केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2014 के बाद से पीएम उत्कृष्टता पुरस्कार की अवधारणा और प्रारूप में क्रांतिकारी बदलाव आया है
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए एक वेब पोर्टल की शुरूआत की, जिसके लिए पंजीकरण आज से शुरू हो चुका है।
 
उपराष्ट्रपति ने भारत में वित्तीय साक्षरता में सुधार का आव्हान किया
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज जनता के बीच वित्तीय साक्षरता में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशेवरों से जनता के बड़े लाभ के लिए वित्तीय नियमों और विनियमनों को सरल और आसान भाषा में समझाते हुए इस दिशा में काम करने का आग्रह किया।
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्षेत्रीय भाषाओं में प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन-एनईएटी 3.0 और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-एआईसीटीई द्वारा निर्धारित तकनीकी पुस्तकों का विमोचन किया
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के छात्रों के लिए सर्वोत्तम विकसित एड-टेक समाधान और पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए एकल मंच प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन-एनईएटी-3.0 का शुभारंभ किया। मंत्री महोदय ने इस अवसर पर क्षेत्रीय भाषाओं में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद-एआईसीटीई द्वारा निर्धारित तकनीकी पुस्तकों का भी विमोचन किया।
 
कोविड-19: मिथक और तथ्य
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि भारत में राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत समय सीमा समाप्त हुए टीके लगाए जा रहे हैं। यह दावा असत्य और भ्रामक है और अधूरी जानकारी पर आधारित है।
 
आयुष मंत्रालय ने अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध कराया
आयुष मंत्रालय ने पौष्टिक आहार और एक स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देते हुए सोमवार को आयुष भवन स्थित अपनी कैंटीन में 'आयुष आहार' उपलब्ध करवाकर एक नई शुरुआत की है।
 
केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने देश में व्याप्त मौजूदा खतरे और सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की
गृहमंत्री ने आतंकवाद के खतरे और वैश्विक आतंकी समूहों, आतंकियों को होने वाली फंडिंग, नार्को-आतंकवाद, संगठित अपराध और आतंकवादियों के बीच गठजोड़, साइबर स्पेस का दुरुपयोग और विदेशी आतंकवादी लड़ाकों की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए, केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और तालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया
 
केंद्रीय गृह सचिव ने गृह मंत्रालय के अधीनस्‍थ साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की नियमावली एवं एक समाचार पत्रिका जारी की
केंद्रीय गृह सचिव ने आज नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग (सीआईएस) के अधीनस्‍थ भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की तीन नियमावली और एक समाचार पत्रि‍का जारी की।
 
एसपीएमसीआईएल ने दीपम दिशानिर्देशों के अनुपालन के तहत भारत सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 240.41 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने दीपम दिशानिर्देशों के अनुपालन के तहत भारत सरकार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 240.41 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान किया है, जो 31 मार्च, 2021 को कंपनी की शुद्ध सम्पत्ति का 5 प्रतिशत [वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर पश्चात लाभ (पीएटी) का 57 प्रतिशत] है।
 
जलवायु जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता
आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय की ओर से जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान और राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात के सूरत में 4 और 5 फरवरी 2022 को आयोजित मुख्य आयोजन 'आज़ादी का अमृत महोत्सव- स्मार्ट शहर: स्मार्ट शहरीकरण' से जुड़े क्रियाकलापों के हिस्से के रूप में यह प्रतियोगिता 26 जनवरी 2022 तक सभी प्रतिभागियों के लिए खुली रहेगी।
 
सुश्री विनी महाजन ने जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी सुश्री विनी महाजन (पंजाब: 1987) ने आज जल शक्ति मंत्रालय में पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया। सुश्री महाजन ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता से एमबीए किया है, जहां उन्हें रोल ऑफ ऑनर पर रखा गया था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज (एलएसआर) से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) किया है।
 
मुंबई जारी है वैक्सीनेशन कैम्प वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाईजेशन ने किया आयोजित
03 जनवरी। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से जन जागरूकता अभियान के तहत वर्ल्ड मेमन ऑर्गेनाईजेशन और बॉम्बे टिम्बर मार्ट एसोसिएशन की ओर से मुस्तफा बाजार बाईकुला मुंबई में मुफ्त वैसीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
 
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ BJP का चक्का जाम
दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ BJP का चक्का जाम
 
आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा खेल विश्वविद्यालय-मा0 प्रधानमंत्री
मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ रुपये की लागत से 91.38 एकड़ में बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा खेल विश्वविद्यालय-मा0 प्रधानमंत्री जी
 
यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब संग्रामपुर की एक दलित बेटी के साथ हुई अमानवीयता को लेकर योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस के पुराने गढ़ में पैठ बनाने में जुटी कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब संग्रामपुर की एक दलित बेटी के साथ हुई अमानवीयता को लेकर योगी सरकार को घेरा है। वह लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं। गौरतलब है कि साल 2002 में भी प्रियंका ने अमेठी के संग्रामपुर में ही दलित राजनीति के सहारे राजनीति में सीधा दखल दिया था। तब उन्होंने दबंगई का शिकार हुए दलित राम भजन को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी थी। उस समय दलित राजनीति में प्रियंका के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने अमेठी में सावधान रैली कर संसदीय क्षेत्र को जिला बनाने के साथ बड़ी सौगात दी थी। एक बार फिर कुछ वैसे ही हालात बनते देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आगामी तीन जनवरी को अमेठी पहुंच रहे हैं।
 
उरूज़ फाउंडेशन ने, सर्दी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया
गैर सरकारी संगठन जो गरीब लोगों की भलाई के लिए काम करती है, समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को संसाधन मुहैया कराती है वैसे ही एक सरकारी संगठन उरूज़ फाउंडेशन हैं जिसने रविवार को राजधानी दिल्ली में उरूज़ फाउंडेशन के अध्यक्ष निसार अहमद और उरूज़ फाउंडेशन के सदस्यों ने सर्दी में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया , जिससे जिसे गरीब लोग जो खुले में रहते हैं उनको सर्दी से राहत मिल सके, इस कार्यक्रम में उरूज़ फाउंडेशन के सभी सदस्यों का का पूरा योगदान रहा, कंबल वितरण में कर्मवीर सीता, जैसर खान, अविनाश गुप्ता, और बाकी साथीगण मौजूद रहे | यह गैर सरकारी संगठन समय-समय पर गरीब लोगों की भलाई के लिए काम करता है |
 
उपराष्ट्रपति ने भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज कोच्चि में भारत के स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। विमानवाहक पोत को ’आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक बड़ा प्रतीक’ करार देते हुए, श्री नायडु ने कहा कि आईएनएस विक्रांत एक स्वदेशी वाहक के तौर पर देश के सपने को साकार करता है।
 
द्वीपों को बचाने के लिए वैश्विक तापमान के स्तर को सीमित करने के लिए दुनियाभर में संयुक्त प्रयास की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने वैश्विक तापमान के स्तर को सीमित करने के लिए सभी देशों से समेकित प्रयास करने का आग्रह किया, ताकि छोटे द्वीप और उनकी अवर्णनीय सुंदरता बरकरार रहे और द्वीपवासियों के आवास विस्थापित न हों।
 
प्रधानमंत्री 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे
प्रधानमंत्री मणिपुर में 4800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
 
डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों तथा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण प्रगति की समीक्षा की
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के लिए वर्चुअल तरीके से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों तथा राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों/अपर मुख्य सचिवों के साथ परस्पर बातचीत की। यह बैठक ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों और हाल ही में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने और चिह्नित निर्बल वर्गों के लिए एहतियाती खुराक को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण ने की।
 
नाशिक में सीजीएचएस स्वास्थ्य केंद्र का केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार के हाथों सोमवार, 3 जनवरी को होगा उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार के हाथों नाशिक में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत नये एलोपैथिक निरामय स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 3 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित सभा को भी वह संबोधित करेंगी। इस अवसर पर नाशिक के पालक मंत्री छगन भुजबल, सांसद डॉ. सुभाष भामरे, सांसद हेमंत गोडसे, महापौर सतीश कुलकर्णी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।