केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज सभी वैज्ञानिक फेलोशिप, अनुदान और छात्रवृत्ति के लिए एक साझा एकल आवेदन का प्रस्ताव रखा
केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने सभी वैज्ञानिक फेलोशिप, अनुदान और छात्रवृत्ति के लिए एक सामान्य एकल आवेदन का प्रस्ताव दिया है।
 
प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों और सीआईसीटी के एक नए परिसर का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों और केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के एक नए परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया, डॉ एल. मुरुगन और डॉ. भारती पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के. स्टालिन उपस्थित थे।
 
राष्ट्रपति ने लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने लोहड़ी (जो 13 जनवरी, 2022 को पड़ती है), मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्तरायण और पौष पर्व (जो 14 जनवरी, 2022 को पड़ता है) की पूर्व संध्या पर देश और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई दी है।
 
बार्क द्वारा ‘समाचार विधा’ के लिए टेलीविजन दर्शक मापन रेटिंग की बहाली
टीआरपी समिति की रिपोर्ट और भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिश दिनांक 28.04.2020 को ध्‍यान में रखकर मेसर्स ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने अपनी प्रक्रियाओं, प्रोटोकॉल, निगरानी व्‍यवस्‍था में संशोधन किया है और नियमन के स्‍वरूप, इत्‍यादि में परिवर्तन शुरू किया है। स्वतंत्र सदस्यों को शामिल करने के लिए बोर्ड और तकनीकी समिति का पुनर्गठन कार्य भी बार्क द्वारा शुरू किया गया है। एक स्थायी निगरानी समिति का भी गठन किया गया है। डेटा के लिए एक्सेस प्रोटोकॉल को नया रूप दिया गया है और सख्‍त बनाया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने पुद्दुचेरी में एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पुदुचेरी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा स्थापित किये गए प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया। लगभग 122 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया यह विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी केंद्र 10 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह संस्थान 20,000 युवाओं को प्रशिक्षित करेगा और 2000 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों का सहयोग करेगा तथा 200 स्टार्ट अप्स को इंक्यूबेट करेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री द्वारा इस एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन होने से कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा और इससे क्षेत्र के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना उत्पन्न होगी।
 
स्पर्श और ध्वनिक सेंसर में संभावित अनुप्रयोगों के लिए विकसित विशेष इलेक्ट्रो-सक्रिय नैनो कणों को विकसित किया गया
वैज्ञानिकों ने पॉलीविनाईलिडीन फ्लोराइड (पीवीडीएफ) नैनोकणों में अब तक के न्यूनतम संभव विद्युत क्षेत्र में δ चरण हासिल किया है, जो पारंपरिक विधियों की तुलना में 103 अर्थात 1000 गुना कम विद्युत क्षेत्र है। यह अनुप्रयोग आधारित वाणिज्यिक प्रौद्योगिकियों के लिए इस खोज को और अधिक सुविधाजनक बनाता है। यह उपलब्धि हाल ही में 'एप्लाइड फिजिकल लेटर्स' जर्नल में प्रकाशित हुई है ।
 
प्रधानमंत्री ने पुदुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पुदुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। आज स्वामी विवेकानंद की जन्मजयंती है, इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने "मेरे सपनों का भारत" और "भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम नायक" पर चयनित निबंधों का अनावरण किया। इन निबंधों को उक्त दो विषयों पर 1 लाख से अधिक युवाओं द्वारा प्रस्तुत लेखों से चुना गया है। प्रधानमंत्री ने पुदुचेरी में एमएसएमई मंत्रालय के एक प्रौद्योगिकी केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिसे लगभग 122 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री ने लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत से पुदुचेरी सरकार द्वारा निर्मित ओपन-एयर थिएटर सभागार- पेरुन्थालाइवर कामराजर मणिमंडपम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर, श्री नारायण राणे, श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा और श्री निसिथ प्रमाणिक, डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन, पुदुचेरी के मुख्यमंत्री श्री एन रंगास्वामी, राज्य के मंत्री तथा संसद सदस्य उपस्थित थे।
 
दूरसंचार सुधार पैकेज पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
15 सितंबर, 2021 को घोषित दूरसंचार सुधार पैकेज के तहत कुछ दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा सरकार को कुछ देय राशि को इक्विटी में बदलने के संबंध में अपने विकल्पों का प्रयोग करने के मुद्दे पर प्रश्न प्राप्त हुए हैं।
 
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) के पांचवे चरण के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को अब तक 19.76 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया
मार्च 2020 में देश में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के मद्देनजर भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) द्वारा गरीबों के लिए 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी)' की घोषणा के अनुसार, "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई)" के तहत देश में लगभग 80 करोड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लाभार्थियों को 'अतिरिक्त' और 'मुफ्त' खाद्यान्न (चावल / गेहूं) का वितरण शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य महामारी के अप्रत्याशित प्रकोप, लॉकडाउन और देश भर में हुई आर्थिक बाधाओं के कारण गरीबों तथा जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा की कठिनाइयों को दूर कर सहायता पहुंचना है।
 
मकर संक्रांति पर एक करोड़ से अधिक लोग सूर्य नमस्कार करेंगे : श्री सर्बानंद सोनोवाल
आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयुष मंत्रालय 14 जनवरी, 2022 को वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार है और उम्मीद है कि 75 लाख के लक्ष्य के मुकाबले एक करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी देखने को मिलेगी।
 
ख्वाजा साहब के उर्स में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की करेगें पालना: अमीन पठान
अजमेर 12 जनवरी। ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की प्रबन्ध समिति, दरगाह कमेटी की उर्स व्यवस्थाओं को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। कोविड प्रोट्रोकॉल के तहत वर्चुअल मोड पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता सदर अमीन पठान ने की।
 
विवेकानंद जयंती:राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष शिकागो(अमरीका)के धर्मसंसद में स्वामी विवेकानंद का संदेश
1863 को कोलकाता में जन्मे नरेंद्रनाथ स्वामी विवेकानंद के नाम से प्रसिद्ध हुए.11सितम्बर,1893 में शिकागो(अमरीका)की धर्म संसद में उनके द्वारा दिए गए भाषण ने पूरी दुनिया के सामने भारत की एक सकारात्मक रचनात्मक और सृजनात्मक छवि प्रस्तुत की थी‌।पेश है,उनके प्रसिद्ध भाषण का प्रमुख अंश-
 
‘उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के तालीमी पिछड़ेपन का ज़िम्मेदार कौन?’
जिस क़ौम को पीछे करना हो उसे तालीम से महरूम कर दिया जाए, वो क़ौम ख़ुद-बख़ुद पीछे हो जाएगी कलीमुल हफ़ीज़
 
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए की दुआ।
अजमेर 12 जनवरी। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सेहत और सलामती के लिए दरगाह ख्वाजा साहब में दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान और दुआगो सैयद मुनव्वर चिश्ती नियाज़ी के द्वारा दुआ की गई और साथ ही सभी से कोविड प्रोट्रोकॉल की पालना की अपील की। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद रफीक, रमज़ान खान, इस्हाक खान, अब्दुल रहमान, राजवीर चीता इत्यादि मौजूद रहे।
 
श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी के नेतृत्व में देर रात जरूरतमंदों के बीच दिल्ली में कम्बल वितरित किये ।
श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी के नेतृत्व में देर रात जरूरतमंदों के बीच दिल्ली में कम्बल वितरित किये ।
 
बर्फीले पहाड़ों में सिक्स सिग्मा ने बनाया सीजन का पहला इग्लू…
बर्फ के घर में रहने की है चाह... तो पकड़ लीजिए सिक्स सिग्मा की राह…सफेद रंग के इग्लू, जो बर्फीली जगहों पर होते हैं। कई बार मन करता है कि काश, हम भी इग्लू में रह सकते!
 
सम्मान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल!
दिल्ली: सम्मान फाउंडेशन एनजीओ एक ऐसी संस्था है जोकि समाज कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है और दिन प्रतिदिन समाज के सामाजिक कार्यों एंव जरूरतमंदों की सहायता की दिशा में अग्रसर है आज सम्मान फाउंडेशन ने ठिठुरती हुई कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल , आनन्द विहार बस टर्मिनल एंव कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित आसपास में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटते हुए फिर से अपनी एक नई मुहिम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का है। विगत पिछले सप्ताह व महीने अभी हाल ही में सम्मान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आनंद विहार थाना स्थित सम्मान पाठशाला के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये गए थे उससे पहले खादर दिल्ली के स्लम में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए थे सभी जरूरतमंद लोगों ने सम्मान फाउंडेशन संस्था एंव संस्था के संस्थापक एंव संस्था के अन्य पदाधिकारियों एंव सहयोगियों को दिल से धन्यवाद दिया एंव संस्था की दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।
 
सम्मान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल!
दिल्ली: सम्मान फाउंडेशन एनजीओ एक ऐसी संस्था है जोकि समाज कल्याण हेतु प्रतिबद्ध है और दिन प्रतिदिन समाज के सामाजिक कार्यों एंव जरूरतमंदों की सहायता की दिशा में अग्रसर है आज सम्मान फाउंडेशन ने ठिठुरती हुई कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद लोगों को गुरू तेग बहादुर अस्पताल , आनन्द विहार बस टर्मिनल एंव कड़कड़डूमा कोर्ट स्थित आसपास में रह रहे जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटते हुए फिर से अपनी एक नई मुहिम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य करीब 500 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण का है। विगत पिछले सप्ताह व महीने अभी हाल ही में सम्मान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आनंद विहार थाना स्थित सम्मान पाठशाला के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये गए थे उससे पहले खादर दिल्ली के स्लम में बच्चों को गर्म कपड़े बांटे गए थे सभी जरूरतमंद लोगों ने सम्मान फाउंडेशन संस्था एंव संस्था के संस्थापक एंव संस्था के अन्य पदाधिकारियों एंव सहयोगियों को दिल से धन्यवाद दिया एंव संस्था की दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।
 
4 बार सांसद रहे और भाजपा से मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना बुधवार को RLD में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में जंयत चौधरी से मिलकर RLD का दामन थामा।
4 बार सांसद रहे और भाजपा से मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना बुधवार को RLD में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली में जंयत चौधरी से मिलकर RLD का दामन थामा।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत ने जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. शीर्ष अदालत ने जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया