राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
श्री रावसाहेब पाटील दानवे, माननीय रेल राज्य मंत्री ने जालना से नए कोच और संशोधित समय नांदेड़-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और पहली किसान रेल को झंडी दिखाकर रवाना किया
श्री रावसाहेब पाटील दानवे, माननीय राज्य मंत्री, रेल, कोयला और खान, भारत सरकार ने जालना से नए कोचों और संशोधित समय वाली नांदेड़-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और पहली किसान रेल को आज अर्थात् 2 जनवरी, 2022 को जन प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया.
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर में होगा जिला स्तरीय शासन सूचकांक
जम्मू और कश्मीर जल्द ही जिला स्तर पर सुशासन सूचकांक रखने वाला देश का पहला केंद्र शासित प्रदेश बन जाएगा।
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी। खेल विश्वविद्यालय लगभग 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किया जाएगा और सिंथेटिक हॉकी मैदान, फुटबॉल मैदान, बास्केटबॉल / वॉलीबॉल / हैंडबॉल / कबड्डी मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, जिमनैजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्विमिंग पूल, बहुउद्देशीय हॉल और एक साइकिलिंग वेलोड्रोम सहित आधुनिक और अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे से लैस होगा। इस विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वॉश, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों सहित 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने की क्षमता होगी।
 
कोविड- 19: मिथक बनाम तथ्य मीडिया रिपोर्ट्स का यह दावा कि भारत टीकाकरण का लक्ष्य पाने से चूक गया है, पूरी तरह से भ्रामक है
भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम विश्व के सर्वाधिक सफल तथा सबसे विशाल टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है
 
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोगों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए 'राष्ट्रीय वायु खेल नीति' का प्रारूप जारी किया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोगों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय वायु खेल नीति (एनएएसपी) का प्रारूप जारी किया है। यह प्रारूप नीति मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे लिंक के माध्यम से भी देखा जा सकता है:
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.44 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 25,75,225 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 145.44 करोड़ (1,45,44,13,005) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,55,58,060 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 145.44 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं भारत में वर्तमान में 1,22,801 सक्रिय मामले सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.35 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.27 प्रतिशत पिछले 24 घंटों के दौरान 9,249 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,84,561 मरीज स्वस्थ हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान 27,553 नए मामले सामने आए दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.55 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.35 प्रतिशत है अभी तक कुल 68.00 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
 
2022 के पहले दिन ही मोदी सरकार का नया तोहफ़ा- कमरतोड़ महंगाई और मुँह बाये खड़ी बेरोज़गारी- कांग्रेस
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुआ कहा कि नए साल पर मोदी सरकार ने उपहार स्वरुप गरीब जनता को मंदी, बेरोजगारी और महंगाई की मार दी है। मोदी सरकार ने देश की जनता पर जीएसटी(गब्बर सिंह टैक्स) लगाकर लोगों की कमर तोड़ दी है।
 
प्रभु की रसोई" ने नए साल पर लोगो को कराया भोजन
नोएडा:आज नए साल पर "प्रभु की रसोई" ने सेक्टर 51 एलपीएस स्कूल के सामने अपनी रसोई लगाई जिसमे लगभग 500 लोगो ने भोजन ग्रहण किया।
 
भगदड़, अनहोनी और टैक्स के साथ शुरू हुआ नया साल
शाम साढ़े सात बजे अचानक पुलिस बल ने सभी पर्यटकों को होटलों में लौट जाने को कहा और आठ बजे तक रिज व माल रोड सूना हो गया। हालांकि, पर्यटकों से यह कहा गया कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट फैलने का खतरा है इसलिए तुरंत वापस लौट जाओ। साढ़े आठ बजे तक सभी दुकानें बंद करा दी गयीं। हो गया नया साल मुबारक।
 
उपजा द्वारा "नए भारत का नया मीडिया" विषय पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन
नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा है: वाई विमला प्रति कुलपति, सीसीएसयू वैश्विक बाजार के इस दौर में पत्रकारिता को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा : अरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ की प्रखर भूमिका में पत्रकारिता रही : शिवानंद पांडे, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल
 
22वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक अंतर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2021 का समापन
फाइनल मैच पीएसी पूर्व जोन एवं पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया जिसमें पीएसी पश्चिमी जोन ने पीएसी पूर्वी जोन से 113 रनो से जीत हासिल कर वर्ष 2021 का चौंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ, आशीष तोमर बने मैन ऑफ द मैच। पुलिस कमिश्रर आलोक सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर बढाया खिलाडियों का उत्साह।*
 
प्रधानमंत्री ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
 
कोविड-19 अपडेट
भारत में वर्तमान में 1,04,781 सक्रिय मामले सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.30 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.32 प्रतिशत पिछले 24 घंटों के दौरान 8,949 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,75,312 मरीज स्वस्थ हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान 22,775 नए मामले सामने आए दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.05 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.10 प्रतिशत है अभी तक कुल 67.89 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 145.16 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 58,11,487 वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 145.16 करोड़ (1,45,16,24,150) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,55,02,407 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
 
आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 दिसंबर, 2021 तक 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए
आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर बढ़ाई गई अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 तक लगभग 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। 31 दिसंबर, 2021 को 46.11 लाख से भी अधिक आईटीआर दाखिल किए गए। पोर्टल पर सहज अनुभव सुनिश्चित कराने के साथ ही करदाताओं की सहायता करने के लिए हेल्पडेस्क द्वारा करदाताओं की 16,850 फोन कॉल और 1,467 चैट का जवाब दिया गया। इसके अलावा, विभाग अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सहायता के लिए करदाताओं एवं प्रोफेशनलों के साथ सक्रिय रूप से संवाद करता रहा है और उनसे आवश्‍यक सहयोग करता रहा है। अकेले 31 दिसंबर, 2021 को करदाताओं और प्रोफेशनलों के 230 से भी अधिक ट्वीट्स का जवाब दिया गया।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
उपराष्ट्रपति ने लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश की पहली राजकीय यात्रा की
उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश की पहली राजकीय यात्रा करने पर कदमत तथा एंड्रोथ द्वीपों में दो कला और विज्ञान महाविद्यालयों का उद्घाटन किया।