आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन हो - डॉ0 अर्चना द्विवेदी
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अर्चना द्विवेदी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आज प्रेस स्वामियों के साथ बैठक की। उन्होने आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क एवं ख का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
 
मदरसा प्रबन्धक शिक्षकों की उपस्थित तत्काल उपलब्ध कराएं सहारनपुर
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गोंड ने मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत आच्छादित मदरसा प्रबन्धकों को निर्देशित किया है कि मदरसा प्रबन्धक अपने मदरसों में कार्यरत आधुनिक शिक्षको के मानदेय भुगतान के लिए मांग पत्र निर्धारित प्रारूप पर आधुनिक शिक्षकों की उपस्थिति को प्रमाणित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री भरत लाल गोंड ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर मांग पत्र उपलब्ध न कराने के कारण किसी आधुनिक शिक्षक के मानदेय की धनराशि का भुगतान नहीं हो पाता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व मदरसा प्रबन्ध समिति का होगा। उन्होने कहा कि मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत मदरसा प्रबन्धकों से मांग पत्र उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे परन्तु कतिपय मदरसा प्रबन्धकों द्वारा ही मांग पत्र उपलब्ध कराया गया है।
 
छात्रवृत्ति संबंधी आवेदन पत्र लम्बित न रखे जाएं सहारनपुर,
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गोंड ने भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना से संबंधित समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिए कि वर्ष 2021-22 में लम्बित छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को अपनी लॉगिन आई0डी0 के माध्यम से नियमानुसार अग्रसारित करते हुए प्रमाणित सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा यदि किसी पात्र छात्र एवं छात्रा का छात्रवृत्ति आवेदन पत्र संस्था स्तर पर लम्बित रह जाता है तो उसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्था का होगा। श्री भरत लाल गोंड ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन कराये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को नियमानुसार पात्रता एवं अपात्रता की दशा में सम्बन्धित शिक्षण संस्था स्तर से अग्रसारित अथवा निरस्त कराने के निर्देश दिए गये है जिसकी अन्तिम तिथि समाप्ति की ओर है। उन्होने कहा कि छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कुछ संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों पर अग्रसारण की कार्यवाही नही की जा रही है जिस पर शासन स्तर से रोष व्यक्त किया गया है।
 
बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से हो सहारनपुर,
जिला मजिस्टेªट श्री अखिलेश सिंह ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में कोविड के बढते संक्रमण के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर आने जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग व एण्टीजन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाये। यदि किसी यात्री की रिपोर्ट धनात्मक पायी जाये एवं यात्री यदि लक्षणात्मक है तो उन्हें पूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
 
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को मकर संक्रान्ति, उत्तरायण, भोगी, माघ बिहू और पोंगल की बधाई दी
“देशभर में हम विभिन्न त्योहार मना रहे हैं, जिसमें भारत की जीवन्त सांस्कृतिक विविधता झलकती है। इन त्योहारों पर मेरी बधाईयां।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 155.39 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 12,72,073 है सक्रिय मामलों की दर 3.48 प्रतिशत है स्वस्थ होने की वर्तमान दर 95.20 प्रतिशत बीते चौबीस घंटों में 1,09,345 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 3,48,24,706 है पिछले 24 घंटों में 2,64,202 नए मामले सामने आए अब तक 5,753 ओमिक्रॉन के मामले सामने आए,कल के मुकाबले 4.83 प्रतिशत की वृद्धि दैनिक सक्रिय मामलों की दर 14.78 प्रतिशत है साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 11.83 प्रतिशत है अब तक 69.90 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 17,87,457 जांच की गई
 
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना के मद्देनजर रेल मंत्री से बात की और हालात का जायजा लिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना पर रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत की और दुर्घटना से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया।
 
"उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाए" युवाओं के लिए यह स्वर्णिम नियम होना चाहिए: श्री अनुराग ठाकुर
पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन और केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 के समापन समारोह को संबोधित किया। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रामाणिक; पुडुचेरी के शिक्षा और युवा कार्यक्रम मंत्री श्री ए. नमस्सिवयम; युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव श्रीमती उषा शर्मा और युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त सचिव श्री नितेश कुमार मिश्र भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों तथा राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा के लिए राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों/प्रशासकों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों/प्रशासकों के साथ एक व्यापक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कोविड-19 और राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह, डॉ. मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार आदि उपस्थित थे। अधिकारियों ने बैठक को महामारी की स्थिति पर नवीनतम विवरण से अवगत कराया।
 
सूर्य नमस्कार: मकर संक्रांति पर प्रथम ‘वैश्विक प्रदर्शन कार्यक्रम’ में शामिल होंगे एक करोड़ लोग
‘मकर संक्रांति’ के शुभ दिन पर और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान आयुष मंत्रालय प्रथम ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम’ आयोजित कर रहा है जिसमें लगभग 10 मिलियन यानी एक करोड़ लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल लोगों को संबोधित करेंगे और ‘सूर्य नमस्कार’ पर अपना संदेश देंगे। इसके बाद आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई कालूभाई इस विशेष कार्यक्रम के बारे में अपने विचार साझा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने लोहड़ी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘लोहड़ी’ के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;
 
भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक की संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति
भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की बैठक 12 जनवरी 2022 को चीनी पक्ष की तरफ चुशुल-मोल्दो सीमा बैठक स्थल पर आयोजित की गई थी। बैठक में दोनों देशों के रक्षा और विदेशी मामलों के संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
 
कोविड के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रवासी कामगारों के संबंध में तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक
ओमिक्रोन वेरिएंट से उत्पन्न मौजूदा महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, सामान्य तौर पर कामगारों और विशेष रूप से प्रवासी कामगारों के संबंध में तैयारियों की समीक्षा को लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव श्री सुनील बर्थवाल ने 12.01.2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ एक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अपर मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, राज्यों के श्रम विभागों के सचिवों और सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम आयुक्तों एवं रेल मंत्रालय तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
 
अपनी सोलर आयरनिंग कार्ट से दुनिया को प्रेरित करने वाली एक नवप्रवर्तक छात्रा इस समय चल रही 16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले के लिए भारत की बैटन बियरर है
पर्यावरणविद् बन चुकी तमिलनाडु के तिरुवन्मलाई जिले की एक नवप्रवर्तक छात्रा सुश्री विनीशा उमाशंकर को भारत में कल से चल रही 16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले (12 - 15 जनवरी 2022) के लिए "परिवर्तनंकारी (चेंजमेकर)" तथा बैटन धारक के रूप में चुना गया है। युवा नवप्रवर्तक और पर्यावरणविद सुश्री विनीशा कई लोगों के लिए एक प्रेरणा रही हैं, और वह एक बैटन-बेयरर के रूप में चुने जाने के लिए एक उपयुक्त पात्र भी हैं ।
 
ओलंपिक खिलाड़ी शिवपाल सिंह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे, परमवीर चक्र स्वर्गीय कैप्टन मनोज पांडे समेत अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी
ओलंपिक में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी शिवपाल सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया, जो स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारतीय सैनिकों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान की मौन गवाही देता है।
 
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
उत्तर प्रदेश भाजपा का संकट कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
 
भाजपा चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं कर रही है- श्री पीएल पुनिया
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन श्री पीएल पुनिया ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं। इसके बावजूद भाजपा चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं कर रही है।
 
निर्वाचन संबंधी समस्त व्यक्तियों को कोविड की डबल डोज अनिवार्य सहारनपुर,
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चुनाव लडने वाले सभी प्रत्याशियों के निर्वाचन एजेन्ट, पोलिंग एजेन्ट, काउन्टिंग एजेन्ट एवं उनकी प्रचार गतिविधियों में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए सभी कर्मियों का डबल कोविड वैक्सीनेशन अनिवार्य है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने समस्त राजनैनिक दलों के पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन तिथि 14 फरवरी एवं उससे पूर्व नामांकन की कार्यवाही में भाग लेने वाले समस्त व्यक्तियों का डबल कोविड वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि चूंकि प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज एक निर्धारित समय के बाद ही लगायी जा सकती है इसलिए इस संबंध में अपने स्तर से तत्काल कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि कोविड के बढते संक्रमण के दृष्टिगत इस तथ्य का भी ध्यान रखा जाए कि भविष्य में किसी व्यक्ति के कोविड से संक्रमित होने की स्थिति में रिजर्व असंक्रमित व्यक्ति को ही निर्वाचन संबंधी कार्यों में रखा जाए जिससे निर्वाचन को सुरक्षित, निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
 
लोक अदालत वैकल्पिक विवाद समाधान के सबसे प्रभावशाली उपकरण के रूप में सामने आया है
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नाल्सा) नागरिकों को त्वरित और कम खर्च पर न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में इसने वैकल्पिक विवाद प्रणाली के जरिए लंबित मामलों की संख्या को प्रभावी ढंग से कम करने में राष्ट्रीय लोक अदालत के योगदान को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
 
भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आंतरिक सुरक्षा वार्ता का आयोजन
भारत और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच आंतरिक सुरक्षा वार्ता बैठक आज वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के गृह सचिव श्री अजय भल्ला और अमेरिका के रणनीति, नीति और योजना, आंतरिक सुरक्षा विभाग के अवर सचिव, श्री रॉबर्ट सिल्वर ने की। बैठक में दोनों देशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।