हम काम करते हैं, वो आराम करते हैं: कृपा राम शर्मा
नोएडा विधानसभा से बसपा प्रत्याशी कृपा राम शर्मा ने सोमवार को जन संवाद के जरिये भाजपा विधायक पर इशारों इशारों में कटाक्ष किया।
 
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर से अपडेट
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने के लिए जनपद की तीनों विधानसभाओं से 52 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन किया गया था, जिसमें विधानसभा नोएडा के 23, विधानसभा दादरी के 16 तथा विधानसभा जेवर के 13 उम्मीदवार सम्मिलित हैं।
 
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने देशवासियों से बेटियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का आह्वान किया और एक समावेशी व बराबरी वाला समाज बनाने के लिए लैंगिक भेदभाव खत्म करने का संकल्प लेने को कहा
देशभर में आज राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। ऐसे में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने देशवासियों से बेटियों की सराहना करने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। साथ ही लोगों से लैंगिक भेदभाव को खत्म कर एक समावेशी और बराबरी वाला समाज बनाने का संकल्प लेने को कहा।
 
रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि दूर के बिजली संयंत्रों को रेक आपूर्ति के लिए रेलवे के पास रोडमैप मौजूद है
कुछ मीडिया रिपोर्टों में ऐसी चिंता व्यक्त की गई है कि खदानों से दूर स्थित बिजली उत्पादक संयंत्रों को रेक आवंटन में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। इन रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य क्षेत्र (एसईसीआर) की ओर से अपर्याप्त रेक आवंटन के चलते कोयले की कमी होने के कारण महाराष्ट्र में रतनइंडिया पावर लिमिटेड द्वारा संचालित बिजली संयंत्र भी बंद कर दिया गया है। इन भ्रामक मीडिया रिपोर्टों को खारिज करते हुए रेल मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि:
 
डिफेंस एक्सपो 2022 से पहले रक्षा मंत्रालय की ओर से आठ वेबिनारों का आयोजन
रक्षा मंत्रालय 10 से 13 मार्च, 2022 तक गांधीनगर, गुजरात में प्रतिष्ठित द्विवार्षिक रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्‍सपो के 12वें संस्‍करण का आयोजन कर रहा है। यह विशाल अंतर्राष्‍ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी थल, वायु, नौसैनिक, आंतरिक गृह सुरक्षा और इलेक्‍ट्रॉनिक प्रणालियों पर ध्‍यान केंद्रित करेगी। यह आयोजन रक्षा उद्योग की कंपनियों को प्रमुख उद्योगपतियों और कारोबारी निर्णय लेने में समर्थ लक्षित दर्शकों के समक्ष अपनी क्षमताओं, उत्‍पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का विशिष्‍ट अवसर प्रदान करता है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ की नीतिगत पहल के साथ भारत सरकार का मानना है कि भारत में अपने अनेक मित्र देशों के लिए समग्र रक्षा समाधानों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनने का अपार सामर्थ्‍य मौजूद है। डिफेंस एक्‍सपो 2022 का थीम “भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण केंद्र (इंडिया – द इमर्जिंग डिफेंस मैन्‍युफेक्‍चरिंग हब)” है।
 
लोगों को इस पूरे समारोह का विहंगम दृश्य दिखाने के लिए, दो 360 डिग्री कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से एक कैमरा राजपथ पर लगा है और दूसरा इंडिया गेट के शीर्ष पर। दोनों 360 डिग्री कैमरों के दृश्य डीडी नेशनल यूट्यूब चैनल पर दो अलग-अलग स्ट्रीम के माध्यम से लगातार लाइव-स्ट्रीम किए जायेंगे। https://www.youtube.com/watch?v=SWWpb9ZDUII&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=3 परेड करती टुकड़ियों और फ्लाई-पास्ट की हर मिनट की गतिविधि को दर्ज करने के लिए, दूरदर्शन ने 5 जिमी जिब्स, 100एक्स और 86एक्स टैली लेंस के संयोजन, 15 से अधिक वाइड एंगल लेंस, एबैकस लेंस आदि तैनात किए हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और इंडिया गेट के बीच सजे हुए राजपथ के लुभावने दृश्यों को दिखाने के लिए एक कैमरा 120 फीट की ऊंचाई वाले हाइड्रोलिक क्रेन पर रखा गया है। प्रेसिडेंशियल एनक्लोजर और राजपथ पर रिमोट से नियंत्रित होने वाले विशेष पीटीजेड कैमरे लगाए गए हैं। https://www.youtube.com/watch?v=7EsU3zKZ7u4&list=PLUiMfS6qzIMx0yBaj1nzjLevzheuTOcc_&index=2 सभी प्रमुख स्थानों को डार्क फाइबर ऑप्टिकल कनेक्टिविटी, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और बैकपैक कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़कर इस पूरे कवरेज को एकीकृत किया गया है। जमीन से प्रभावी कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, दूरदर्शन ने राजपथ पर एक अस्थायी प्रोडक्शन कंट्रोल रूम बनाया है।
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पूरे देश में इस अवसर को चिह्नित करने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। समारोह के हिस्से के रूप में, संस्कृति मंत्रालय ने 24 जनवरी 2022 को 'उमंग रंगोली उत्सव' का आयोजन किया।
 
गणतंत्र दिवस समारोह का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण
अब जबकि भारत अपनी आजादी के 75वें वर्ष के उत्सव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, दूरदर्शन द्वारा इस वर्ष के गणतंत्र दिवस का प्रसारण न केवल बड़े पैमाने पर होगा, बल्कि अनूठी विशेषताओं से लैस भी होगा। भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय वायु सेना 75 विमानों के विशाल बेड़े के विभिन्न करतबों के सीधे प्रसारण के साथ-साथ फ्लाई -पास्ट के नए पहलुओं को प्रदर्शित करने के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
 
राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरणों की रैंकिंग किसी भी नियामक सुरक्षा उपायों को कमजोर किए बिना निर्णय प्रक्रिया में सक्षम बनाएगी
राज्य पर्यावरण प्रभाव आकलन प्राधिकरण (एसईआईएए) राज्य स्तर पर ईआईए अधिसूचना के कार्यान्वयन के लिए मंत्रालय का बहुत महत्वपूर्ण संगठन है और उसे श्रेणी बी के तहत सभी प्रस्तावों के लिए पर्यावरण संबंधी मंजूरी(ईसी) पर विचार करने तथा प्रावधान तैयार करने की शक्तियां दी गई हैं।
 
पशुपालन से जीवनयापन-एनईआरसीआरएमएस की एक पहल, जो डीओएनईआर मंत्रालय-एनईसी के तहत एक सोसायटी है
एक अकेली मां और घर की एक मात्र कमाई करने वाली न्गोयुमयुमयांग को अपने परिवार को संभालने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। वह अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले के लाजू गांव में रहती हैं और ओलो समुदाय की हैं।
 
एनटीपीसी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई
देश स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है। उत्सव की इस श्रृंखला में एनटीपीसी दादरी ने 23 जनवरी, 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उत्सव के साथ गणतंत्र दिवस पर सप्ताह भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत की।
 
एनएचपीसी द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ), हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ रुपये का योगदान
श्री ए. के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी ने दिनांक 23.01.22 को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में एनएचपीसी के योगदान के रूप में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को एक करोड़ रुपये की पेमेंट इंटीमेशन ऐड्वाइस सौंपी। इस निधि का उपयोग तब किया जाता है जब प्राकृतिक आपदा या त्रासदी राज्य पर आती है और इस निधि के तहत प्रभावित निवासियों के दुख और नुकसान को कम करने के उद्देश्य से तत्काल राहत प्रदान की जाती है। इसका उपयोग प्रतिकूल परिस्थितियों में मानवीय उद्देश्यों के लिए भी किया जाता है।
 
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने देश में उपलब्धियां हासिल करने और स्टार्टअप शुरू करने वाली उन लड़कियों के साथ बातचीत की जिन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है
केन्द्रीय मंत्री ने उपलब्धियां हासिल करने वाली लड़कियों से आग्रह किया कि वे लाभप्रद आजीविका और नए व्यावसायिक अवसरों से लैस टिकाऊ स्टार्टअप शुरू करें डॉ. जितेंद्र सिंह ने उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं को सभी प्रकार का सरकारी समर्थन एवं सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया और कहा कि लड़कियों के सशक्तिकरण से हमारा आने वाला कल बेहतर होगा
 
राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘बेटी बचाओ’ विषय पर वेबिनार आयोजित किया
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने बालिकाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण सहित बालिकाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘ बेटी बचाओ’ विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया। इस दौरान हुई चर्चा का उद्देश्य बालिकाओं के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव लाकर बालिकाओं के प्रति एक नए दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और उनके साथ होने वाले भेदभाव को कम करने के लिए जागरूकता उत्‍पन्‍न करना था।
 
खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में 606.19 लाख मीट्रिक टन धान की (23.01.2022 तक) खरीद हुई
जाब में अब तक सबसे अधिक 1,86,85,532 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है
 
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पर विजन डॉक्यूमेंट का दूसरा खंड जारी किया
विजन डॉक्यूमेंट का खंड 2 में, भारत को 2026 तक 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण पावरहाउस के रूप में स्थापित करने के लिए विस्तृत लक्ष्य और रोडमैप दिया गया है, जो फिलहाल 75 बिलियन अमरीकी डॉलर है
 
उत्तर प्रदेश चला बदलाव की ओर - नवाब मलिक
जहांगीराबाद 2022 के चुनाव को लेकर विधानसभा क्षेत्र के गांव करेथा में गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में दोनों ही प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में बदलाव साफ तौर पर नजर आ रहा है। क्षेत्र के गांव करैथा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें महाराष्ट्र सरकार के केंद्रीय मंत्री नवाब मलिक ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सिर्फ दोगली राजनीति की है जनता के साथ अन्याय व महंगाई लगातार बरकरार बनी हुई है जिसकी तृप्ता में देश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है
 
एमएमएच कालेज में मनाया गया पराक्रम दिवस
एमएमएच कालेज गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से मनाया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपमा गौड़ ने सभी को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं और मीटिंग का संचालन किया।
 
क्या राज्यपाल से मिलना गुनाह है? -- आदिवासी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर पूछा माकपा ने
रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यपाल से मिलने आ रहे मूलवासी बचाओ मंच से जुड़े आदिवासी कार्यकर्ताओं को कोंडागांव में हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है।
 
नेताजी सुभाष जयंती पर राष्ट्रीय कवि गोष्ठी सम्पन्न
आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर "राष्ट्रीय कवि गोष्ठी" का ऑनलाइन आयोजन किया गया। वीर रस के कवियों ने समा बांध दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने की व कुशल संचालन नरेन्द्र आहुजा विवेक ने किया । यह कोरोना काल में 342 वां वेबिनार था।
 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर महिलाओं को स्वेटर का वितरण
नोएडा :- महर्षि आश्रम कॉलोनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र चौहान जी द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को नेताजी के जीवन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम अधिवक्ता योगिता शर्मा जी एवं उपाध्यक्ष संदीप पाठक ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्वेटर पाकर बच्चों एवं महिलाओं के चेहरे खिल गए।