30वें राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
30वें राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ
 
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम की थीम 'शी द चेंज मेकर' का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना है। इसमें राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला एवं बाल विकास विभाग, विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षण संकाय और विद्यार्थी, स्वयंसेवी संगठन, महिला उद्यमी और व्यावसायिक संगठन शामिल हुए। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई और श्रीमती दर्शना जरदोश, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा भी मौजूद थीं।
 
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए भारत सरकार के दिसंबर 2021 तक के खातों की मासिक समीक्षा
भारत की केन्द्र सरकार के दिसंबर, 2021 तक के मासिक खाते को समेकित किया गया है और इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इस रिपोर्ट की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:-
 
चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में 48 अरब डॉलर का विदेशी निवेश भारत की विकास गाथा में वैश्विक समुदाय के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है- श्री राम नाथ कोविंद
राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में 48 अरब डॉलर का विदेशी निवेश भारत की विकास गाथा में वैश्विक समुदाय के बढ़ते भरोसे का प्रमाण है। वह बजट सत्र के पहले दिन संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे थे।
 
भारतीय तटरक्षक बल अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगा
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) 01 फरवरी, 2022 को अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगा। 1978 में केवल 7 जमीनी प्लेटफार्मों के साथ एक साधारण शुरुआत से आज आईसीजी 158 जहाजों और 70 विमानों के साथ एक अजेय सेना बन चुका है और 2025 तक 200 जमीनी प्लेटफार्मों और 80 विमानों के लक्षित बल प्राप्त करने की संभावना है। दुनिया में चौथे सबसे बड़े तटरक्षक बल के रूप में भारतीय तटरक्षक बल ने भारतीय तट को सुरक्षित करने और भारत के समुद्री क्षेत्रों में नियमों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध 47,866 छापों में 4,474 मुकदमे दर्ज
श्री संजय आर0 भूसरेड्डी] अपर मुख्य सचिव] आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा सामान्‍य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण] बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रदेश स्‍तर पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी] पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा तस्करी की रोकथाम के लिये चेकपोस्टों व राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर निरन्तर चेकिंग कार्य किया जा रहा है।
 
शिक्षा के मुद्दे पर सवाल पूछने से कन्नी काट कर निकले भाजपा की शहर सीट के विधायक प्रत्याशी
आज दिनांक 30 जनवरी 2022 ,को सुबह , शहर से भारतीय जनता पार्टी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री, एवम बीजेपी के विधायक प्रत्याशी श्री अतुल गर्ग जी का विजय नगर सेक्टर-9 एवं शिवपुरी गली नंबर 1 एवं 5 में घर घर प्रचार एवं नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम था अभियान के दौरान दो सभाओ में मंत्री जी से वहा के अभिभावको ने, प्राइवेट स्कूल की मनमानी एवम शिक्षा के बाजारीकरण पर अपने कार्यकाल में चुप्पी पर सवाल पूछे , विजय नगर के अभिभावको का आरोप था
 
मुख्य सचिव ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने गांधी जी के चित्र पर पुष्पचक्र अर्पित किया तथा पुष्पांजलि दी तथा गांधी जी के प्रिय भजनो को सुना। इसके बाद उन्होंने गोमती नदी के किनारे जाकर दीपदान भी किया। भारतखण्डे संगीत नाट्य अकादमी के कलाकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया।
 
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर मैं आज 3:00 से 6:00 होगा कीर्तन
सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 62 में प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी सत्संग कीर्तन भजन आदि का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर पीठाधीश्वर श्री धीरज जी महाराज ने बताया कि Corona के नियमों का पालन करते हुए भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाएगा भक्त को खांसी जुकाम या बुखार है वह घर रह कर ही ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सकता है
 
मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजली का बिल पर सरचार्ज आधा करना रहा चुनावी जुमला
नोएडा* :भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने नोएडा में बिजली विभाग के मुख्य अभियन्ता विरेंदर नाथ सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
 
आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के खर्चों का व्यय रजिस्टर में मानकों के अनुरूप अंकन
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान जनपद गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों का चुनावी खर्च आयोग की मंशा के अनुरूप निर्धारित व्यय रजिस्टर में दर्ज कराया जा सके इस उद्देश्य से आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम बुद्ध वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय टीमों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई।
 
उपजा मेरठ ने पत्रकार सुधीर सैनी की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन
मेरठ। सहारनपुर में शाह टाइम्स समाचार पत्र के पत्रकार की हुई निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मेरठ इकाई के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में (उपजा) इकाई के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं मृतक परिवार के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी मांग की गई। साथ ही पत्रकार के हत्यारों पर रासुका लगाकर देशद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की।
 
एसटीएफ उ0प्र0 को मिली बड़ी सफलता- 50,000 रू का इनामी मुतभेड़ में ढेर
ज़िला अम्बेडकर नगर आज दिनांक 29.01.2022 को प्रातः लगभग 06 बजे के लगभग जनपद गोण्डा के परसपुर थानाक्षेत्र डेहरास अंतर्गत परसपुर-नवाबगनज मार्ग पर हुयी मुठभेड़ में घायल हुआ, जिसे अस्पताल पहुचने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया।
 
देश को एक सूत्र में बांधने का काम महात्मा गांधी ने किया
मानव जागरूकता विकास समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के मौक़े पर “लौट के आजा बापू” शीर्षक के तहत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विवेकानंद योगाश्रम ख़ुरेजी में किया गया। डॉक्टर आचार्य विक्रमादित्य की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉक्टर मुश्ताक़ अंसारी, प्रवक्ता मोहम्मद इलियास सैफी, कांग्रेस नेता जुगल किशोर,विजय गिलोत्रा, शिक्षाविद राजरानी शर्मा, समिति के महासचिव हरीश गोला एडवोकेट, डोलफिन फुटवियर के एम.डी.सैयद फरहत अली, नौशाद बेगम, नदीम अहमद आदि ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
 
चंद्रपुर सुपर थर्मल पावर स्टेशन को कोयले की आपूर्ति के संबंध में स्पष्टीकरण वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा
कोयले की कमी के बारे में एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार के चंद्रपुर, महाराष्ट्र और कोलकाता संस्करणों में प्रकाशित एक समाचार के संदर्भ में, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) ने स्थिति को निम्नानुसार स्पष्ट किया है: -
 
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर मिट्टी के कुल्हड़ों से बने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के भित्ति चित्र का अनावरण किया
लाल रंग की ग्लेज्ड मिट्टी के कुल्हड़ों से दीवार पर बना 100 वर्ग मीटर भित्ति चित्र भारत में अपनी तरह का केवल दूसरा और गुजरात में पहला है
 
भारत से खाने के लिए तैयार (रेडी टू ईट) उत्पादों का निर्यात 2020-21 (अप्रैल-अक्टूबर) की तुलना में 2021-22 (अप्रैल-अक्टूबर) में 24% बढ़कर 394 मिलियन डॉलर हुआ
भारत के पूर्ण रूप से तैयार खाद्य उत्पादों का निर्यात यानी कि; रेडी टू ईट (आरटीई), रेडी टू कुक (आरटीसी) और रेडी टू सर्व (आरटीएस) 2020-21 में 2 अरब डॉलर से अधिक था 2020-21 के आंकड़ों के अनुसार रेडी टू ईट निर्यात के लिए प्रमुख गंतव्य देश अमरीका (18.73%), संयुक्त अरब अमीरात (8.64%), नेपाल (5%), कनाडा (4.77%), श्रीलंका (4.47%), ऑस्ट्रेलिया (4.2%) सूडान (2.95%), ब्रिटेन (2.88%), नाइजीरिया (2.38%) और सिंगापुर (2.01%) हैं
 
प्रधानमंत्री 31 जनवरी को 30वें एनसीडब्ल्यू स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 जनवरी, 2022 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का विषय, ‘महिलाएं, जो बदलाव लातीं हैं’ ('शी द चेंज मेकर') है, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव मनाना है।
 
प्रधानमंत्री ने 75 प्रतिशत वयस्कों के पूर्ण टीकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 75 प्रतिशत वयस्कों के पूर्ण टीकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त की है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा;
 
प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। आज शहीद दिवस पर, प्रधानमंत्री ने उन सभी महान लोगों को भी श्रद्धांजलि दी है,जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की।