विकसित देश जलवायु, वित्त और प्रौद्योगिकी समर्थन की वर्तमान गति और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक आकांक्षा से मेल नहीं खा रहे, जिसे बढ़ाने के लिए वित्त और प्रौद्योगिकियों सहित कार्यान्वयन में सहायता की जाए: श्री भूपेंद्र यादव
COP26 के बाद त्वरित कार्रवाइयों और प्रतिबद्धताओं पर जोर देते हुए विशेष रूप से विकासशील देशों का समर्थन करने के लिए जलवायु वित्त और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्रों में सहयोग मिले: श्री भूपेंद्र यादव
 
प्रधानमंत्री 28 जनवरी को करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी, 2022 को दोपहर लगभग 12 बजे दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) पीएम रैली को संबोधित करेंगे।
 
एडसिल ने वर्ष 2020-2021 के लिए 11.5 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम मिनी रत्न श्रेणी-I - एडसिल (इंडिया) लिमिटेड ने वर्ष 2020-21 के लिए 11.5 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया।
 
1 फरवरी 2022 को केंद्रीय बजट 2022-23 पेपरलेस रूप में पेश किया जाएगा
केंद्रीय बजट बनाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में हलवा समारोह के बजाय कोर स्टाफ को उनके कार्यस्थलों पर 'लॉक-इन' से गुजरने के कारण मिठाई प्रदान की गई, महामारी और स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण ऐसा किया गया
 
अमित शाह ने 250 से ज्यादा जाट नेताओं से मुलाकात कर सूबे की राजनीति का पारा चढ़ा दिया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मिजाज बदलने के लिए भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने कमान संभाल ली है। देश के सबसे बड़े सूबे की सबसे बड़ी जंग को जीतने के लिए भाजपा के सबसे बड़े चाणक्य ने जाटलैंड में घेराबंदी शुरू कर दी है। जाटों को अपने पाले में लाने के लिए दिल्ली में 250 से ज्यादा जाट नेताओं से अमित शाह ने मुलाकात भी की। इस मुलाकात के जरिये भाजपा ने जाटलैंड में बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। इसके अलावा उन्होंने जाट नेता जयंत चौधरी को भी बीजेपी के साथ आने का खुला ऑफर दे दिया है। लेकिन इस ऑफर पर जयंत ने फौरन पलटवार किया और साफ कर दिया कि न्यौता मुझे नहीं बल्कि उन 700 से ज्यादा किसान परिवार को दें जिनके घर आपने उजार दिए।
 
डीडीएमए की बैठक में लिया गया निर्णय,दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू खत्म
डीडीएमए की बैठक में लिया गया निर्णय,दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू खत्म -- दिल्ली से ऑड इवन व वीकेंड कर्फ्यू हटाया गया। -- स्कूलो को लेकर अगली बैठक में होगा फैंसला -- शादी में 200 लोग या हॉल की केपेसिटी पर 50%की इज़्ज़ाज़त --रेस्टोरेन्ट और बार भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
 
दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर
दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में लगाए गए प्रतिबंधों को ढील देने की घोषणा की गई है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा लिया गया है।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 163.84 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
प्रधानमंत्री ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए दुनिया के नेताओं को धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाओं के लिए दुनियाभर के नेताओं को धन्यवाद दिया है।
 
पश्चिमी नौसेना कमान ने संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘पश्चिम लहर (एक्सपीएल-2022)’ का आयोजन किया
भारतीय नौसेना द्वारा पश्चिमी तट पर आयोजित एक संयुक्त समुद्री अभ्यास ‘पश्चिम लहर (एक्सपीएल-2022)’ 25 जनवरी, 2022 को संपन्न हुआ।
 
सचिव (पी और पीडब्ल्यू) ने विभिन्न संघों के 52 प्रतिभागियों से एक बड़े समूह के रूप में मिलने और उनसे रचनात्मक बातचीत करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने 25 दिसंबर, 2021 को सीसीएस पेंशन नियम 2021 जारी करने और हाल ही में चेहरा प्रमाणीकरण के जरिए डीएलसी बनाने की शुरुआत को देखते हुए इस चर्चा की गहनता और उठाए गए विभिन्न प्रश्नों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पेंशनभोगियों के बीच जिज्ञासा को काफी हद तक समझा जा सकता है और इस तरह की बातचीत संपर्क में रहने के उद्देश्य से जारी रहेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर संघ इसमें हिस्सा शामिल हो सकें। इसके अलावा सचिव ने हर एक संघ से अपने सदस्यों के साथ नियमित रूप से बातचीत करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य विभाग और पेंशनभोगी के संघों के बीच विशेष रूप से आपसी संवाद को बढ़ाना था, जिससे वे हर एक को व्यक्तिगत रूप से जान सकें और संघ इसके लिए आश्वस्त हो सके कि सचिव उनकी चिंताओं को समझने और सुनने के लिए मौजूद हैं। सचिव ने आगे बताया कि चूंकि पेंशन विभाग एक बहुत ही विधि-सम्मत व नीति आधारित विभाग है, इसे देखते हुए यह समझना महत्वपूर्ण है कि सुधार कहां जरूरी है और पेंशनभोगियों को अधिक से अधिक लाभ सुनिश्चित करने के लिए कानून में निरंतर अद्यतन व संशोधन की आवश्यकता हो सकती है और यही इस पूरे अभ्यास का उद्देश्य होगा। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि हर एक संघ में सदस्यों की संख्या 300 से अधिक है और वे अपने सदस्यों के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना सुश्री मिलिना साल्विनी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
 
नए अधिसूचित सीसीएस (पेंशन) नियम, 2021 पर जागरूक करने और चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने के संबंध में एक वेबीनार का आयोजन किया गया
पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (पी और पीडब्ल्यू) के सचिव श्री वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में सभी पेंशनभोगियों के संघों के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नए अधिसूचित सीसीएस (पेंशन) नियम, 2021 और चेहरा प्रमाणीकरण तकनीक का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (डीएलसी) बनाने के बारे में जागरूक करना था। इस बैठक में देश के सभी हिस्सों से केंद्र सरकार के पेंशनभोगी संघों ने हिस्सा लिया। सीसीएस पेंशन नियम 2021 और चेहरा प्रमाणीकरण के जरिए डीएलसी बनाने को लेकर दी गई हर एक प्रस्तुति के बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया।
 
भारत और फ्रांस के बीच विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर एवं इंस्टीट्यूट पाश्चर ने मानव स्वास्थ्य में प्रगति की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
भारत और फ्रांस के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और इंस्टीट्यूट पाश्चर के बीच स्वास्थ्य अनुसंधान में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर कल 25 जनवरी 2022 को हस्ताक्षर किए गए। अब सीएसआईआर और इंस्टिट्यूट पाश्चर नए उभरते तथा फिर से उभरने वाले संक्रामक रोगों और वंशानुगत विकारों पर संयुक्त रूप से शोध और ध्यान केंद्रित करेंगे तथा न केवल भारत और फ्रांस के लोगों के लिए बल्कि समग्र वैश्विक कल्याण के लिए प्रभावी तथा किफायती स्वास्थ्य देखभाल समाधान प्रदान करने में सक्षम होंगे। यह समझौता ज्ञापन सीएसआईआर एवं इंस्टीट्यूट पाश्चर और इसके अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के वैज्ञानिकों तथा संस्थानों/प्रयोगशालाओं के बीच मानव स्वास्थ्य के उन्नत और उभरते क्षेत्रों में संभावित वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग तथा नेटवर्किंग विकसित करने का प्रावधान करता है।
 
अंडमान और निकोबार कमान ने गणतंत्र दिवस मनाया
73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आज 26 जनवरी 2022 को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर के नेताजी स्टेडियम में औपचारिक परेड का आयोजन किया गया। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डी.के. जोशी (सेवानिवृत्त) ने मुख्य अतिथि के तौर पर परेड का निरीक्षण किया। भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप आर ने परेड का नेतृत्व किया। सेना, नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल तथा अंडमान और निकोबार पुलिस के दलों ने परेड में हिस्सा लिया।
 
पूर्वी नौसेना कमान में गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की गई
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2022 को आईएनएस सरकार के पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) परेड ग्राउंड में समारोहपूर्वक एक परेड आयोजित की गई। ईएनसी के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, ने सलामी ली और 50 सैनिकों के दल का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने सभी जहाजों, पनडुब्बियों और प्रतिष्ठानों से लिए गए नौसैनिक कार्मिकों की प्लाटून की समीक्षा की। ईएनसी के एनएम चीफ वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन, एवीएसएम, परेड के संचालन अधिकारी थे, जिसमें विशाखापत्तनम के सभी जहाजों, पनडुब्बियों और प्रतिष्ठानों के सभी फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग ऑफिसर शामिल थे। समारोह के दौरान कोविड से संबंधित सभी मानदंडों और प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
 
पूर्वी नौसेना कमान में गणतंत्र दिवस परेड आयोजित की गई
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2022 को आईएनएस सरकार के पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) परेड ग्राउंड में समारोहपूर्वक एक परेड आयोजित की गई। ईएनसी के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, ने सलामी ली और 50 सैनिकों के दल का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने सभी जहाजों, पनडुब्बियों और प्रतिष्ठानों से लिए गए नौसैनिक कार्मि
 
कोयला मंत्रालय ने सीपीएसई के जरिए पूंजीगत व्यय में 28.33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की
कोयला मंत्रालय ने अपने सीपीएसई के माध्यम से दिसंबर, 2021 को समाप्त अवधि के लिए पूंजीगत व्यय उपलब्धि में सालाना आधार पर 28.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष दिसंबर, 2020 तक की अवधि के लिए 9822.28 करोड़ रुपये की तुलना में कोयला मंत्रालय सीपीएसई ने 12605.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय दर्ज किया है जिससे कोविड प्रभावित अर्थव्यवस्था को एक बड़ा प्रोत्साहन मिला। यह पूंजीगत व्यय उपलब्धि भी कोयला मंत्रालय के वार्षिक लक्ष्य का 75 प्रतिशत है।
 
रेलवे ने एनटीपीसी सीबीटी-1 परिणाम को लेकर उम्मीदवारों की चिंताओं पर विचार करने के लिए उच्च अधिकार समिति का गठन किया
रेलवे भर्तीबोर्ड (आरआरबी) द्वारा 14-15 जनवरी 2022 को जारी गैरतकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की केंद्रीकृत रोजगार अधिसूचना सीईएन 01/2019 के प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के परिणामों के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई चिंताओं और शंकाओं पर गौर करने के लिए एक उच्च अधिकार समिति का गठन किया गया है।
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 163.58 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 59 लाख से अधिक (59,50,731) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 163.58 करोड़ (1,63,58,44,536) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,78,01,420 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः“आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!”