केंद्र सरकार द्वारा 10 से 16 जनवरी, 2022 तक पहले स्टार्टअप इंडिया नवोन्मेषण सप्ताह का आयोजन
उद्योग एवं आतंरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) 10 से 16 जनवरी, 2022 तक अब तक के प्रथम स्टार्टअप इंडिया नवोन्मेषण सप्ताह का आयोजन कर रहा है। सप्ताह भर चलने वाले इस वर्चुअल नवोन्मेषण कार्यक्रम का उद्वेश्य भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ का समारोह मनाना है तथा इसकी रूपरेखा भारत भर में उद्यमिता के विस्तार और गहराई को प्रदर्शित करने के लिए बनाई गई है।
 
10 से 16 जनवरी 2022 तक प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान भारी उद्योग मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा
आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 साल और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने और अभिनंदन करने की भारत सरकार की पहल है। इस पहल के तहत भारी उद्योग मंत्रालय प्रतिष्ठित सप्ताह 10 से 16 जनवरी 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
 
आयुष मंत्रालय मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार का वैश्विक प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन करेगा
आयुष मंत्रालय 14 जनवरी 2022 को (मकर संक्रांति के दिन सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश के मौके पर) वैश्विक स्तर पर 75 लाख लोगों के लिए एक वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह अवसर स्वास्थ्य, धन और खुशी प्रदान करने के लिए 'माँ प्रकृति' को धन्यवाद देने का स्मरण कराता है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं भारत में वर्तमान में 5,90,611 सक्रिय मामले सक्रिय मामले कुल वर्तमान में 1.66 प्रतिशत स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 96.98 प्रतिशत पिछले 24 घंटों के दौरान 40,863 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,44,53,603 मरीज स्वस्थ हुए बीते चौबीस घंटे के दौरान 1,59,632 नए मामले सामने आए दैनिक पॉजिटिविटी दर 10.21 प्रतिशत है साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 6.77 प्रतिशत है अभी तक कुल 69 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
 
आनलाइन परीक्षा का आदेश शीघ्र दें श्री शिवराज चौहान जी। श्री इन्तेखाब आलम
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं आल इंडिया पोलिंग बूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन्तेखाब आलम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी से अनुरोध किया है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी सहित मध्यप्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी का सभी परीक्षाओं को रद्द करते हुए। आनलाइन परीक्षा का आदेश शीघ्र दें।
 
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सप्ताह भर तपेदिक (टीबी) जागरूकता गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित किये ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सप्ताह भर तपेदिक (टीबी) जागरूकता गतिविधियों के कार्यक्रम आयोजित किये ।
 
जिला मजिस्टेªट ने राजनैतिक दलों से आदर्श आचार संहिता एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की निर्वाचन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य
जिला मजिस्टेªट ने राजनैतिक दलों से आदर्श आचार संहिता एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की निर्वाचन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य
 
मामूरा में भी हुआ चैलेंजर्स की पाठशाला का शुभारंभ
नोएडा। आज दिनांक 08/01/2022 को सेक्टर 66 स्थित मामूरा गांव में चैलेंजर्स की पाठशाला शुभारंभ दून एजुकेशनल सोसायटी एवम चैलेंजर्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आईएएस ऑफिसर श्री गणेश शंकर त्रिपाठी एवम वरिष्ठ अतिथि श्री संजीव शर्मा, श्री दिनेश तिवारी एवं श्री दयाशंकर ने फीता काट कर पाठशाला का शुभारंभ किया।
 
डॉ. रामविलास वेदांती ने 'उत्तरदायित्व' मोबाइल ऐप'का किया लोकार्पण, भव्य भगवा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लखनऊ। श्रीराम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामविलास वेदांती ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में 'उत्तरदायित्व' मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने राजाजीपुरम स्थित क्षत्रिय लॉन से भव्य भगवा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
 
प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षक पद के 42 अधिकारियों को मिलीअपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति
लखनऊः 07 जनवरी, 2022 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जहाॅ एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किये जा रहे हैं वही पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मियों को भी समय से पदोन्नतियाॅ एवं ज्येष्ठ वेतनमान प्रदान किया जा रहा है।
 
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रवासी भारतीयों को बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस पर सभी को, विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों को बधाई दी है।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 151.57 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 151.57 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
सचिव, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार ने मुख्य सचिव, कर्नाटक के साथ मुलाकात की
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव श्री सुधांशु पांडे ने मुख्य सचिव, कर्नाटक सरकार के साथ एक बैठक की। इस दौरान खरीद के आकस्मिक दावों, खरीद संचालन के लिए राज्य की तैयारियों, फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स के उत्पादन के लिए इकाइयों की स्थापना, फोर्टिफाइड चावल का वितरण, बाजरा के उत्पादन को प्रोत्साहन, एथेनॉल ब्लेंडिंग यूनिट्स आदि की स्थापना आदि पर विचार विमर्श किया गया।
 
प्रधानमंत्री ने 15-18 साल के आयु वर्ग के 2 करोड़ बच्चों का टीकाकरण होने की सराहना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी लोगों से टीकाकरण की तेज गति को बनाए रखने का अनुरोध किया है और इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।
 
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने एन.एम.डी.सी. लौह अयस्क खदान का दौरा किया और कर्मचारियों को 100 मिलियन टन उत्पादन क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया
केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने आज कर्नाटक में एन.एम.डी.सी. की डोनिमलई लौह अयस्क खदान में 7.0 एम.टी.पी.ए. लौह अयस्कों की जांच एवं अवांछित पदार्थों के निष्कासन के संयंत्र की आधारशिला रखी।
 
उत्तर पूर्व महोत्सव में वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने भाग लिया
माननीय प्रधानमंत्री ने "एक्ट ईस्ट" पहल के माध्यम से एनईआर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है : श्री रेड्डी
 
बुनकरों और कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़ने और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की जरूरत है - श्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कपड़ा मंत्रालय, इसके स्वायत्त निकायों और इसके प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सार्वजनिक उपक्रम के कामकाज की समीक्षा की। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि बुनकरों और कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से जोड़ने और प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में आजीविका के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जानी चाहिए। इस बैठक में रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री सुश्री दर्शना जरदोश और कपड़ा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
 
ई-गवर्नेंस 2021 पर 24वां राष्ट्रीय सम्मेलन हैदराबाद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), भारत सरकार ने तेलंगाना सरकार के सहयोग से 7-8 जनवरी 2022 को तेलंगाना स्थित हैदराबाद में 24वां ई-गवर्नेंस राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीईजी)-2021 का आयोजन किया। इस सम्मेलन का विषय ’भारत का टेकेड: महामारी उपरांत की दुनिया में डिजिटल गवर्नेंस’ है। दो दिवसीय सम्मेलन में आयोजित सत्रों के दौरान गहन विचार-विमर्श के बाद ई-गवर्नेंस समापन सत्र में आज ’हैदराबाद घोषणा’ को स्वीकार किया गया।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
 
श्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री (डोनर), ने मणिपुर और त्रिपुरा के बीच पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मणिपुर, त्रिपुरा और दक्षिण असम के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को अगरतला-जिरीबाम-अगरतला को जोड़ने वाली विशेष रेलगाड़ियों के उद्घाटन से पूरी की गई। उद्घाटन की गई इन विशेष ट्रेनों को अगरतला और जिरीबाम रेलवे स्टेशनों पर एक साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।