श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 14169 करोड़ रुपये की 336 किलोमीटर की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में 14169 करोड़ रुपये की 336 किलोमीटर की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। मथुरा-हाथरस-बदाऊं-बरेली हाईवे के विकास से तीर्थ स्थलों और पर्यटन स्थलों पर कनेक्टिविटी और यातायात की समस्या का समाधान हो जाएगा। आगरा इनर रिंग रोड और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले बाईपास के निर्माण से आगरा शहर को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। आगरा-जलेसर-एटा सड़क बनने से पीतल उद्योग के व्यापारियों को सहूलियत होगी।
 
अगेंस्ट फर्म डिमांड (एएफडी) श्रेणी-1 की वस्तुओं की खरीद के लिए समर्पित कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) का ऑनलाइन पोर्टल 08 जनवरी 2022 को अपनी सेवा का एक वर्ष पूरा कर रहा है। एएफडी-1 सामान जैसे कि कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर, टीवी, फ्रिज इत्यादि पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के माध्यम से सीएसडी लाभार्थियों को बेचे जाते हैं, जिनमें सेवारत एवं सेवानिवृत्त सशस्त्र बल कर्मियों, युद्ध में शामिल हुए रक्षा कर्मियों की विधवाओं और असैन्य रक्षा कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार वस्तुएं विक्रय की जाती हैं। इस पोर्टल के माध्यम से पिछले एक वर्ष में 81,046 कारें, 48,794 दुपहिया वाहन तथा 9,702 अन्य सामान बेचे गए और इनसे 6,185 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।
 
प्रधानमंत्री के सेहत-सलामती के लिए हुई दुआ। नायब सदर मुनव्वर खान ने अदा किया शुक्राना।
अजमेर 07 जनवरी। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की दरगाह शरीफ़ में वजीरे आज़म नरेन्द्र मोदी की सेहत-सलामती के लिए दुआ की गई। यह दुआ दरगाह कमेटी उपाध्यक्ष मुनव्वर खान की अगुवाई सैयद अफ़शान चिश्ती की वकालत में हुई। मुनव्वर खान ने बताया की हाल ही में पंजाब में जो घटना हुई वह बहुत अफ़सोसनाक है, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक गंभीर विषय है, हम इस घटना की निंदा करते हैं, और उच्च स्तरीर जाँच की माँग करते हैं। इस मौके पर शफीक खान, सादिक शैख रमजान खान मो. आकिफ, ज़ियाुउदृदीन चिश्ती, मुनव्वर चिश्ती, डॉ आदिल, शादाब अहमद, मिन्हाज़ आलम, अब्दुल रहमान, फ़ज्ले मतीन मोबिन खान, दरगाह कमेटी कर्मचारी मोजूद रहे।
 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने कोविड की स्थिति के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 135.84 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 178.95 करोड़ रुपये के मध्यम मुनाफे के साथ एक सकारात्मक बजट पेश किया,
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने कोविड की स्थिति के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 135.84 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 178.95 करोड़ रुपये के मध्यम मुनाफे के साथ एक सकारात्मक बजट पेश किया,
 
पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में कथित रूप से सेंध लगाने के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की।
पंजाब पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में कथित रूप से सेंध लगाने के मामले में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। यह घटना बुधवार की है जब पंजाब के फिरोजपुर में किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी किए जाने के कारण पीएम मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसा रहा। वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना चुनावी राज्य से लौट आए।
 
बाल काटते वक्त जावेद हबीब ने महिला के बालों पर क्यों थूका ?
नयी दिल्ली। कुछ ही साल पहले हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के कारण हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब चर्चा में आये थे। इस घटना के बाद से जावेद हबीब सुर्खियों से गायब थे। न तो इनके किसी काम को लेकर कुछ बड़ी खबर सामने आयी न हीं उनकी कंपनी से जुड़ी कोई खबर। पर उन्होंने अपने काम के दौरान एक ऐसी चीज की है जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया हैं। जावेद हबीब ने एक महिला के बाद काटने वक्त उसने बालों पर थूका, जिसके बाद नराज महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके जावेद हबीब को खरी-खरी सुना दी। मामला एक बड़े सिलेब्रिटी से जुड़ा है इस लिए इस मामले ने तूल पड़की और महिला आयोग तक पहुंच गया।
 
शिकायतो का निस्तारण गंभीरतापूर्वक किया जाये-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने आज एकीकृत कोविड कमान्ड एंड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होने स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी कंट्रोल रूम में लगायी गयी है वह आवश्यक रूप से डयूटी पर उपस्थित हो। उन्होने आमजन से अपील की कि वह कोविड एप्रोपिएट बीहेवियर का पालन करें। उन्होने कहा कि आमजन से आत्मीयता से वार्ता व व्यवहार किया जाये तथा सभी सुविधाएं सुगमता से उपलब्ध करायी जाये व शिकायतो का निस्तारण गंभीरतापूर्वक किया जाये।
 
जॉबकास्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 93 प्रतिशत नियोक्ता नये कर्मचारियों के लिए लिंक्डइन का प्रयोग करते हैं।
जॉबकास्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 93 प्रतिशत नियोक्ता नये कर्मचारियों के लिए लिंक्डइन का प्रयोग करते हैं। इसी तरह, 66 प्रतिशत नियोक्ता इसके लिए फेसबुक का, और 54 प्रतिशत ट्विटर का उपयोग करते हैं। अगर नौकरी तलाशने वालों की बात की जाये, तो केवल 36 प्रतिशत लोग ही लिंक्डइन पर हैं, 40 प्रतिशत ट्विटर पर, और सबसे ज्यादा 83 प्रतिशत फेसबुक पर मौजूद रहते हैं। लिंक्डइन ने हाल ही में अपनी हिंदी सेवा भी शुरू कर दी है और इसके लिए कंपनी भारत के प्रमुख अखबारों में फुल पेज के विज्ञापन और रेडियो के माध्यम से भी प्रचार कर रही है। जाहिर है कि लिंक्डइन को अब हिंदी भाषी यूजर्स की तलाश है, क्योंकि दुनिया भर की कंपनियां भारतीय प्रतिभाओं की तलाश में हैं और उन्हें भारत में बहुत संभावनाएं नजर आती हैं।
 
श्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 12981 करोड़ रुपये की लागत वाली 572 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश के कौशांबी, अयोध्या और बस्ती में 12981 करोड़ रुपये की लागत वाली 572 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
 
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के राज्यों के कृषि क्षेत्र में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार उत्तर पूर्वी क्षेत्र के किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि शून्य बजट प्राकृतिक खेती के माध्यम से खरीदे गए आदानों पर किसानों की निर्भरता को कम करने वाले प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा किया जाना चाहिए। यह पारंपरिक क्षेत्र आधारित प्रौद्योगिकियों पर निर्भरता करके हुए कृषि की लागत में कमी लाता है और इससे प्राकृतिक खेती के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य में सुधार भी होता है।
 
शासन को आसान और सुलभ बनाने में पीएफएमएस की अहम भूमिका : सीजीए दीपक दास
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आने वाले महालेखा नियंत्रक (सीजीए) कार्यालय की पीएफएमएस इकाई ने गुरुवार को भुवनेश्वर में जयदेव भवन में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य अधिकारियों को प्रणाली के कामकाज और उपलब्धियों के प्रति जागरूक करना था।
 
केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता से संबंधित भारत और स्पेन के बीच समझौते को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क मामलों में सहयोग और पारस्परिक सहायता से संबंधित भारत और स्पेन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है।
 
केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने धारचूला (भारत)-धारचूला (नेपाल) में महाकाली नदी पर सेतु के निर्माण के लिए भारत एवं नेपाल के बीच समझौत ज्ञापन को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमण्डल ने आज धारचूला (भारत) - धारचूला (नेपाल) में महाकाली नदी पर सेतु के निर्माण के लिए भारत एवं नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है।
 
अनामलाई बाघ अभ्यारण्य के अधिकारियों ने आदिवासी-सशक्तिकरण हस्तक्षेपों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-गन्ना प्रजनन संस्थान की सराहना की
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-गन्ना प्रजनन संस्थान (आईसीएआर-एसबीआई), कोयंबटूर ने अनामलाई बाघ अभ्यारण्य (एटीआर) के सहयोग से "आदिवासियों के ज्ञान सशक्तिकरण" पर एक अभियान चलाया और 5 जनवरी 2022 को अनामलाई टाइगर रिजर्व (एटीआर) के अट्टागट्टी में अपनी अनुसूचित जनजाति घटक(एसटीसी) परियोजना शुरू की।
 
वीर गाथा परियोजना - विजेताओं की घोषणा
गणतंत्र दिवस 2022 कई मायनों में विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में, गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार कई नए कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जीवन के सभी क्षेत्रों से उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करके इसे लोगों का उत्सव बनाने का प्रयास किया गया है। साथ ही गणतंत्र दिवस के आयोजनों की तैयारी की प्रक्रिया में भी लोगों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना पैदा करें या फिर से जगाने की कोशिश करें।
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से मणिपुर में 2,450 करोड़ रूपए के 29 विकास कार्यों का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के माध्यम से मणिपुर में 2,450 करोड़ रूपए के 29 विकास कार्यों का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। इस अवसर पर मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन बिरेन सिंह भी उपस्थित थे।
 
केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के बारे में भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के बारे में भारत और तुर्कमेनिस्तान के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दे दी है।
 
केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली– हरित ऊर्जा कॉरिडोर चरण-II को मंजूरी दी
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएनएसटीएस) के लिये हरित ऊर्जा कॉरिडोर (जीईसी) चरण-II की योजना को मंजूरी दे दी। इसके तहत लगभग 10,750 सर्किट किलोमीटर पारेषण लाइन तथा सब-स्टेशनों की लगभग 27,500 मेगा वोल्ट-एम्पियर (एमवीए) ट्रांसफार्मर क्षमता को अतिरिक्त रूप से जोड़े जाने को मंजूरी दी गई है। इस योजना से सात राज्यों- गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश में ग्रिड एकीकरण और लगभग 20 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा की बिजली निकासी परियोजनाओं को मदद मिलेगी।
 
जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान के लिए 6,872 करोड़ रुपए लागत की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी
राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की 5 जनवरी, 2022 को आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान के लिए 6,872.28 करोड़ रुपये लागत की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई। इन योजनाओं से 27 जिलों में स्थित 3,213 गांवों में 6.56 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इन योजनाओं में से 5 बहु ग्राम प्रमुख परियोजनाएं और शेष एकल ग्राम योजनाएं हैं।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शुक्रवार को हैदराबाद में ई-गवर्नेंस पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
तेलंगाना सरकार के सहयोग से भारत सरकार के प्रशासनिक सुधारों और लोक शिकायत (डीएआरपीजी) विभाग तथा केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्राद्यौगिकी (MeitY) मंत्रालय 7-8 जनवरी, 2022 को ई-प्रशासन पर 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेंगे। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित इस सम्मेलन की थीम है- ‘भारत का टेकेड: महामारी के बाद की दुनिया में डिजिटल प्रशासन।