नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आवासीय उपभोक्ताओं के लिए छत पर सौर प्लांट लगाने की सरल प्रक्रिया जारी की
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने छतों पर सौर प्लांीट स्थापना कार्यक्रम (रूफटॉप सोलर प्रोग्राम) के अंतर्गत आवासीय उपभोक्ताओं के लिए स्वयं या अपनी पसंद के किसी भी विक्रेता के माध्यम से छत पर सौर प्लांरट लगाने की सरल प्रक्रिया जारी की है।
 
सुल्तानपुर नेशनल पार्क में वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया गया
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस 2022 पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आर्द्रभूमि के क्षरण तथा नुकसान को रोकने एवं पुनः आर्द्रभूमि बनाने में समुदायों और नागरिकों को शामिल करते हुए सकारात्मक कार्रवाई कर रही है।
 
भारतीय इस्पात उद्योग ने आधुनिकीकरण और विस्तार परियोजनाओं में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रौद्योगिकियों को अपनाने के साथ अपनी ऊर्जा खपत और कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम किया है
पिछले कुछ वर्षों में भारतीय इस्पात उद्योग ने आधुनिकीकरण और विस्तार परियोजनाओं में उपलब्ध सर्वोत्तम प्रौद्योगिकियों को व्यापक रूप से अपनाने के साथ अपनी ऊर्जा खपत और कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक कम कर दिया है। भारतीय इस्पात उद्योग की औसत कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्सर्जन 2005 में लगभग 3.1 टन/टन कच्चे स्टील (टी/टीसीएस) से घटकर 2020 तक लगभग 2.6 टी/टीसीएस हो गई है।
 
पांचवीं स्कॉर्पीन पनडुब्बी 'वगीर' की पहली समुद्री यात्रा
भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी में प्रोजेक्ट 75, यार्ड 11879 की पांचवीं पनडुब्बी ने पहली फरवरी, 2022 को अपनी समुद्री परीक्षण यात्रा शुरू की। पनडुब्बी को नवंबर 2020 में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से लॉन्च किया गया था। कमीशनिंग के बाद इस पनडुब्बी का नाम वगीर रखा जाएगा।
 
व्यापार सेवानिवृत्ति पर सूचना कार्यालय कर्मी को दी गयी भावभीनी विदाई
आज जिला सूचना कार्यालय मेरठ में श्रीमती रामी देवी मददगार की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर उनकी सेवानिवृत्ति पर जिला सूचना कार्यालय मेरठ के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गयी व उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की गयी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, उर्दू अनुवादक सह प्रधान सहायक इरफान अली, कम्प्यूटर आपरेटर नितिन भटनागर, संजय शर्मा, संदीप कुमार, राकेश कुमार, दिनेश आदि उपस्थित रहे।
 
नए बजट में क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल और डिजिटल संपत्तियों की बिक्री या ट्रांसफर से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव है।
नए बजट में क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल और डिजिटल संपत्तियों की बिक्री या ट्रांसफर से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव है। भारत में अभी लगभग 1.5 करोड़ निवेशकों के साथ करीब 45,000 करोड़ रुपये कीमत की क्रिप्टो संपत्ति होने का अनुमान है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी को कानूनी जामा पहनाने की कवायद फिलहाल रुकी हुई है। क्रिप्टोकरेंसी बिल संसद में पेश करने से पहले सरकार शायद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अपनी डिजिटल करेंसी लांच होने का इंतजार कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में यह घोषणा भी कर दी कि 2020-23 के वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक अपना डिजिटल रुपया लांच कर देगा। डिजिटल रुपया ब्लॉकचेन टैक्नोलॉजी पर आधारित होगा। ब्लॉकचेन एक लेन-देन का डेटाबेस होता है जिसे कंप्यूटर नेटवर्क पर साझा किया जाता है
 
11 फरवरी को होगा विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन-जिलाधिकारी
रिटर्निंग आफिसर 34-मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र/जिला अधिकारी मेरठ के0 बालाजी ने सर्व साधारण को सूचित करते हुये बताया कि उ0प्र0 विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 फरवरी 2022 को कर दिया गया है।
 
बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार श्री कृपाराम शर्मा जी ने डोर टू डोर जाकर विकासवादी विचारधारा की बसपा सरकार को वोट के लिए अपील किया।
री कृपाराम शर्मा जी ने कहा आज नोएडा की जनता एक बात पूछ रही है की नोएडा में बिल्डर्स द्वारा आम आदमी के साथ हुए अन्याय के लिये आखिर कौन जिम्मेदार हैं?
 
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 167.29 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
पिछले 24 घंटों में 57 लाख से अधिक (57,42,659) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 167.29 करोड़ (1,67,29,42,707) से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,83,99,537 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
 
राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता
केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
 
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 167.29 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
 
न्यूइंडिया@100 की आकांक्षाओं और आशाओं को पूरा करने का ब्लू-प्रिंट है बजटः श्री अनुराग ठाकुर
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के लिये 2022-23 के बजट में 3062.60 करोड़ रुपये का प्रावधान; यह बजट आबंटन, 2021-22 के बजट अनुमान की तुलना में 11.08 प्रतिशत अधिक है
 
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने बजट घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में निवेश के लिए मल्टी-मोडल इन्फ्रा और निवेश के नए अवसरों पर जोर, भारत को उभरती वैश्विक अर्थव्यवस्था के केंद्र में रखेगा
"मिशन पोषण 2.0 पोषण सेवा वितरण को पारदर्शी बनाने के साथ लास्ट माइल रीयल-टाइम ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करेगा और पोषण मानदंडों को मजबूत करेगा जिससे कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत किया जा सकेगा"
 
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2022 के बजट को समावेशी, भविष्योन्मुखी और आकांक्षाओं भरा बताया
केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय बजट-2022 की सराहना करते हुए इसे समावेशी, भविष्योन्मुखी और आकांक्षाओं भरा बताया है जिसने अगले 25 वर्षों के अमृत काल की नींव रखी है। शिक्षा मंत्री ने वित्त वर्ष 2022-23 में शिक्षा मंत्रालय को 104277.72 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड बजटीय आवंटन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बजटीय आवंटन में 11.86% की वृद्धि देखने को मिली है जो कि वित्त वर्ष 2021-22 से 11053.41 करोड़ रुपये ज्यादा है।
 
केंद्रीय बजट से देश में पर्यटन क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा
आज घोषित किए गए केंद्रीय बजट 2022-23 में कोविड-19 महामारी की तीन लहरों से उबरने वाली अर्थव्यवस्था के लिए पूंजीगत व्यय को 35 प्रतिशत तक बढ़ाने और ईंधन वृद्धि की सरकार की योजनाओं को प्रस्तुत किया गया। पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने बड़े बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क कनेक्टिविटी और सीमा संपर्क पर निरंतर ध्यान देने के लिए प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया, ये क्षेत्र भारत में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
 
बजट 2022 हमारी ऊर्जा परिवर्तन यात्रा को मजबूत करने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए नए भारत में अभिनव और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है: ऊर्जा मंत्री
सरकार का उद्देश्य अमृत काल के दौरान ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ठोस कदम लेने के दृष्टिकोण को प्राप्त करना है। आज संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए, केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अमृत काल के दौरान ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन पर ठोस कदम उठाने को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण पर जोर दिया और इसे आगे बढ़ने के लिए देश की महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक के रूप में रखा।
 
प्रधानमंत्री ने बहरीन साम्राज्य के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री महामहिम शाही प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बहरीन साम्राज्य के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री महामहिम शाही प्रिंस सलमान बिन हमद अल खलीफा के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। महामहिम शाही प्रिंस सलमान ने भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर बधाई दी।
 
आयुष विस्तार के लिए 3050 करोड़ः किफायती सेवाओं के लिए 800 करोड़
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट में आयुष मंत्रालय में शोध को बढ़ावा देने, किफायती आयुष सेवाओं का विस्तार करने, राज्यों के साथ मिलकर आयुष को बल देने तथा पूर्वोत्तर क्षेत्रों में आयुष के विकास पर खास जोर देने के लिए आयुष मंत्रालय को 3050 करोड़ का बजट आवंटित किया है। पिछले वित्तीय वर्ष के लिए यह करीब 2660 करोड़ था। उल्लेखनीय है कि पिछले सात वर्षों में आयुष के बजट में करीब चार गुना बढ़त हुई है।
 
अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन चीफ ने भारतीय तटरक्षक बल के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर तटरक्षक टुकड़ी (कंपोनेंट) को बधाई दी
अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन चीफ (सीआईएनसीएएन) ने 01 फरवरी, 2022 को भारतीय तटरक्षक बल के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर तटरक्षक टुकड़ी को बधाई दी। 1978 में केवल 7 जमीनी प्लेटफार्मों के साथ एक मामूली शुरुआत से तटरक्षक बल कई जहाजों व बड़ी संख्या में विमानों के साथ अपनी श्रेणी में एक अजेय बल के रूप में विकसित हो चुकी है।
 
अमृतकाल का यह बजट समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट: अनुराग ठाकुर
1 फरवरी 2022, : केंद्रीय सूचना प्रसारण व खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2022-23 को समावेशी, सर्वस्पर्शी व जन-जन का बजट बताते हुए इस जनहितकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का आभार प्रकट किया है।