इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित मंत्रीपरिषद के मेरे साथी श्री अमित शाह, श्री हरदीप पूरी जी, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, INA के सभी ट्रस्टी, NDMA के सभी सदस्यगण, jury मेम्बर्स, NDRF, कोस्ट गॉर्ड्स और IMD के डाइरेक्टर जनरल्स, आपदा प्रबंधन पुरस्कारों के सभी विजेता साथी, अन्य सभी महानुभाव, भाइयों एवं बहनों!
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा के होलोग्राम का अनावरण किया
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के होलोग्राम के अनावरण के लिए पूरे देश की तरफ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया
 
राष्ट्रपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज (23 जनवरी, 2022) नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें राष्ट्रपति भवन में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में नेताजी की फ़ोटो के सामने पुष्पांजलि अर्पित की।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में अपने संसदीय क्षेत्र उधमपुर-कठुआ-डोडा में महामारी समेत अन्य मुद्दों की समीक्षा की
समीक्षा बैठक में कठुआ, उधमपुर, डोडा, रियासी, किश्तवाड़ और रामबन जिले के कलेक्टर, एसएसपी, डीडीसी अध्यक्ष शामिल हुए
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
नेताजी ने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी, मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा
 
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय कल राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रंगोली उत्सव 'उमंग' का आयोजन करेगा
देश भर में 50 से अधिक विशेष स्थानों पर भागीदार टीमें रंगोली की सजावट करेंगी
 
प्रधानमंत्री 24 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे
पहली बार, पुरस्कार विजेताओं को ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे
 
भारत दुनिया में ककड़ी और खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा
भारत ने अप्रैल-अक्टूबर 2021 से 114 मिलियन अमरीकी डालर मूल्य के खीरे का निर्यात किया, जबकि 2020-21 में निर्यात 200 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक हुआ
 
‘मन की बात’ 30 जनवरी, 2022 को सुबह 11.30 बजे होगी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 30 जनवरी, 2022 को होने वाली ‘मन की बात’ सुबह 11:30 बजे गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करने के बाद शुरू होगी।
 
प्रधानमंत्री ने श्री बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री ने श्री बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी
 
प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; "सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। प्रत्येक भारतीय को हमारे देश में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है।"
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 161.92 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
बीते चौबीस घंटों में 71 लाख से अधिक टीके लगाए गए स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.18 प्रतिशत पिछले 24 घंटों में 3,33,533 नए मामले सामने आए भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,87,205 है साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 16.87 प्रतिशत है
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 13.32 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं
 
उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के तत्वावधान में एक पंजीकृत सोसायटी एनईसी के अंतर्गत एनईआरसीआरएमएस की आत्मनिर्भरता-पहल की ओर प्रशस्त एक मार्ग-बढ़ईगिरी
चुराचांदपुर जिले के खोचिजंग गांव के निवासी श्री मांगमिनलुन सिंगसिट ने अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काफी कष्ट सहन किए। संसाधनों और बुनियादी सेवाओं तक सीमित पहुंच के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। उनके जीवनसंकट में थे। हालांकि, वह एक बढ़ई होने के कारण सौभाग्यशाली भी थे। उन्होंने मात्र 300/-रूपए (तीन सौ रुपये) प्रतिदिन पर शहर में एक बड़ी बढ़ईगीरी कार्यशाला में काम करना शुरू किया, इस छोटी धनराशि के कारण वह अपने परिवार की बुनियादी जरूरतों का भी ध्यान नहीं रख पा रहे थे।
 
भाजपा से संगीत सोम ने सरधना, कांग्रेस की अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर, सपा-रालोद गठबंधन की मनीषा अहलावत ने कैंट समेत सात सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को रिकार्ड टूट गया। भाजपा से संगीत सोम ने सरधना, कांग्रेस की अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर, सपा-रालोद गठबंधन की मनीषा अहलावत ने कैंट समेत सात सीटों पर कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस तरह कुल 93 प्रत्याशी मेरठ की सात विधानसभा सीटों से नामांकन दाखिल कर मैदान में उतर चुके हैं।
 
थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा 02 लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध अस्लाह , घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूटे गये 28000/- रूपये बरामद
थाना- इकोटेक 03 पुलिस द्वारा दिनांक 22.01.2022 को हिन्डन पुल के पास से अभियुक्त -1. विपिन नागर पुत्र स्व0 भोपाल निवासी मन्दिर वाली गली न0 3 सुत्याना थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर 2- अभि0 अमर सिंह पुत्र सुरेन्द्र बाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती गली न0 1 सुत्याना थाना इकोटेक 3 जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय दो-दो जिन्दा कारतूस व लूट मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलैण्डर न0 यूपी 16 बीएन 8869 व लूटे गये 60,000 रूपये में से 28,000/- रू0 नकद बरामद किये गये है।
 
अनिश्चित माहौल में कर्मचारी नौकरी बदलने की फिराक में
दुनिया बदल रही है, तो काम के तौर तरीके भी बदल रहे हैं। वर्षों से चले आ रहे ढर्रे में बदलाव आ रहा है। वर्क फ्रॉम होम का चलन हो अथवा घर और काम में संतुलन बनाये रखने की समस्या, लोगों को पुराने तरीके से काम करने में उलझन होने लगी है। बेहतर कल की तलाश में, कम अनुभव वाले अपेक्षाकृत नये कर्मचारी इस साल अपने जॉब को बदलने के बारे में अधिक सोच रहे हैं। ऐसा रुझान लिंक्डइन इंडिया के एक ताजा सर्वेक्षण में सामने आया है।
 
चार दिवसीय प्रशिक्षण में आज प्रथम दिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई के निर्देश पर समस्त अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 161.16 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 67 लाख से अधिक (67,49,746) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 161.16 करोड़ (1,61,16,60,078) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,73,78,364 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12.79 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं