स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 17 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 तक विशिष्ट सप्ताह मनाएगा
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 17 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 तक आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विशिष्ट सप्ताह मनाएगा
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत व प्रेरक नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विश्व के सबसे बड़े मुफ्त टीकाकरण अभियान के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रतिभावान वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सभी कोरोना योद्धाओं और देशवासियों को बधाई दी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने देश में कोरोना टीकाकरण का एक वर्ष पूरा होने पर समस्त देशवासियों को बधाई दी।
 
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 62 मैं झंडारोहण और गोगाजी की चादर चढ़ाने के प्रोग्राम
सिद्ध संत धीरज जी महाराज ने बताया कि को भी प्रोटोकॉल के चलते प्रोग्राम तो होगा मगर सीमित भक्तों के साथ गोविंद के नियमों का पालन करते हुए मंदिर प्रांगण में एंट्री दी जाएगी हाथी जुखाम और बुखार से पीड़ित भक्त लाइव प्रोग्राम देखकर प्रभु के दर्शन लाभ उठा सकते हैं
 
नोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थननोएडा मीडिया क्ल्ब के ईगल पैनल को मिला शहर के समाजसेवियों का समर्थन
नोएडा मीडिया क्लब कम्पाउंड में ईगल पैनल की चाय पर चर्चा आज 12.30 पर नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव में ईगल पैनल की तरफ से चुनाव लड रहे कुलदीप कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को मीडिया क्लब के सभी सदस्यों को चाय पर चर्चा के लिए नोएडा मीडिया क्लब में आमत्रित किया है जिससे पत्राकारों में आपसी प्यार बढे और चर्चा पर भी बल दिया जाये। उन्होने सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की है कि ज्यादा से ज्याद संख्या में पहुॅचे और विचार विमर्श करे।
 
पिछले चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन न होने से परेशान लोगों को शनिवार दोपहर सूर्यदेव के दर्शन होने से राहत मिल सकी। लोग अपने घरों की छतों तथा पार्क में पर बैठे दिखाई दिये, जहां उन्होने सर्दी से राहत महसूस की
शामली। पिछले चार दिनों से लगातार पड रही भीषण ठंड से शनिवार दोपहर सूर्यदेव के दर्शन होने से राहत मिल सकी, लेकिन थोडी देर बाद ही आसमान में बादल छा जाने के बाद मौसम और ठंडा हो गया और शीत लहर के चलने से लोगों की कंपकंपी बनी हुई थी। शाम होते होते भीषण ठंड और कोहरे ने शहर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद बाजारों में सन्नाटा पसर गया और लोगों घरों में दुबक गए।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 158 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए
 
कोविड-19 अपडेट
कोविड-19 अपडेट
 
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 365वां दिन
भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 156 करोड़ (1,56,63,10,110) के आंकड़े को पार कर गया। आज शाम 7 बजे तक 57 लाख (57,29,760) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 42 लाख(42,69,993) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
 
श्री नितिन गडकरी 17 जनवरी 2022 को दक्षिण क्षेत्र के लिए पीएम-गति शक्ति पर एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआटीएस) 17 जनवरी, 2022 को दक्षिण क्षेत्र के लिए पीएम-गति शक्ति पर एक सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में मंत्रालय दक्षिण क्षेत्र के लिए पीएम-गति शक्ति के लिए अपनी कार्य योजनाओं और परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करेगा।
 
प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ के बारे में ट्वीट किया है और इसके साथ ही पंजीकरण कराने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चर्चा से उन्हें अपने ऊर्जावान युवाओं से जुड़ने, उनकी चुनौतियों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है।
 
46 स्टार्टअप्स के साथ एक इनक्यूबेटर और एक एक्सेलेरेटर को राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों 2021 का विजेता घोषित किया गया
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा है कि "स्टार्टअप इंडिया लाखों सपनों को साकार करने के बारे में है"I उन्होंने राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2021 प्रदान करते हुए कहा कि स्टार्टअप मिशन आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भारत का प्रतीक है।
 
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कर्नाटक के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, "2047 का भारत कल्पना से परे विकसित हुआ होगा; न केवल चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं, बल्कि आगे बढ़ने के इस अभियान की गति भी पहले से कहीं ज्यादा तेज है जिससे अगले 25 वर्ष के बाद के भारत के सटीक आकार की कल्पना करना बहुत मुश्किल हो जाता है।"
वन नेशन वन राशन कार्ड, ई-ऑफिस, सीपीजीआरएएमएस, पासपोर्ट सेवा केंद्र और ई-हॉस्पिटल जैसी पहलें सरकार के 'बिल्डिंग टू स्केल, बिल्डिंग टू लास्ट' दृष्टिकोण को दर्शाती हैं- डॉ. सिंह
 
प्रधानमंत्री के विजन, आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ तथा हरित भविष्य को हासिल किये जाने की आवश्यकता है: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे समारोह के एक भाग के रूप में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री श्री महेंद्र नाथ पांडेय ने आज यहां भारत का पहला बीएचईएल निर्मित कोयले से मेथनॉल (सीटीएम) पायलट संयंत्र देश को समर्पित किया। वर्चुअल रूप में आयोजित समारोह में भेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल, भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र सिंह, भेल बोर्ड में कार्यात्मक निदेशक एवं भारी उद्योग मंत्रालय और भेल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
 
ईसीआई ने 22 जनवरी, 2022 तक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगाया
ईसीआई ने राजनीतिक दलों को 300 लोगों या भवन की 50 प्रतिशत क्षमता या एसडीएमए द्वारा सुझाई गई सीमा के तहत इंडोर बैठकों के लिए छूट दी
 
भारतीय सेना ने आज 74वां सेना दिवस मनाया
भारतीय सेना ने आज अपना 74वां सेना दिवस मनाया। यह दिन फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण करने की याद में मनाया जाता है। उन्हें भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर 15 जनवरी, 1949 को कमांडर इन चीफ बनाया गया था। वे स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ नियुक्त हुए थे।
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के कलोल में प्राकृतिक कृषि का लोगो, एफपीओ के माध्यम से कृषि उपज की बिक्री के लिए प्राकृतिक गुजरात मोबाइल एप्प और कृषि उपज की बिक्री के लिए ई-व्हीकल लॉन्च किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के कलोल में प्राकृतिक कृषि का लोगो, एफपीओ के माध्यम से कृषि उपज की बिक्री के लिए प्राकृतिक गुजरात मोबाइल एप्प और कृषि उपज की बिक्री के लिए ई-व्हीकल लॉन्च किया। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी और गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
उत्तर प्रदेश के बांदा के लोखरी स्थित मंदिर से अवैध रूप से हटाई गई 10वीं शताब्दी की पत्थर की बकरी के सिर वाली योगिनी मूर्ति को भारत लाया जा रहा है : श्री जी. किशन रेड्डी
केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) मंत्री श्री जी. किशन ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश के बांदा के लोखरी में एक मंदिर से अवैध रूप से हटाई गई 10वीं शताब्दी की पत्थर की बकरी के सिर वाली योगिनी की मूर्ति भारत को वापस की जा रही है। आज एक ट्वीट में इसकी घोषणा करते हुए संस्कृति मंत्री ने कहा कि हमारी असली कलाकृतियों का स्वदेश में आगमन जारी है।
 
एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी भंडारण के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत लगभग 130 गीगा वाट घंटे (जीडब्ल्यूएच) क्षमता वाली कुल 10 बोलियां प्राप्त हुई हैं
भारत में एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी भंडारण कार्यक्रम के तहत कुल 10 कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा की हैं जिसके लिए भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) ने 22 अक्टूबर 2021 को ‘प्रस्ताव का आग्रह’ (आरएफपी) जारी किया था। इसके लिए 14 जनवरी 2022 को 11:00:00 बजे सुबह तक आवेदन मंगाए गए थे और 15 जनवरी 2022 को तकनीकी बोलियां खोली गईं। विनिर्माण सुविधा को दो साल की अवधि के भीतर स्थापित करना होगा। इसके बाद भारत में निर्मित बैटरियों की बिक्री पर पांच साल की अवधि में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
 
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत 86 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री चन्नी को चमकौर साहिब एससी से अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि प्रदेशाध्यक्ष अमृतसर पूर्व से जुड़ाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस ने प्रताप सिंह बाजवा को कादियान से, गायक सिद्धू मूसेवाला को मानसा से और फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद को मोगा से टिकट दिया है।