पावरग्रिड ने आज एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी की वर्षगांठ मनाई
आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, पावरग्रिड एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी की पूर्णता की ऐतिहासिक उपलब्धि का समारोह मना रहा है।
 
राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण कल से बंद हो जाएगा
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण आम जनता के लिए कल (पहली जनवरी 2022) से लेकर अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक आयोजित नहीं होगा।
 
श्रीलंका को हरा 8वीं बार एशिया कप विजेता बना भारत
श्रीलंका को हरा 8वीं बार एशिया कप विजेता बना भारत
 
भारतीय टीम के लिए साल 2021 काफी ज्यादा शानदार रहा
भारतीय टीम के लिए साल 2021 काफी ज्यादा शानदार रहा। साल का अंत होते-होते उन्होंने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में भी 'तिरंगा' फहरा दिया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गाबा, इंग्लैंड के लॉर्ड्स और ओवल में करिश्मा दिखाया था। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की और 'केएल राहुल' ने शतकीय पारी खेल अच्छी शुरुआत दी। जिसकी वजह से उन्हें सेचुरिंयन टेस्ट का चुना गया।
 
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने का फैसले को फिलहाल टाल दिया गया
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने का फैसले को फिलहाल टाल दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़े पर जीएसटी दर पर यथास्थिति को 5 फीसदी तक बनाए रखने और इसे 12 फीसदी तक नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कपड़े पर जीएसटी दर के मुद्दे को दर युक्तिकरण समिति को भेजा जाएगा, जो फरवरी तक अपनी रिपोर्ट देगी।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चुनाव आयोग को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका पर भेजे सुझाव
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने चुनाव आयोग को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका पर भेजे सुझाव * प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री की सरकारी खर्चे पर हो रही रैलियों पर लगे रोक * प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग पर लगायी जाये रोक * अमेठी की पीडित बच्ची से कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने फोन पर बात कर साथ देने का भरोसा दिया और दोषियों को सजा दिलवाने की बात कही * भाजपा और आरएसएस की महिला विरोधी सोच और नीतियों के चलते दलितों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की बाढ़, अमेठी की घटना भी उसी का परिणिति
 
देश विदेश मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से की खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा अधिकारी परस्पर समन्वय व सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित कराये-मुख्य सचिव उ0प्र0 खेल के क्षेत्र में युवाओ को प्रदान कर रहा बेहतरीन अवसर, उ0प्र0 एक खेल फ्रैण्डली स्टेट- मुख्य सचिव खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की व्यापक ब्रांडिंग करायी जाये- मुख्य सचिव मेरठ व आसपास के जिलो में विशेष व्यापक सफाई अभियान चलाया जाये- अपर मुख्य सचिव गृह विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर होगा सजीव प्रसारण-अपर मुख्य सचिव सूचना मा0 प्रधानमंत्री जी 32 राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय व अर्जुन अवार्डी खिलाडियो व उनके कुछ परिजनो से करेंगे संवाद-आयुक्त जिलाधिकारी ने रखी खेल वि0वि0 शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की वृहद रूपरेखा
 
राज्य और शहर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने दिनेश शर्मा को बनाया मथुरा वृन्दावन विधायक प्रत्याशी
मथुरा। अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेताजी सुभाष चंद्र बॉस की पड़पोति सुश्री राजश्री जी के निर्देश के अनुसार मथुरा-वृन्दावन विधानसभा से कट्टर हिंदू नेता दिनेश शर्मा को विधायक प्रत्याशी घोषित किया गया।
 
बरेली के मानसिंक मंदित आश्रय गृह में निवासित संवासनी ने बताया मेरठ का पता, परिवारजनो से अपील आकर ले जाये
मेरठ (सू0वि0) 30.12.2021 जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जनपद बरेली के मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र में निवासरत् संवासनी जिसकी उम्र 39 वर्ष है तथा दिनांक 29 सितम्बर 2014 से संस्था में निवासरत् है। संवासनी ने अपने पिता का नाम ताराचन्द एवं माता का नाम जयदेवी, भाई का नाम राजेन्द्र व बहन का नाम अनीता एवं बहनोई का नाम उमेश तथा जाति जाटव एवं पता काॅच का पुल मेरठ बताया गया है। अपर जिला न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय बरेली द्वारा मासिक विजिट पर संवासनी द्वारा अपने घर का पता बताने के साथ घर जाने की भी माॅग की गयी है। उन्होने संवासनी के परिवार से अपेक्षा की है कि वो मानसिक मंदित आश्रय गृह सह-प्रशिक्षण केन्द्र, बरेली से सम्पर्क कर संवासनी को अपने घर ला सकते है।
 
03 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों को लगेगी कोवैक्सीन
सहारनपुर, दिनांक 30 दिसम्बर, 2021 (सू0वि0)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों की बढोत्तरी एवं ओमीक्रोन वैरियंट के बढते मामलों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के कोविड-19 वर्किंग गु्रप के परामर्श के पश्चात जनपद में विभिन्न आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसके अन्तर्गत 03 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को कोविड 19 वैक्सीन से आच्छादित किया जाएगा।
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 349वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 144.45 करोड़ (144,45,62,025) के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 59 लाख (59,53,308) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन
कोविड-19 पर पीआईबी का बुलेटिन
 
केंद्रीय कृषि मंत्री ने रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में लोकार्पण, शिलान्यास व प्रतिमा अनावरण किया
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में विवेकानंद छात्रावास एवं आवासीय परिसर का लोकार्पण तथा छात्र व छात्राओं के लिए छात्रावासों और सभागार का शिलान्यास एवं परिसर के मुख्य द्वार पर स्थापित रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया।
 
बाघों की मृत्यु पर स्पष्टीकरण
मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में वर्ष 2021 के दौरान हुई बाघों की मौत की खबर को इस तरह से उजागर किया गया है, जो एक तरह से देश में बाघ संरक्षण के बारे में एकतरफा दृष्टिकोण को दर्शाता है।
 
सीसीआई ने वर्ल्डवन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिंदल पावर लिमिटेड में 96.42 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने वर्ल्डवन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिंदल पावर लिमिटेड में 96.42 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
 
ट्राइफेड ने आदिवासी विकास को लेकर अनुसंधान परियोजनाएं चलाने के लिए पहल की
ट्राइफेड आदिवासियों की आजीविका में सुधार लाने और उनके सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए कई कार्यक्रम और पहल चला रहा है। हाल के दिनों में ट्राइफेड द्वारा कार्यान्वित वन धन कार्यक्रम इस दिशा में एक प्रमुख पहल है, जो लघु वनोपज (एमएफपी) की उपलब्धता के साथ-साथ महत्वपूर्ण वनवासी आदिवासी जनसंख्या वाले 25 राज्यों और 307 जिलों में संचालित है।
 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की प्राधिकृत शाखाओं में इलेक्टोरल बांड की बिक्री
भारत सरकार ने दिनांक 02 जनवरी, 2018 के राजपत्र अधिसूचना संख्या 20 द्वारा इलेक्टोरल बांड स्कीम, 2018 अधिसूचित की है। स्कीम के प्रावधानों के अनुसार, इलेक्टोरल बांड किसी भी व्यक्ति (राजपत्र अधिसूचना की मद सं. 2(घ) में यथा परिभाषित) द्वारा खरीदा जा सकता है,
 
केन्द्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण (जिला आयोग, राज्य आयोग और राष्ट्रीय आयोग के अधिकार क्षेत्र) नियम, 2021 अधिसूचित किए
केन्द्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण (जिला आयोग, राज्य आयोग और राष्ट्रीय आयोग के अधिकार क्षेत्र) नियम, 2021 अधिसूचित किए उपभोक्ता शिकायतों को देखने के लिए संशोधिक आर्थिक अधिकार क्षेत्र इस प्रकार होंगे- 1) जिला आयोगों के लिए 50 लाख रुपये 2) राज्य आयोगों के लिए 50 लाख रुपये ज्यादा से लेकर 2 करोड़ रुपये 3) राष्ट्रीय आयोग के लिए 2 करोड़ रुपये से ज्यादा
 
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने छह राज्यों को 3,063.21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता देने को मंजूरी दी है
असम, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल को वर्ष 2021 के दौरान आई बाढ़/भूस्खलन/चक्रवाती तूफान के लिए धनराशि मिलेगी
 
जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए 15,381.72 करोड़ रुपए स्वीकृत
मध्य प्रदेश राज्य में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक में पेयजल आपूर्ति योजनाओं के लिए 15,381.72 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। 1.09 करोड़ से अधिक ग्रामीण आबादी को नल से जल के कनेक्शन प्रदान करने के लिए 22 बहु-ग्राम योजनाओं को मंजूरी दी गई। ये 22 योजनाएं रीवा, सतना, सीहोर, सीधी, अलीराजपुर, बड़वानी, जबलपुर, पन्ना, मंडला, सागर, कटनी, धार, श्योपुर, उमरिया और खरगोन जिले के 9240 गांवों के निवासियों को लाभांवित करेंगी। चूंकि राज्य की योजना 2023 तक सभी ग्रामीण घरों में नल के पानी की आपूर्ति करने की है, इसलिए इस समय इन योजनाओं की मंजूरी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।