अष्ट लक्ष्मी,’ यानी सम्पदा की देवी के आठ रूप कहा है।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 348वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 143.75 करोड़ (1,43,75,14,611) के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 57 लाख (57,03,410) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
मुख्यमंत्री आवास योजना -(ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रदेश के एक लाख से अधिक पात्रों को मिला आवास
प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण पूर्णतः राज्य सहायतित योजना है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा फरवरी, 2018 से प्रारम्भ की गयी है। इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कालाजार, वनटांगिया, मुसहर, नट, चेरो, सहरिया, कोल, थारू वर्ग, जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित, कुष्ठ रोग से प्रभावित परिवार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता से आच्छादित परन्तु एस0ई0सी0सी0-2011 के आधार पर तैयार पात्रता सूची में नाम न सम्मिलित होने वाले छतविहीन एवं आश्रय विहीन कच्चे जर्जर आवासों में रह रहे परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है।
 
पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 14 जनवरी तक बालक बालिका स्पर्धा योजना में सभी आईसीडीएस कर्मचारियों को निष्ठा के साथ भाग लेना है इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में दिए गए समय सारणी के अनुसार 28 दिसंबर को जनपद के समस्त 3410 केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कुल 3113 बच्चों का आज की तिथि मैं अन्नप्राशन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रचित गोयल के साथ खलासी लाइन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें बालिका सृष्टि जो छह माह की थी बच्ची का अन्नप्राशन किया गया । इसकी माता श्रीमती सविता देवी को यह सलाह दी गई 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार भी दिया जाना आवश्यक होता है जिससे बच्चों का पोषण उचित ढंग से हो पाता है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है ।
 
देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सर्वाधिक 238 मामले
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।
 
देश में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले आए सामने, दिल्ली में सर्वाधिक 238 मामले
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं।
 
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि गरीबों को पेट्रोल पर राज्य सरकार 25 रुपए की छूट देगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि गरीबों को पेट्रोल पर राज्य सरकार 25 रुपए की छूट देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 347वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 143 करोड़ (143,07,92,357) के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 57 लाख (57,76,358) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
एसटीपीआई मेरठ टियर 2 शहरों में आईटी और उद्यमिता को बढ़ावा देगा
केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मेरठ में यूपी के 5वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है। “राज्य एक प्रौद्योगिकी और निवेश केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। प्रौद्योगिकी लोगों के जीवन को बदल रही है और युवा बेहतर जीवन के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने के इच्छुक हैं जिससे डिजिटल उत्तर प्रदेश के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हो रहा है”, राजीव चंद्रशेखर ने कहा।
 
जुलाई-सितंबर 2021 के लिए सार्वजनिक ऋण प्रबंधन पर तिमाही रिपोर्ट (वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही)
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के अंतर्गत बजट प्रभाग में लोक ऋण प्रबंधन प्रकोष्ठ (पीडीएमसी) अप्रैल-जून (पहली तिमाही), 2010-11 से नियमित रूप से ऋण प्रबंधन पर एक त्रैमासिक रिपोर्ट जारी कर रहा है। वर्तमान रिपोर्ट जुलाई- सितंबर, 2021 (वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही) से संबंधित है।
 
भारतीय नौसेना के जहाज़ों का बेपोर दौरा
बेपोर इंटरनेशनल वॉटर फेस्ट में भाग लेने के लिए अपतटीय गश्ती पोत आईएनएस शारदा और वॉटरजेट फास्ट अटैक क्राफ्ट आईएनएस काबरा ने बेपोर बंदरगाह का दौरा किया । इस उत्सव का आयोजन केरल सरकार द्वारा किया गया था,
 
प्रधानमंत्री ने बीना (एमपी)-पनकी (यूपी) बहु-उत्पाद पाइपलाइन परियोजना का लोकार्पण किया
बीना रिफाइनरी (मध्य प्रदेश) से पनकी, कानपुर (उत्तर प्रदेश) स्थित पीओएल टर्मिनल तक बहु-उत्पाद पाइपलाइन को आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया।
 
प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे, 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर, 2021 को हल्द्वानी, उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वह यहां पर 17,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
 
हैदराबाद में हुआ राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन व्यापार शिखर सम्मेलन
आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन व्यापार शिखर सम्मेलन आज हैदराबाद में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
 
पोषण अभियान के अंतर्गत 8 से 14 जनवरी तक बालक बालिका स्पर्धा योजना में सभी आईसीडीएस कर्मचारियों को निष्ठा के साथ भाग लेना है इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशों के क्रम में दिए गए समय सारणी के अनुसार 28 दिसंबर को जनपद के समस्त 3410 केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कुल 3113 बच्चों का आज की तिथि मैं अन्नप्राशन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री रचित गोयल के साथ खलासी लाइन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन का कार्यक्रम किया गया जिसमें बालिका सृष्टि जो छह माह की थी बच्ची का अन्नप्राशन किया गया । इसकी माता श्रीमती सविता देवी को यह सलाह दी गई 6 माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार भी दिया जाना आवश्यक होता है जिससे बच्चों का पोषण उचित ढंग से हो पाता है तथा उनका सर्वांगीण विकास होता है ।
 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Corona Omicron variant Case in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए पाबंदियां और सख्त की गई है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट के अनुसार अब राजधानी दिल्ली में पाबंदियां लागू की जाएंगी.
 
आयकर विभाग ने राजस्थान में छापेमारी की
आयकर विभाग ने 22.12.2021 को दो समूहों और उनकी व्यावसायिक संस्थाओं की तलाशी ली तथा जब्ती अभियान चलाया। इनमें से एक समूह राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में बिजली के स्विच, तार, एलईडी, रियल एस्टेट तथा होटल व्यवसाय से संबंधित व्यापारिक कार्यों में लगा हुआ है, जबकि दूसरा समूह जयपुर और इसके आसपास के शहरों में धन उधार देने की गतिविधियों में संलग्न है। तलाशी अभियान के तहत जयपुर, मुंबई और हरिद्वार सहित विभिन्न स्थानों में फैले 50 से अधिक परिसरों में छापेमारी की गई है।